Maternity Fashion Tips: प्रेगनेंसी में दिखना चाहती हैं दीपिका पादुकोण की तरह स्टाइलिश तो ट्राई करें ड्रेस

प्रेगनेंसी का समय हर महिला के लिए कभी न भूलने वाला वक्त होता है. ये वो मीठी यादें होती हैं, जिनको वो ताउम्र अपने दिल में बसा कर रखती है. इस दौरान अधिकतर महिलाओं को यहीं टेंशन होती है कि वो कैसे कूल, कंफर्टेबल और स्टाइलिश कपड़े पहनें.

प्रेगनेंसी का समय हर महिला के लिए कभी न भूलने वाला वक्त होता है. ये वो मीठी यादें होती हैं, जिनको वो ताउम्र अपने दिल में बसा कर रखती है. इस दौरान अधिकतर महिलाओं को यहीं टेंशन होती है कि वो कैसे कूल, कंफर्टेबल और स्टाइलिश कपड़े पहनें.

author-image
Inna Khosla
New Update
deepika

Maternity Fashion Tips( Photo Credit : Social Media)

Maternity Fashion Tips: प्रेगनेंसी का समय हर महिला के लिए कभी न भूलने वाला वक्त होता है. ये वो मीठी यादें होती हैं, जिनको वो ताउम्र अपने दिल में बसा कर रखती है. इस दौरान अधिकतर महिलाओं को यहीं टेंशन होती है कि वो कैसे कूल, कंफर्टेबल और स्टाइलिश कपड़े पहनें. प्रेगनेंसी में टाइट फिटिंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. जींस या टाइट कपड़े पहनने से पेट पर दबाव  पड़ता है. इस दौरान कॉटन या ऐसे मैटेरियल के कपड़े पहनना चाहिए जिसमें आप कंफर्टेबल फील करें. साथ ही आपके पेट पर ज्यादा दबाव भी ना पडे़. यहां हम आपको बताते हैं ऐसी कुछ स्टाइलिश ड्रेसज के बारे में जिन्हें आप प्रेगनेंसी के दौरान ट्राई कर सकती हैं. इन्हें पहनकर आप बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से कम नहीं लगेंगी. 

साइड जिप वाली फ्लोरल प्रिंट ड्रेस खरीदें  

Advertisment

अपने मेटरनिटी टाइम के दौरान फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहन सकती हैं. प्रेगनेंट महिलाओं के लिए खास ड्रेस मिलती है. इसमें दोनों साइड जिप भी दी जाती है. उसमें कई सारे साइज ऑप्शन भी अवेलेबल होते हैं. यानी कि आप इन ड्रेस को डिलीवरी के बाद भी कैरी कर सकती हैं . जिप की मदद से आप बच्चे को फीड करा सकती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी बॉडी शेप बहुत अलग हो जाती है. ऐसे में अगर आप एक ही रंग वाले कपड़े पहनेंगी तो सबका ध्यान आपकी बॉडी पर जाएगा. जबकि प्रिंट वाले कपड़े आपको कूल और क्लासी दिखाएंगे. 

लॉन्ग ऑफ शोल्डर ड्रेस में लगेंगी स्टाइलिश 

प्रेगनेंसी के दौरान आप लॉन्ग ऑफ शोल्डर ड्रेस भी पहन सकती हैं. जो दिखने में तो स्टाइलिश लगेगी ही साथ ही आप जिसमें कंफर्टेबल भी रहेंगी. लॉन्ग ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं. प्रेगनेंसी फोटोशूट के दौरान ये ड्रेस बहुत खूबसूरत लुक आपको देगी. अगर आपको शॉट और कंफर्टेबल ड्रेस पहनना पसंद है, तो आप लाइट शेड में नी लेंथ ड्रेस प्रेगनेंसी के दौरान कैरी कर सकती हैं. 

अपने साइज से दो नंबर बड़ी ड्रेस लें

प्रेग्नेंसी में मैक्सी ड्रेस पहनकर आप न सिर्फ कंफर्टेबल महसूस करेंगी बल्कि इससे आपकी पर्सनेलिटी भी अच्छी दिखेगी. प्रेग्नेंसी में हमेशा अपने साइज से दो नंबर बड़ी ड्रेस लें. अगर आपको मीडियम साइज के कपड़े आते हैं तो प्रेग्नेंसी में आप लार्ज या एक्स्ट्रा लार्ज की ड्रेस लें. प्रेग्नेंसी के दौरान फुटवियर पर भी विशेष ध्यान दें.

इनरवियर का सही चुनाव है जरूरी 

प्रेग्नेंसी में इनरवियर का सही चुनाव करना बेहद जरूरी है. यह सही है कि प्रेग्नेंसी में आपको वही कपड़े पहनने चाहिए जिनमें आप आराम महसूस करें लेकिन अपने इनरवियर को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. बाजार में गर्भवती के लिए विशेष रूप से तैयार किये गये मैटरनिटी वियर उपलब्ध हैं. आप इन्हें पहन सकते हैं. जब इनयवियर सही होते हैं तो उनकी फिटिंग और शेप बाहर भी साफ दिखती है. रात में सोते समय आप इन्हें हटा सकते हैं. 

ड्रेस के साथ करें लेयरिंग, दिखेंगी अलग 

अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आप अपने साथ कोई खास एक्सपेरिमेंट करने के मूड में नहीं हैं तो आप लेयरिंग कर सकती हैं. किसी भी ड्रेस और अपने लुक को खास बनाने के लिए श्रग, कैप और स्मार्ट जैकेट कैरी करें. इससे आपको कहीं ज्यादा फैशनेबल लुक मिलेगा. बिना किसी झंझट के आप अलग दिखाई देंगी. इसके साथ आप मिनिमल जूलरी भी पहन सकती हैं. ये दिखने में बहुत लाइट वेट होती है. यह आपकी पर्सनेलिटी में चार लगाने में काफी मददगार साबित रहेगी.

Source : News Nation Bureau

Deepika Padukone Fashion tips Pregnancy Maternity Fashion Stylish Dress Pregnancy Stylish Wear Comfortable dress
Advertisment