India Couture Week 2018 के फिनाले में रैंप पर उतरी यामी गौतम, थम गई निगाहें

रेनू टंडन के कलेक्शन 'वंस अपॉन ए टाइम' में फ्लोरल प्रिंट का फ्यूजन खूब देखने को मिला।

रेनू टंडन के कलेक्शन 'वंस अपॉन ए टाइम' में फ्लोरल प्रिंट का फ्यूजन खूब देखने को मिला।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
India Couture Week 2018 के फिनाले में रैंप पर उतरी यामी गौतम, थम गई निगाहें

इंडियन कुट्योर वीक में यामी गौतम

दिल्ली के ताज पैलेस में चल रहे इंडियन कुट्योर वीक के फिनाले की ओपनिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के रैंप पर उतरते ही लोगों की निगाहें थम सी गई। फैशन डिजाइनर रेनू टंडन के कलेक्शन 'वंस अपॉन ए टाइम' की यामी गौतम शो स्टॉपर थी।

Advertisment

पेस्टल और गोल्डन कलर के हैवी इम्ब्रॉयडरी वर्क वाले फ्लोरल लहंगे पर मैचिंग लाइट वेट दुपट्टा पहने यामी किसी ख्वाबों की मल्लिका से कम नहीं नजर आ रही थी। लाइट मेकअप और स्टेटमेंट इयरगिंस, कॉकटेल रिंग और हाथों में स्टाइलिश ब्रेसलेट ने यामी के लुक में चार चांद लगा दिये।

इसे भी पढ़ें: India Couture Week 2018 में दिखा कियारा आडवानी का मॉडर्न ब्राइडल अवतार

 

#indiacoutureweek2018 #yamigautam #indianwear #indianfashion

A post shared by Bollywood Turkey (@hintfilmlerdiyari) on Jul 29, 2018 at 4:13am PDT

इसे भी पढ़ें: Indian Couture Week में अब शिल्पा शेट्टी ने दिखाया बोल्ड और हॉट अवतार

रेनू टंडन के कलेक्शन 'वंस अपॉन ए टाइम' में फ्लोरल प्रिंट का फ्यूजन खूब देखने को मिला। आज की स्टाइलिश मॉर्डन और स्मार्ट ब्राइडल को ध्यान में रखते हुए रेनू के लहंगों में हेवी फैब्रिक का इस्तेमाल नहीं किया।

रेनू ने अपने कलेक्शन में चंदेरी, लेस और नेट का इस्तेमाल बखूबी से किया। वहीं कलर के मामले में उन्होंने आखों को राहत देने वाले हल्के रंगो का चुनाव करना ही बेहतर समझा।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी को लेकर कंगना ने कही ये बड़ी बात, कहा- देश को खड्डे से निकालने के लिए 5 साल काफी नहीं

Source : News Nation Bureau

yami gautam india couture week 2018 yami gautam reynu taandon
      
Advertisment