Beauty Tips: क्या मेकअप से स्किन हो रही है खराब, जाने हार्म इफेक्ट से बचने के उपाय जानिए 

Is Makeup Damaging the Skin:

Is Makeup Damaging the Skin:

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
is makeup damaging the skin know the ways to avoid its harmful effects

Is Makeup Damaging the Skin( Photo Credit : news nation)

Is Makeup Damaging the Skin: मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है लेकिन कुछ  लड़कियों की स्किन पर या तो मेकअप सूट नहीं करता या फिर ज्यादा मेकअप इस्तेमाल करने के कारण उनकी स्किन खराब होने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है कि आपकी स्किन का ग्लो कम हो रहा है. स्किन पर पिंपल या पिग्मेंटेशन होने लगी है या मेकअप के बाद स्किन लाल पड़ जाती है तो आपको इस हार्म इफेक्ट से बचने के लिए ये ब्यूटी टिप्स फॉलो करने चाहिए. आप मेकअप के हार्म इफेक्ट्स से कैसे अपनी स्किन की सुरक्षा कर सकते हैं आइए जानते हैं. 

1. क्लेन्ज़

Advertisment

किसी भी तरह का मेकअप करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ करें. इससे आपके चेहरे पर लगी गन्दगी अच्छे से साफ़ हो जाती है और मेकअप लगाने से आपको कोई नुक्नु सान नहीं होगा.

2. मॉइस्चराइज़

जो भी मेकअप आप करें और वह अच्छा लगे इसके लिए जरुरी हैं कि आपकी त्वचा मॉइस्चराइज़ लगे.  त्वचा अगर अच्छे से मॉइस्चराइज़ होगी तो आपका मेकउप बिलकुल नेचुरल लगेगा.

3. मेकअप हटाए

हमेशा याद रखें सोने से पहले मेकअप हटा दें, क्योंकि ज्यादातार परेशानी तभी होती हैं जब आप काफी देर तक मेकअप लगा कर रखती हैं या फिर मेकअप लगाए हुए सो जाती हैं.

4. सीरम

सीरम या फेस आयल उनके लिए बहुत जरुरी हैं जो मेकअप करते हैं यह त्वचा को नमी देता हैं और सूखसू ने से बचाता हैं.

5. नाइट क्रीम

हानिकारक सूरज सू की किरणों से हुए नुक्नु सान से नाइट क्रीम आपकी त्वचा को बचती है। यही नहीं मेकअप के हानिकारक प्रभाव से भी आपकी त्वचा सुरसुक्षित रहती है.

6. डे क्रीम

दिन के वक़्त अच्छे एसपीएफ़ की डे क्रीम आपने मेकअप के साथ लगाए जिससे आपकी त्वचा को सूरज की किरणों से ज्यादा नुक्नु सान ना हो पाये.

7. एक्स्फोलीऐशन

अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप और अच्छा लगे तो आप अपनी त्वचा को एक्स्फोलीऐट करें इससे आप डेड डे स्किन हट जायेगी और आपकी त्वचा और चमकदार दिखेगी.

8. आई क्रीम

आंखों आँ के नीचे की त्वचा बहुत नाज़ुक और पत ज़ु ली होती है, यही कारण हैं इसे ज्यादा हाइड्रेशन ड्रे की जरूरत होती है. इसीलिए हमेशा मेकअप करने से पहले आई क्रीम का इस्तेमा ते ल करे.

आप अपनी स्किन से प्यार करते हैं तो मेकअप करते समय अच्छे प्रोडक्ट इस्तेमाल करें. इतना ही नहीं आपको मेकअप के बाद उसे उतारने के लिए भी सही तरीके अपनाना चाहिए. आप अगर ऊपर बतायी टिप्स को फॉलो करती हैं तो मेकअप के हार्म इफेक्ट से बच सकती हैं. 

Source : News Nation Bureau

Beauty Tips
Advertisment