International Women's Day पर ये वेस्टर्न आउटफिट्स देंगे आपको फेमिनिन लुक! पर्सनैलिटी लगेगी बोल्ड और कॉन्फिडेंट

International Women's Day: वीमेन्‍स डे के इवेंट पर पहनने के लिए ड्रेसेस की तलाश कर रही हैं. तो इन वेस्टर्न आउटफिट के ट्रेंडी कलेक्शन को देख सकती हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
एडिट
New Update
International Women's Day

International Women's Day

International Women's Day: हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च को इंटरनेशनल वीमेन्‍स डे मनाया जा रहा है. जैसा कि यह दिन को नारी शक्ति को समर्पित होता है और इस दिन बताया जाता है कि महिलाएं कितनी ख़ास होती हैं. महिला दिवस महज एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और समानता की दिशा में एक कदम है. हर साल महिला दिवस के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. 

Advertisment

क्या इस बार आपके ऑफिस में भी वीमेन्‍स डे मनाया जा रहा है? अगर हां तो फैशन वाले इन वेस्टर्न आउटफिट्स को पहनकर आप गॉर्जियस लुक पा सकती हैं. डिफरेंट कलर और डिज़ाइन वाली ये ड्रेस आपको डिफरेंट और अट्रैक्टिव लुक देंगी और इन्हें कैरी करके आप खुद को ग्रेसफुल लुक दे सकती हैं. गर्मियों में इस कलेक्शन को ख़ास पसंद किया जा रहा है.  

Ramadan Outfits Ideas: रमज़ान में इन ड्रेस को पहनकर अपने ग्लैमरस लुक को करें फ्लॉन्ट, देखें सबसे लेटेस्ट डिज़ाइन

International Women's Day पर इन ड्रेस को पहनकर मिलेगा डिफरेंट और अट्रैक्टिव लुक

अगर-अलग पैटर्न और कलर ऑप्शन में आ रही ये ड्रेस कई साइज ऑप्शन के साथ आती हैं. देखने में प्रीमियम लुक और स्टाइल वाली ये ड्रेसेज आपके बजट में भी आसानी से फिट हो जाती हैं. इनसे  महिलाओं का ग्रेसफुल लुक भी लोगों को अट्रैक्ट करता है. इन्हें पार्टी वेयर, कैजुअल वियर, डेली वियर और इवनिंग वियर के तौर पर भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. 

पेंसिल स्कर्ट 

SASSAFRAS BASICS Pencil Skirt

पेंसिल स्‍कर्ट आपको फेमिनिन लुक देती है और स्‍टाइल को क्‍लासी बनाती है. स्कर्ट आपके बॉडी टाइप पर सबसे अच्छी लगती हैं. घुटनों तक की लंबाई वाली इस स्कर्ट स्ट्रेचेबल होती है और आपको हमेशा कंफर्ट में रखती है. Western Outfit को ऑफिस से लेकर कैजुअल या डेट लुक के लिए भी स्‍टाइल कर सकती हैं. फुटवियर में आप पम्पस से लेकर सैंडल्स, एंकल बूट्स को भी स्टाइल कर सकती हैं.

मिनी ड्रेस 

Boholyfe Sleeve Bohemian Printed Mini Dress

बोहेमियन ड्रेस हमेशा से ही गर्मियों में ट्रेंड में रहती है. इसे महिलाओं के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. ड्रेस को पहनकर आपको पूरा सुकून मिलता है और अट्रैक्टिव लुक भी मिलता है. बोहो फैशन एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट एड करता है. महिलाएं कुछ स्टेटमेंट एसेसरीज को इस ड्रेस के साथ एड करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं. 

जंपसूट

Anouk Printed Basic Jumpsuit

वेस्ट पर टाई-अप के साथ बेज और ब्लैक कलर का प्रिंटेड जंपसूट राउंड नेक स्टाइल में आता है. इसमें 2 पॉकेट भी मिल रही है. जंपसूट एक ऐसा आउटफिट है, जिसे पहनकर परफेक्ट लुक मिलता है. यह आपकी बॉडी शेप पर भी जचेगा. International Women's Day पर आप इसे पहन सकती हैं, जो कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है. 

ट्यूब क्रॉप टॉप 

Berrylush BASICS Strapless Smocked Tube Crop Top

मैरून कलर के क्रॉप ट्यूब टॉप इसे आप किसी भी लाइट कलर के बॉटम वेयर के साथ स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आपको खूबसूरत लुक मिलेगा. टॉप स्ट्रेपलेस और स्लीवलेस डिज़ाइन में आता है, जो पहनने में काफी स्टाइलिश लगता है. Western Outfit को  पहनकर आपको हॉट और बोल्ड लुक मिलेगा. इसका फैब्रिक काफी सॉफ्ट है, जिससे आप पूरा दिन पहन सकती हैं. 

रैप ड्रेस

Sera Fuchsia Shirt Collar Wrap Dress

शर्ट-कॉलर नेक स्टाइल वाली को हील्स के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है. इससे आपको काफी ट्रेंडी और क्लासी लुक मिलेगा और हर कोई आपकी तारीफ़ करेगा. अगर आप International Women's Day पर इसे पूरे दिन पहनकर भी रखती हैं तो यह कंफर्टेबल रहेगी. इस ड्रेस की लंबी स्लीव्स काफी अच्छे से हाथों में फिट हो जाती हैं और एक परफेक्ट लुक देती है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Western Outfit Collection Fashion tips fashion trends fashion trends in hindi fashion news in hindi international womens day फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips Western Outfit
      
Advertisment