Home Remedies : सांवली त्वचा से हैं परेशान, तो एक बार जरूर ट्राई करें 5 घरेलू नुस्खे

Home Remedies For Whitening Skin : इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 10 रामबाण घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिसमें इस्तेमाल होने वाली हर चीज आपको अपनी रसोई में ही मिल जाएगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Home Remedies For Whitening Skin

Home Remedies For Whitening Skin( Photo Credit : Social Media)

Home Remedies For Whitening Skin : जमाना चाहें कितना भी आगे बढ़ गया हो और कितने ही कॉस्मैटिक्स आते हो... लेकिन फिर भी आज कौन ही होगा जो गोरा रंग नहीं चाहता? लड़का हो या फिर लड़की हर कोई गोरी और निखरी रंगत की चाहत रखता है. अब कुछ लोगों को तो जन्म से ही गोरा रंग मिलता है, लेकिन कुछ लोग सांवले रंग के होते हैं, मगर वह कुछ घरेलू उपाय करके अपने रंग को काफी हद तक गोरा कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 10 रामबाण घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने रंग को एक या दो टोन तक फेयर कर सकते हैं. यकीन ना हो, तो आप इसे एक बार जरूर ट्राई करके देखें और सबसे अच्छी बात है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली हर चीज आपको अपनी रसोई में ही मिल जाएगी.

Advertisment

दही और चावल का पैक : एक चमच दही और एक चमच चावल को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और सुबह को गर्म पानी से धो लें.

हल्दी और टमाटर का पैक : एक छोटा चम्मच हल्दी और दो छोटे टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें.

आलू और दही का पैक : एक छोटा आलू उबालें और उसे पीस लें, फिर इसमें दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.

नींबू और शहद : नींबू का रस और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर 15-20 मिनट बाद धो लें.

बेसन और दही का स्क्रब : बेसन में थोड़ा सा नींबू रस और दही मिलाकर एक स्क्रब बनाएं और इससे चेहरे को मसाज करें. फिर ठंडे पानी से धो लें.

ध्यान दें कि त्वचा के लिए यह उपाय प्रतिदिन नहीं किए जाने चाहिए, क्योंकि इससे त्वचा को और भी समय लगता है विशेषज्ञ से सलाह प्राप्त करना सुरक्षित होता है।

Source : News Nation Bureau

health and beauty tips how to get fair in one week beauty tips in hindi bathing tips for fair skin trending news tips for glowing skin home remedies
      
Advertisment