जानें साड़ी के स्टाइलिंग टिप्स, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

साड़ी को अलग अलग फंक्शन के हिसाब से अलग  अलग अंदाज में बांधा जा सकता है. आइए आपके साथ साड़ी के कुछ स्पेशल टिप्स शेयर करते हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Capturefnhg  1

saree tips( Photo Credit : social media)

 साड़ी पहनना अधिकतर लड़कियों का शौक होता है. साड़ी भारतीय संस्कृति की पहचान है. साड़ी को पहले एथनिक वियर के तौर पर ही देखा जाता था. लेकिन अब साड़ी को अलग अलग फैशन स्टाइल्स में पहने जाने लगा है. इसी बीच बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें साड़ी पहनना बेहद पसंद होता है. लेकिन उनको साड़ी के पहनना का तरीका नहीं पता होता है या एक ही ट्रेडिशनल तरीका पता होता है. साड़ी को अलग अलग फंक्शन के हिसाब से अलग  अलग अंदाज में बांधा जा सकता है. आइए आपके साथ साड़ी के कुछ स्पेशल टिप्स शेयर करते हैं.आप कोई लाइट या फ्लोरल साड़ी को सॉलिड कलर जैकेट के साथ टीमअप करके पहन सकते हैं. इस लुक में आप बहुत ही स्टाइलिश नजर आएंगे. आप चाहें, तो लॉन्ग एथनिक जैकेट भी साड़ी के साथ टीमअप कर सकते हैं. 

Advertisment

गर्मियों में इस तरह पहनें साड़ी

अगर आप अपनी साड़ी के लिए डिजाइनर ब्लाउज की तलाश कर रही हैं, तो डीप वी-नेकलाइन वाले ब्‍लाउज आपके लिए परफेक्ट हैं. वहीं आप लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से ब्लाउज बनवा सकते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें गर्मियों में साड़ी पहनने में बहुत दिक्कत होती है, लेकिन इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको गर्मियों के हिसाब की साड़ी के बारे में बताते हैं.

गर्मी में अगरआप कॉटन या खादी की साड़ी चुन रहे हैं तो उसे साधारण तरीके से ही पहनें. उसे चाहे तो कॉटन के ही कुर्तेनुमा ब्लाउज के साथ उन्हें पेयर कर सकती है.  कुर्तेनुमा ब्लाउज में आपको गर्मी भी कम लगेगी. वहीं अगर जार्जेट या शिफॉन की  साड़ी चुनती हैं तो पल्ले में छोटी प्लेट्स डालकर पहनें. खुले पल्ले की साड़ी गर्मियों में थोड़ा आरामदायक महसूस करवा सकती हैं.  वैसे भी इन दोनों ही फैब्रिक पर प्लेट्स वाला पल्ला बहुत अच्छा लगता है. 

Source : News Nation Bureau

Fashion saree saree tips special saree
      
Advertisment