ये Monochrome Outfit Ideas आपके लुक में लगा देंगे चार चांद, कलर कॉम्बो होते हैं बेहद ट्रेंडी

Monochrome Outfit Ideas: आप मोनोक्रोम आउटफिट को स्टाइल करना चाहते हैं तो आप व्हाइट व ब्लैक कलर को प्राथमिकता दे सकते हैं. हम यहां आपको अन्य मोनोक्रोम आउटफिट स्टाइल कपड़ों के बारे में बता रहे हैं.

author-image
Santosh Mishra
एडिट
New Update
Monochrome Outfit Ideas

Monochrome Outfit Ideas Photograph: (myntra.com)

Monochrome Outfit Ideas: क्या आप भी अपने लिए आउटफिट सेलेक्ट करने में हमेशा कनफ्यूज रहते हैं, तो हम यहां आपके लिए एक खास टिप्स लेकर आए हैं. इसकी मदद से आपका आउटफिट सबसे अलग होने वाला हैं. इस खास टिप्स को मोनोक्रोम आउटफिट कहते हैं. यह स्टाइलिंग पिछले काफी समय से चलन में है. इस स्टाइलिंग में आपको कलर ब्लॉकिंग या कलर व्हील को ध्यान में रखते हुए अपने लिए सही कलर के कपड़े चुनने में मदद मिलती हैं. मोनोक्रोम आउटफिट स्टाइल आपके Fashion लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं. चूंकि इसमें आपको डिफरेंअ कलर्स सलेक्ट को लेकर बहुत अधिक परेशान नहीं होना पड़ता है और इसे स्टाइलिंग का सेफ ऑप्शन माना जाता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: इन Classic Suit Style For Men से दें खुद को नया लुक, पर्सनालिटी दिखेगी प्रोफेशनल

Monochrome Outfit Ideas में क्या है खास? 

मोनोक्रोम आउटफिट में जिस बात का सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है वह होता है कपड़े का कलर. इसमें आपको किसी भी कलर शेड को सलेक्ट करते समय अपनी स्किन टोन व ओकेजन का भी खास ख्याल रखना पड़ता हैं. अगर आप ऑफिस में मोनोक्रोम आउटफिट को स्टाइल करना चाहते है तो आप व्हाइट व ब्लैक कलर को प्राथमिकता दे सकते हैं. मोनोक्रोम आउटफिट कैरी करते समय आपको कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना होता हैं. अगर इसकी स्टाइलिंग के दौरान आपसे गड़बड़ी हो जाती है तो आपका लुक एकदम डल व बोरिंग नजर आता है. मोनोक्रोम आउटफिट की स्टाइलिंग के दौरान आपको कलर्स सलेक्शन से लेकर प्रिंट्स व पैटर्न आदि पर भी उतना ही ध्यान देना होता है. हम आपको मोनोक्रोम आउटफिट वाले कुछ कपड़ो के बारे में बता रहे हैं, इनको आप मैच कर सकते हैं. 

1. स्लिम फिट ट्राउजर

ब्लैकबेरी ब्रांड का यह ट्राउजर स्लिम फिट साइज में आ रही हैं. पुरुषों के लिए आने वाला यह Monochromatic Clothing ट्राउजर खाकी कलर में आ रहा हैं. फ्लैट-फ्रंट के साथ आने वाला यह पैंट बिना प्लीट्स डिज़ाइन के साथ आ रहा हैं. इसमें आपको 4 जेबें मिल रही हैं.

Blackberrys Men Slim Fit Trousers

इस पैंट को बनाने में 73% पॉलिएस्टर, 25% रेयान और 2% इलास्टेन फैब्रिक की मदद से बनाया गया हैं. इसके साथ आप बेज शर्ट या जैकेट के हल्के शेड का चयन कर सकते हैं. इसके साथ बेल्ट और एक स्टाइलिश घड़ी पहनकर आप मोनोक्रोमैटिक आउटफिट स्टाइलिंग को पूरा कर सकते हैं. Blackberrys Men Slim Fit Trousers Price: Rs 1724

2. कॉटन स्ट्रेचेबल जींस

कैंटाबिल का यह पुरुषों के लिए आने वाला मिड-राइज़ डार्क शेड लाइट फेड क्लीन लुक कॉटन स्ट्रेचेबल जींस हैं. इस Monochrome Outfits Men के साथ आप कोई भी लाइट शेड का शर्ट पेयर करते हुए मोनोक्रोमैटिक आउटफिट स्टाइलिंग को पूरा कर सकते हैं.

