ये Leather Sandals For Men मजबूती और कम्फर्ट के मामले में हैं बेस्ट, कैजुअल और फॉर्मल दोनों ड्रेस पर कर लो टेस्ट

Leather Sandals For Men: अगर आप एक ऐसा फुटवेयर खोज रहे है जिसको आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों ड्रेस के साथ पहन सके तो आप यहां मिलने वाली बेहतरीन लेदर सैंडल्स को देख सकते हैं. इनमें आपको शानदार डिजाइन और कलर मिल जाता हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Leather Sandals For Men

Leather Sandals For Men Photograph: (myntra.com)

Leather Sandals For Men: अगर आपको अच्छे स्टाइल और कंफर्ट के लिए एक बेस्ट लेदर सैंडल की तलाश है तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं. यहां हमने आपके लिए टॉप क्वालिटी लेदर मटेरियल से बने सैंडल्स को लिस्ट किया हैं. इन सैंडल्स को आप डेली यूज के साथ ऑफिस, किसी भी पार्टी या फिर दोस्त के घर जाने के लिए भी ले सकते हैं. ये सभी सैंडल्स अलग-अलग कलर और मॉडल में उपलब्ध हैं. ये मेंस सैंडल लुक और डिजाइन में भी काफी बढ़िया माने जाते हैं. इनका लेदर मटेरियल आपको क्लासी फील देता हैं. ये सैंडल्स देखने में भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती हैं. पहनने में आरामदायक होने के कारण लोग इनको खूब पसंद करते हैं. कंफर्ट के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए इनको आप अपने Fashion ट्रेंड में शामिल कर सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ramadan Fashion Trends 2025: इन चिकनकारी कुर्तों में आप दिखेंगे बिल्कुल स्मार्ट, लेटेस्ट डिजाइन देगा प्रीमियम फील

Leather Sandals For Men में क्या है खास?

लेदर मटेरियल से बनी ये सैंडल्स काफी ड्यूरेबल होती हैं. इनको आप जींस, ट्राउजर और फॉर्मल वेयर के साथ पहन सकते हैं. अच्छे स्टाइल और कंफर्ट के लिए सैंडल्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. इन्हें आप लगभग सभी ओकेजन में ट्राय कर सकते हैं. ये मेंस सैंडल दिखने में भी फैशनेबल हैं. इनमें आपको सभी साइज और कलर ऑप्शन मिल जाते हैं. ये सैंडल्‍स हर तरह के आउटफिट पर सूट करते हैं. ये सैंडल्स हवादार और बेहद कंफर्टेबल रहते हैं. इनको पहनने से आपके पैरों में पसीना नहीं आता है. लाइटवेट डिजाइन वाली यह सैंडल आप आसानी से पहन व उतार सकते हैं. इन सैंडल्स को आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. इन्हें पहनने के बाद आपको जबरदस्त कंफर्ट के साथ परफेक्‍ट स्टाइल मिलता हैं.

1. बाटा ब्राउन चमड़े से बना आरामदायक सैंडल

बाटा ब्रांड का यह पुरुषों के लिए के लिए आने वाला ब्राउन चमड़े से बना आरामदायक सैंडल हैं. इस Leather Men's Sandals को आप एक और कलर के साथ कई साइज ऑप्शन में ले सकते हैं. बकल क्लोजर वाली इस सैडल का ऊपरी भाग चमड़े से बना हैं.

Bata Men Brown Leather Comfort Sandals

इस सैंडल का आउटसोल टीपीआर से बना हैं जो आपको अच्छी ग्रीप देता हैं. यह सैंडल पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल है. इसे आप जींस या ट्राउजर के साथ पेयर कर काफी अच्छा लुक क्रिएट कर सकते हैं. Bata Men Brown Leather Comfort Sandals Price: Rs 1349

2. एथनिक लेदर शू-स्टाइल सैंडल

यह पुरुषों के लिए आने वाली एथनिक लेदर शू-स्टाइल सैंडल हैं. ब्राउन कलर के साथ इस Sandals For Men को आप एक और रंग में अपना बना सकते हैं. बकल क्लोजर वाली इस सैंडल का ऊपरी भाग लेदर से बना हैं.

