दिवाली पर रश्मि देसाई के ट्राई करें ये इंडियन Outfits, जो देंगे लुक एकदम Stylish

दिवाली पर ब्यूटीफुल और गॉर्जियस दिखने के लिए सबसे पहले इस लिस्ट में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की ब्लू ड्रेस आती है. कहना गलत नहीं होगा कि रश्मि इस ब्लू साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Rashami Desai

Rashami Desai ( Photo Credit : इंस्टाग्राम)

दिवाली बस आने को है. टाइम बहुत ही कम बचा है. ऐसे में घरों में अच्छी खासी रौनक देखने को मिलती है. इस दौरान लोग नए-नए कपड़े पहनकर दिवाली बड़े ही धूम-धाम से मनाते है. खास तौर से इस फेस्टिवल के लिए लेडीज में नए-नए आउटफिट्स खरीदने का काफी क्रेज होता है. इन दिनों पहनने सबको इंडियन्स ही होते है. लेकिन, उन्हें समझ नहीं आता कि पहने क्या. तो, ऐसे में हम आपको दिवाली के लिए कुछ ऐसे इंडियन आउटफिट के ऑप्शन देंगे जो ना सिर्फ देखने में ब्यूटीफुल और क्लासी लगेंगे बल्कि बजट में भी होंगे. तो, आइए फटाफट से उस एक्ट्रेस के इंडियन वॉर्डरोब कलेक्शन पर नजर डालते है जो हमें ऐसे ऑप्शन्स देती है. जी हां, और वो कोई और नहीं टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई है.  

Advertisment

                       publive-image

दिवाली पर ब्यूटीफुल और गॉर्जियस दिखने के लिए सबसे पहले इस लिस्ट में रश्मि देसाई की ब्लू ड्रेस आती है. कहना गलत नहीं होगा कि रश्मि इस ब्लू साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही है. रश्मि ने अपनी इस ब्लू साडी़ को ब्लैक बेल्ट के साथ कैरी किया हुआ है. रश्मि ने ब्लू साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है. रश्मि देसाई ने अपनी इस ब्लू साड़ी के साथ लाइट मेकअप कैरी किया हुआ है. लाइट मेकअप मैसी पोनी टेल में एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही हैं. रश्मि देसाई का ये लुक दिवाली पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. 

                                           publive-image

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रश्मि की ये व्हाइट ड्रेस आती है. अगर आपको ट्रेडिशनल ड्रेस खरीदनी है और आपके पास चॉइस करने के लिए टाइम नहीं है. तो, ऐसे में आप रश्मि की ये व्हाइट ड्रेस कैरी कर सकते है. रश्मि का ये व्हाइट कुर्ता या सलवार-सूट और उस पर एक जरी वाला दुपट्टा लेकर मैचिंग जेवैलरी, शूज पहने जा सकते है. इसे आप ना सिर्फ फेस्टिवल पर बल्कि किसी पार्टी में भी ट्राई कर सकते है.

                                          publive-image

वहीं अगर आप सा़ड़ी पहनकर बोर हो गए है. तो, आप इस साड़ी को रश्मि की तरह कैरी करके अपने लुक को अलग तरह से हाइलाइट कर सकते है. साड़ी को इस ट्रेडिशनल लुक से अलग हटकर एक ड्रेस स्टाइल में कैरी किया जा सकता है. इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से रश्मि ने क्रिएटिव स्टाइल में टाई करते हुए फ्लोरल पाउच बेल्ट से हुकअप किया हुआ है. वहीं, बाकी बचा हुआ काम उनका फ्लोरल ब्लाउज ने पूरा कर दिया है. इस स्टाइल को ना सिर्फ फेस्टिवल पर बल्कि दूसरे ऑकेजन्स पर ट्राई किया जा सकता है. 

                                          publive-image

रश्मि के ये ट्रेडिशनल वियर्स ना सिर्फ पहनकर आपके लुक में चार चांद लगाएंगे. बल्कि, ये सभी नॉर्मल बजट वाली ड्रेसेज है जिन्हें आसानी से मार्केट से पर्चेज करके पहना जा सकता है. 

rashami desai diwali looks Rashami Desai rashami desai indian look Diwali 2021 rashami desai diwali outfit rashami desai indian outfits rashami desai latest photoshoot TV Actress rashami desai rashami desai saree collection
      
Advertisment