आंखों के नीचे काले धब्बे कर रहे कॉन्फिडेंस लो! इन तरीकों से मिलेगी मदद

How To Get Rid Of Dark Circles: आंखों के नीचे अचानक आ जाने वाले ये धब्बे आपके चेहरे पर साफ नजर आते हैं. आप सामने वाले से बात करते वक्त भले ही कॉन्फिडेंट हों लेकिन एक पल के लिए कॉन्फिडेंस भी डार्क सर्कल की वजह से लो हो जाता है.

How To Get Rid Of Dark Circles: आंखों के नीचे अचानक आ जाने वाले ये धब्बे आपके चेहरे पर साफ नजर आते हैं. आप सामने वाले से बात करते वक्त भले ही कॉन्फिडेंट हों लेकिन एक पल के लिए कॉन्फिडेंस भी डार्क सर्कल की वजह से लो हो जाता है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
How To Get Rid Of Dark Circles

How To Get Rid Of Dark Circles( Photo Credit : Social Media)

How To Get Rid Of Dark Circles: आंखों के नीचे अचानक आ जाने वाले काले धब्बे यानि डार्क सर्कल आम परेशानी है. आज कल की भाग- दौड़ भरी जिंदगी में आप अपनी सेहत का ख्याल चाहे कितने ही अच्छे से ना रख लें, डार्क सर्कल जैसी आम परेशानी झेलनी पड़ ही जाती है. आंखों के नीचे अचानक आ जाने वाले ये धब्बे आपके चेहरे पर साफ नजर आते हैं. आप सामने वाले से बात करते वक्त भले ही कॉन्फिडेंट हों लेकिन एक पल के लिए कॉन्फिडेंस भी डार्क सर्कल की वजह से लो हो जाता है. आज इसी परेशानी का हल आपके लिए लेकर आए हैं. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि डार्क सर्कल की परेशानी से कैसे निजात पा सकते हैं. 

Advertisment

इस वजह से होते हैं आंखों के नीचे काले धब्बे
आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स का आना आपकी रोजमर्रा की आदतों से जुड़ा होता है. अक्सर बताया भी जाता है कि अगर आप पूरी नींद नहीं ले रहें हैं तो आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स अपीयर हो सकते हैं. इसके अलावा स्ट्रेस लेना भी इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है. जानकारों का मानना  है कि हीमोग्लोबिन में कमी होना भी आंखों के नीचे काले धब्बे आने का कारण बनता है. 

ये भी पढ़ेंः नेल्स बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें बस ये चीज, आसानी से झटपट होगी ग्रोथ

कैसे जाएगी ये समस्या
इस परेशानी से निजात पाना है तो आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव लाने होंगे. सबसे पहले अगर काम की वजह से पूरी नींद नहीं ले पा रहे हैं तो कम से कम कोशिश करें 8 घंटे की नींद लें. रात को ज्यादा देर तक फोन या लैपटोप में काम करने को अवॉइड करें. अगर आपको स्मोकिंग या ड्रिंकिंग की आदत है तो इस आदत को छोड़ने की कोशिश करें. इसके अलावा मेडिटेशन की आदत शुरु करना भी इस परेशानी से छुटकारा दिला सकती है.

remove dark circles fast remove dark circles remedies for dark circles treatment for dark circles how to get rid of dark circles how to remove dark circles under eye dark circles
Advertisment