Cantabil Men Mid-Rise Dark Shade Light Fade Clean Look Cotton Stretchable Jeans

नियमित फिट वाली इस जींस में आपको 5 जेबें मिल रही हैं. इस स्ट्रेचेबल जींस को आप यहां से रेगुलर फिट साइज के साथ अन्य साइज विकल्प का चयन कर सकते हैं. इस पैंट को 100% कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया हैं. Cantabil Men Mid-Rise Dark Shade Light Fade Clean Look Cotton Stretchable Jeans Price: Rs 1619

3. रेगुलर फिट चैम्ब्रे कैज़ुअल शर्ट

लाइफस्टाइल कंपनी की यह पुरुषों के लिए आने वाली चैम्ब्रे कैज़ुअल शर्ट सॉलिड पैटर्न में आ रही हैं. हल्के नीले कलर में आने वाली इस Monochromatic Clothing शर्ट को आप किसी भी डार्क पैंट से पेयर कर अपने स्टाइल को पूरा कर सकते हैं. रेगुलर फिट वाली इस शर्ट में आपको कई साइज ऑप्शन मिल रहे हैं.

Roadster The Lifestyle Co Men Light Blue Solid Regular Fit Chambray Casual Shirt

स्प्रेड कॉलर वाली यह शर्ट बटन प्लैकेट और 1 पैच पॉकेट के साथ आ रही हैं. फुल रोल-अप आस्तीन वाली यह शर्ट 100% कॉटन से बनी हैं, जो पहनने में आपको कंफर्टेबल फील मिलता हैं. Roadster The Lifestyle Co Men Light Blue Solid Regular Fit Chambray Casual Shirt Price: Rs 614

यह भी पढ़ें: होली पर ये White Kurta For Men करेंगे आपके एथनिक फैशन को अपग्रेड, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

4. मार्क और अल्बर्ट शर्ट्स

मार्क और अल्बर्ट का यह पुरुषों के लिए आने वाला स्प्रेड कॉलर सॉलिड फॉर्मल शर्ट हैं. इस Monochrome Outfit Ideas में सफ़ेद शर्ट को आप ब्लैक कलर के पैंट के साथ पेयर कर अपनी स्टाइलिंग को पूरा कर सकते हैं. यह शर्ट आपको स्लिम फिट साइज में मिल रही हैं.

MARK & ALBERT Men India Slim Fit Spread Collar Solid Formal Shirt

इसको आप अन्य साइज विकल्प में भी चुन सकते हैं. बटन प्लैकेट के साथ आ रही यह शर्ट एक पैच पॉकेट और छोटी आस्तीन के साथ आ रहा हैं. इस शर्ट को कॉटन लिनन फैब्रिक की मदद से तैयार किया गया हैं. इस शर्ट को आप मशीन वॉश कर सकते हैं. MARK & ALBERT Men India Slim Fit Spread Collar Solid Formal Shirt Price: Rs 999

5. ब्लेज़र टू-पीस सूट

लुई फिलिप ब्रांड का यह स्व-डिज़ाइन किया गया सिंगल-ब्रेस्टेड बंदगला ब्लेज़र टू-पीस सूट हैं. ब्लैक कलर के इस टू-पीस सूट ब्लेज़र और ट्राउज़र मिल रहा हैं. इस Monochrome Outfits Men सूट का ब्लेज़र नियमित-फिट साइज और बंदगला डिजाइन में आ रहा हैं. इसमें आपको मंदारिन कॉलर मिल रहा हैं.

Louis Philippe Self-Designed Single-Breasted Bandhgala Blazer Two-Piece Suit

बटन क्लोज़र के साथ आने वाला यह सिंगल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र फुल आस्तीन और दो फ्लैप पॉकेट के साथ आ रहा हैं. साथ ही इसमें मिल रहा ट्राउज़र सॉलिड पैटर्न और नियमित-फिट साइज में आ रहा हैं. इसमें आपको ज़िप फ़्लाई और एक बटन क्लोज़र के साथ दो पॉकेट मिल रहा हैं. Louis Philippe Self-Designed Single-Breasted Bandhgala Blazer Two-Piece Suit Price: Rs 24999

Monochrome Outfit Ideas में अन्य विकल्प यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Fashion News fashion trends fashion news in hindi latest fashion trends in india latest Fashion News in hindi Simple Monochrome Outfit Ideas Latest Fashion Trends Monochrome Outfit Ideas Hindi News Monochrome Outfits Men Monochromatic Clothing fashion trends in hindi Monochrome Outfit Ideas फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स fashion tips in hindi
      
Advertisment