/newsnation/media/media_files/2025/03/01/ZdAJ0uzpgRdCs6PP0MD4.png)
Iftar Dinner Outfits: जैसा कि, आपको पता है रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है जो हर मुस्लिम बंधुओं के लिए बेहद ही खास होता है. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग दिन भर रोजा रखते हैं. जिसके बाद वह सुबह सहरी और शाम को इफ्तार करते हैं. इफ्तार के समय परिवार जनों के साथ उनके रिश्तेदार भी पार्टी में शामिल होते हैं. ऐसे में लोग इस इफ्तार पार्टी में नए आउटफिट्स पहनकर खूब सज-संवर कर आते हैं. अगर आप इस मौके पर कुछ नया लुक ट्राई करना चाहते हैं. तो आप इस आर्टिकल में बताए जा रहे लेटेस्ट आउटफिट्स को अपने लिए ले सकते हैं. लेटेस्ट डिजाइन और पैटर्न वाले ये आउटफिट्स आपके Fashion सेंस में जान डाल देते हैं.
Iftar Dinner Outfits में क्या है खास?
यहां हमने आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन में आने वाले अच्छे आउटफिट को लिस्ट किया हैं. इसमें आपको कुर्ता विथ ट्राउजर, फॉर्मल शर्ट, कुर्ता पाजामा नेहरू जैकेट के साथ, पोलो टी-शर्ट और पजामा और ब्लेज़र के साथ सिल्क कुर्ता को रखा हैं. यह सभी स्टाइलिश लुक के साथ पूरा कंफर्ट देते हैं. इनको पहनने के बाद आपकी इफ्तारी बेहद खास होने वाली हैं. इसमें आपको काफी सारे अच्छे डिजाइन के ऑप्शन मिल जाते हैं. इनको वियर करके आप अपने लुक को परफेक्ट तरीके से क्रिएट कर सकते हैं. ये सभी आउटफिट्स कभी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होते हैं. इसे आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में पहनकर अपने लुक के साथ नया एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. इनको बनाने में हाई क्वालिटी के फैब्रिक का प्रयोग किया गया हैं. ये सभी अट्रैक्टिव कलर और डिजाइन में मौजूद हैं. इनकी फिटिंग काफी शानदार हैं.
1. डोबी रेगुलर जश्न कुर्ता ट्राउजर सेट
हाउस ऑफ पटौदी का यह पुरुषों के लिए आने वाला डोबी रेगुलर फिट जश्न कुर्ता ट्राउजर सेट हैं. इस Best Iftar Outfits For Men में आपको साइज के कई ऑप्शन मिल जाते हैं. इसके कुर्ता में आपको ज़री कढ़ाई मिल जाती हैं. हरे रंग का यह कुर्ता बैंड कॉलर, फुल आस्तीन और 2 जेबों के साथ आ रहा हैं.
घुटने तक की लंबाई वाला इसका कुर्ता कपास मिश्रण फैब्रिक से बना हैं. इसके साथ आपको ठोस पैटर्न वाली स्लिप-ऑन क्लोजर डिजाइन की पतलून मिल रही हैं. इसमें मिल रहा पतलून 100% कॉटन से बना हैं. इस कुर्ता सेट को आप मशीन वॉश कर सकते हैं. House of Pataudi Men Dobby Regular Jashn Kurta with Trousers Price: Rs 1679
2. स्लिम फिट फॉर्मल शर्ट
यह पुरुषों के लिए आने वाला प्रीमियम क्वालिटी का फॉर्मल शर्ट हैं. स्लिम फिट साइज वाले इस Stylish Iftar Outfits शर्ट को आप अलग-अलग साइज ऑप्शन में अपना बना सकते हैं. स्प्रेड कॉलर वाली इस शर्ट में आपको फुल स्लीव्स मिल रही हैं. यह शर्ट 1 पैच जेब के साथ आ रही है. इसको बनाने में कॉटन फैब्रिक का उपयोग किया गया है.
