दिल्ली में चोरों पर पुलिस का शिकंजा, तुलसी और अरुण की गिरफ्तारी से 22 मामले सुलझे
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा से उत्साहित परिवार, सुरक्षित वापसी का माता-पिता कर रहे इंतजार
आगरा : यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में दो की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
विंबलडन 2025: कोर्ट पर गिरे नोवाक जोकोविच, कहा- मेरा शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा
विजय देवरकोंडा समेत इन 29 स्टार्स पर ED ने कसा शिकंजा, युवाओं को लालच देकर फंसाने का लगा आरोप
आधुनिक हिंदी साहित्य के स्तंभ ‘भीष्म साहनी’, ‘तमस’ में दिखा भारत-पाकिस्तान बंटवारे का दर्द
पांच देशों की सफल यात्रा के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी
भारत 2025 में दुनिया के टॉप 10 टेक मार्केट में होगा शामिल : रिपोर्ट
त्वचा में निखार तो बालों को घना-काला बनाता है भूमि आंवला

इन आसान Beauty tips के साथ सुबह ऐसे हो जल्दी तैयार, ऑफिस जानें में नहीं होगी देरी

अक्सर सुबह के समय कामकाजी महिलाओं को तुरंत तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, एक महिला काम वाले दिन भी भी अपने अपीयरेंस पर औसत 55 मिनट खर्च करती है.

अक्सर सुबह के समय कामकाजी महिलाओं को तुरंत तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, एक महिला काम वाले दिन भी भी अपने अपीयरेंस पर औसत 55 मिनट खर्च करती है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
इन आसान Beauty tips के साथ सुबह ऐसे हो जल्दी तैयार, ऑफिस जानें में नहीं होगी देरी

Fashion and beauty tips

अक्सर सुबह के समय कामकाजी महिलाओं को तुरंत तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, एक महिला काम वाले दिन भी भी अपने अपीयरेंस पर औसत 55 मिनट खर्च करती है. चूंकि, आपके लिए सुबह का समय कीमती होता है, ऐसे में फटाफट तैयार होना आपके लिए जरूरी होता है. 'वूनीक डॉट कॉम' की चीफ स्टाइलिस्ट भव्या चावला ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं-

Advertisment

अगली सुबह के लिए रात में ही प्लान कर अपनी चीजों को व्यवस्थित रख लें. सुबह का अधिकांश समय मेकअप आइटम्स व सामानों को तलाशने में ही बर्बाद हो जाता है. रात में ही अगले दिन के लुक की योजना बना सकती हैं. इससे सुबह फैसले लेने में लगने वाला वक्त कम हो जाएगा.

नहाने के बाद माइक्रोफाइबर टॉवेल का इस्तेमाल बाल पोंछने के लिए करें. नियमित टॉवेल के मुकाबले यह ज्यादा जल्दी पानी सोखते हैं. अपने काम खत्म करें और इस टॉवेल को खोल दें. यह न केवल आपके ड्रायर से बाल सुखाने का वक्त आधा करते हैं बल्कि आपके बालों को लगने वाली उष्मा की मात्रा भी कम करते हैं.

बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें. एसपीएफ युक्त क्रीम आपकी त्वचा को नमी देगी, कोमल बनाएगी और धूप से बचाव कर चेहरे में चमक भी लाएगी.

क्विक फिक्स की तलाश करें. यदि आपका नेल पेंट छूट रहा है या सुबह बाल बहुत ज्यादा चिकने हो गए हैं तो नेल पेंट रीटचिंग या ड्राई शैम्पू के इस्तेमाल जैसे क्विक फिक्स का इस्तेमाल करें क्योंकि अगर आप नाखूनों पर पेंट लगाने बैठ गईं या बाल धोने लगीं तो देर होना तय है.

अपना मेकअप सबसे आखिर में करें, क्योंकि यह जल्दबाजी में किया मेकअप आधा-अधूरा हो सकता है, जिसे बाद में रीटच करने की जरूरत पड़ सकती है और आपका समय बर्बाद हो सकता है.

अगर आपका हेयरकट सही है तो आप 30 मिनट रोज बचा सकती हैं. बालों के प्रकार के हिसाब से लो मेंटेनेंस वाली हेयरस्टाइल के लिए अपनी स्टाइलिस्ट से बात करें.

Source : News Nation Bureau

Lifestyle News Makeup Tips Fashion and beauty tips
      
Advertisment