Advertisment

जापनीज फैशन ब्रांड 'मिनिसो' दिल्ली के एंबियंस मॉल में खोलेगा स्टोर

जापान का फास्ट फैशन डिजाइनर ब्रांड मिनिसो भारत में कदम रख रही है और कंपनी ने पहला स्टोर यहां एंबिएंस मॉल में खोलने की घोषणा की है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जापनीज फैशन ब्रांड 'मिनिसो' दिल्ली के एंबियंस मॉल में खोलेगा स्टोर
Advertisment

जापान का फास्ट फैशन डिजाइनर ब्रांड मिनिसो भारत में कदम रख रही है और कंपनी ने पहला स्टोर यहां एंबिएंस मॉल में खोलने की घोषणा की है। करीब 60 देशों में ब्रांड ने रणनीतिक साझेदारी की है और 30 से ज्यादा देशों में इसके खुद के स्टोर हैं, जिसमें अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।

जापान के डिजाइनर मियाके जुनया और युवा चीनी उद्यमी ये गूओफू ने मिलकर इस ब्रांड की टोक्यो में स्थापना की थी। ब्रांड के मुख्य डिजाइनर जुनया हैं और इसके खुदरा उत्पाद 12 से ज्यादा श्रेणियों में आते हैं, जो जीवन के सभी पक्षों से संबंधित हैं। 

जुनया ने बताया, 'मिनिसो दुनिया भर में लोकप्रिय है, जिसका मतलब है कि हमारे डिजाइन कांसेप्ट को दुनिया भर के उपभोक्ता पसंद करते हैं। हम बैक टू नेचर, रिटर्न टू बेसिक्स पर जोर देते हैं।'

अदिति राव हैदरी इस स्टोर का 18 अगस्त को उद्घाटन करेंगी।

इसे भी पढ़ें: बारिश कहीं खराब ना कर दें आपका लकड़ी का फर्नीचर, ऐसे रखें ख्याल

Source : IANS

fast fashion
Advertisment
Advertisment
Advertisment