इसको आप मशीन वॉश कर सकते है. यह शर्ट ठोस पैटर्न में आ रही है. इसको आप कई साइज ऑप्शन में अपना बना सकते है. इसको जींस और फॉर्मल पैंट के साथ पहनने पर भी स्मार्ट लुक मिलता है. इसे आप कैजुअल वेयर के अलावा किसी खास फंक्शन में भी पहनकर जा सकते हैं. RANJ Men Premium Slim Fit Opaque Formal Shirt Price: Rs 767
3. चिकनकारी कढ़ाई वाला कुर्ता पजामा नेहरू जैकेट के साथ
जोम्पर्स ब्रांड का यह कुर्ता पजामा नेहरू जैकेट के साथ आ रहा हैं. इस Best Iftar Outfits For Men में आपको चिकनकारी कढ़ाई मिल रही हैं. इस कुर्ता पायजामा हरे और सफेद कलर में आ रहा हैं. ठोस पैटर्न वाला कुर्ता मंदारिन कॉलर और फुल आस्तीन के साथ आ रहा हैं.
वहीं, इस सेट में मिलने वाला पजामा ड्रॉस्ट्रिंग स्लिप-ऑन क्लोजर और 2 जेबों के साथ आ रहा हैं. इसका कुर्ता 70% कॉटन और 30% सिल्क फैब्रिक और पजामा प्योर कॉटन फैब्रिक से बना हैं. इसको आप ड्राई क्लीन करवा सकते हैं. Jompers Chikankari Embroidered Straight Kurta With Pyjamas And Nehru Jacket Price: Rs 5004
4. अल्ट्रा सॉफ्ट स्लिम-फिट इन्फिनिट पोलो टी-शर्ट
यह पुरुषों के लिए आने वाला अल्ट्रा सॉफ्ट स्लिम-फिट टिकाऊ फीका-प्रूफ रंगों का इन्फिनिट पोलो टी-शर्ट हैं. इस Iftar Dinner Outfits पोलो टी-शर्ट में आपको कई कलर ऑप्शन और साइज मिल जाता हैं. यह टी-शर्ट आपको हल्का और हवादार महसूस कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इसका फ़ैब्रिक बेहद मुलायम है. इसको कॉटन-पॉलियामाइड मिश्रण फैब्रिक से तैयार किया गया है. यह टी शर्ट पहनने पर आपको बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देती है. सको आप आराम से कैजुअल वियर के लिए पहन सकते हैं. यह कॉलर नैक और हाफ स्लीव के साथ आ रही है. DaMENSCH Men Ultra Soft Slim-Fit Durable with Fade-Proof Colours InfiKnit Polo T-Shirts Price: Rs 1899
5. सिल्क कुर्ता पजामा और ब्लेज़र
यह पुरुषों के लिए आने वाला ब्लैक और रेड कलर का सिल्क कुर्ता पजामा सेट हैं. इस Stylish Iftar Outfits के साथ आपको ब्लेज़र भी मिल रहा हैं. यह डुपियन सिल्क कुर्ता पजामा और ब्लेज़र रेगुलर फिट साइज में आ रहा हैं. इसको आप अन्य दो साइज ऑप्शन में अपना बना सकते हैं.
इसके कुर्ते में आपको मंदारिन कॉलर और फुल आस्तीन के साथ 2 जेबें मिल रही हैं. घुटने तक की लंबाई वाला यह कुर्ता डुपियन रेशम फैब्रिक से बना हैं. वहीं इसका पजामा ठोस पैटर्न और ड्रॉस्ट्रिंग क्लोजर डिजाइन में आ रहा हैं. इस सेट में मिलने वाला ब्लेज़र कॉटन ब्लेंड फैब्रिक से बना हैं. इसको आप ड्राई क्लीन करवा सकते हैं. Hangup Men Black & Red Regular Dupion Silk Kurta With Pyjamas & Blazer Price: Rs 3059
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।