दिल्ली के ताज पैलेस में चल रहे इंडियन कुट्योर वीक के फिनाले की ओपनिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के रैंप पर उतरते ही लोगों की निगाहें थम सी गई। फैशन डिजाइनर रेनू टंडन के कलेक्शन 'वंस अपॉन ए टाइम' की यामी गौतम शो स्टॉपर थी।
Advertisment
पेस्टल और गोल्डन कलर के हैवी इम्ब्रॉयडरी वर्क वाले फ्लोरल लहंगे पर मैचिंग लाइट वेट दुपट्टा पहने यामी किसी ख्वाबों की मल्लिका से कम नहीं नजर आ रही थी। लाइट मेकअप और स्टेटमेंट इयरगिंस, कॉकटेल रिंग और हाथों में स्टाइलिश ब्रेसलेट ने यामी के लुक में चार चांद लगा दिये।
रेनू टंडन के कलेक्शन 'वंस अपॉन ए टाइम' में फ्लोरल प्रिंट का फ्यूजन खूब देखने को मिला। आज की स्टाइलिश मॉर्डन और स्मार्ट ब्राइडल को ध्यान में रखते हुए रेनू के लहंगों में हेवी फैब्रिक का इस्तेमाल नहीं किया।
A post shared by Naveen Pandey (@glitterandglamourindia) on Jul 29, 2018 at 3:30am PDT
रेनू ने अपने कलेक्शन में चंदेरी, लेस और नेट का इस्तेमाल बखूबी से किया। वहीं कलर के मामले में उन्होंने आखों को राहत देने वाले हल्के रंगो का चुनाव करना ही बेहतर समझा।