Egoss Men Ethnic Leather Shoe-Style Sandals

इसमें आपको गद्देदार फुटबेड पैटर्न वाला टीपीआर आउटसोल मिल जाता हैं. इनमें आपको साइज के कई विकल्प मिल जाते हैं. इसको आप जींस, ट्राउजर और फॉर्मल वेयर के साथ पेयर कर सकते हैं. यह सैंडल काफी मजबूत और ड्यूरेबल हैं. Egoss Men Ethnic Leather Shoe-Style Sandals Price: Rs 4270

3. हश पपीज़ की ब्राउन कलर वाली चमड़े से बनी आरामदायक सैंडल

हश पपीज़ ब्रांड की यह सैंडल ब्राउन कलर में आ रही हैं. इस Leather Men's Sandals को बनाने में लेदर का इस्तेमाल किया गया हैं. क्लासिक स्टाइल वाली यह सैंडेल आप कुर्ता, शर्ट और डेनिम के साथ पहन सकते हैं. इसमें आपको पैटर्नयुक्त गद्देदार फुटबेड और PU मटेरियल से बना आउटसोल मिल रहा हैं.

 Hush Puppies Men Brown Solid Leather Comfort Sandals

वेल्क्रो क्लोजर मॉडल वाली इस सैंडल का ऊपरी भाग चमड़े से बना हैं. इस सैंडल में आपको फ्लैट हील मिल रही है. यह पहनने में भी काफी आरामदायक हैं. इस सैंडल को आप रेगुलर यूज भी कर सकते हैं. Hush Puppies Men Brown Solid Leather Comfort Sandals Price: Rs 3499

यह भी पढ़ें: ये Men sports Sandals हैं समर लुक के लिए परफेक्‍ट ऑप्शन, शानदार फिटिंग देंगी आपके पैरों को आराम

4. फ़ॉस्टो की फिशरमैन सैंडल

फ़ॉस्टो ब्रांड की सैंडल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. यह पुरुषों के लिए आने वाली चमड़े से बनी एक फिशरमैन सैंडल हैं. इस Leather Sandals For Men को आप कई साइज विकल्प के साथ अपना बना सकते हैं. ब्लैक कलर की यह सैंडल वेल्क्रो क्लोजर के साथ आ रही हैं. इस सैंडल का ऊपरी भाग लेदर से बना हैं.

FAUSTO Men Leather Fisherman Sandals

इसमें आपको पैटर्न वाला रबर आउटसोल मिल रहा हैं. यह सैंडल ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर जगह पहनी जा सकती है. यह सैंडल कुर्ते और पैजामें पर आपको स्टाइलिश लुक देती हैं. इसको साफ करने के लिए लेदर क्लीनर या फिर शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. FAUSTO Men Leather Fisherman Sandals Price: Rs 1109

5. वन8 फिशरमैन सैंडल

वन8 ब्रांड की यह फिशरमैन सैंडल 100% असली लेदर से बनी हैं. इस Sandals For Men को आप कैजुअल और पारंपरिक दोनों तरह के कपड़ों के साथ पेयर कर सकते हैं. वेल्क्रो क्लोजर वाली इस सैंडल का ऊपरी भाग चमड़े से बना हैं. साथ ही इसमें आपको पैटर्न वाला टीपीआर आउटसोल मिल रहा हैं.

One8 Men Leather Fisherman Sandals

इसको साफ करने के लिए ब्रांडेड चमड़ा कंडीशनर का उपयोग करना होगा. यह सैंडल आपको प्रीमियम लुक देती हैं. इसको आप कहीं बाहर घूमने या फिर ऑफिस में पहनने के लिए ले सकते हैं. इसमें आपको कंफर्ट के साथ बेस्ट फिटिंग मिल जाती हैं. One8 Men Leather Fisherman Sandals Price: Rs 989

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Best Leather Sandals For Men Casual Leather Sandals For Men Sandals For Men Leather Men's Sandals Leather Sandals For Men फैशन न्यूज Fashion News Fashion Trends Men fashion news in hindi latest Fashion News in hindi Fashion News 2025 fashion trends in hindi Fashion Trends 2025 फैशन टिप्स Men Fashion Trends 2025 fashion tips in hindi Trending Fashion Tips Men's Summer Sandals
      
Advertisment