लोहड़ी पार्टी के लिए होना है तैयार तो ऐसे पाएं परफेक्ट पंजाबी कुड़ी लुक

लोहड़ी में ट्रेडिशनल ड्रेस ही जचती है। चटक रंग, रेशमी कढ़ाई , सीक्वेंन्स और जरी के वर्क से सजे सूट या ड्रेस ही आज आप पर फबेंगे।

लोहड़ी में ट्रेडिशनल ड्रेस ही जचती है। चटक रंग, रेशमी कढ़ाई , सीक्वेंन्स और जरी के वर्क से सजे सूट या ड्रेस ही आज आप पर फबेंगे।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
Lohri 2025

लोहड़ी (गेट्टी इमेज)

लो आ गया है लोहड़ी का त्योहार, तो हो जाओ सब तैयार। मकर संक्रांति से एक दिन पहले सूर्यास्त के बाद लोहड़ी पर्व विशेष रूप से पंजाब व अन्य क्षेत्रों में स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार मनाया जाता है। लोहड़ी में समाहित शब्द ‘ल’-को लकड़ी, ‘ओह’-को सूखे उपले (गोह) तथा ‘ड़ी’-को रेवड़ी का प्रतीक माना गया है।

Advertisment

लोहड़ी आते ही बाजारों में खूब रौनक और चहल-पहल के साथ मूंगफली, रेवड़ी, गज्जक व मक्के के भुने दानों से सभी दुकानें सज चुकी हैं। लोहड़ी का इंतजार सबसे ज्यादा अगर किसी को होता है तो वे होती हैं पंजाबी कुड़ियां। हर लड़की अपनी लोहड़ी में सबसे अलग ही दिखना चाहती है। अब लोहड़ी का त्योहार हो और पंजाबी कुड़ी ना लगे, ये कैसे हो सकता है? पंजाबी लुक पाने के लिए आपको ज़रूरत है बस इन 5 चीज़ों की- 

लोहड़ी में ट्रेडिशनल ड्रेस ही जचती है। चटक रंग, रेशमी कढ़ाई , सीक्वेंन्स और जरी के वर्क से सजे सूट या ड्रेस ही आज आप पर फबेंगे।

Source : News Nation Bureau

punjab lohri 2017
Advertisment