Dark Neck Remedy: गंदी गर्दन से हैं परेशान, तो आज ही दीपिका पादुकोण जैसी सुंदर गर्दन बनाने वाले घरेलू नुस्खों पर करें काम

Dark Neck Remedy: अगर आप अपनी गंदी गर्दन देखकर परेशान हो चुकी हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपकी गर्दन को ना सिर्फ साफ करेंगे बल्कि मुलायम और चमकदार भी बना देंगे

author-image
Inna Khosla
New Update
home remedies for dark neck

Dark Neck Remedy( Photo Credit : Social Media)

Dark Neck Remedy: गर्दन काली हो जाए तो आप अपने चेहरे पर कितना भी मेकअप क्यों ना लगा लें वो सब बेकार है. चेहरे की असली खूबसूरती तभी निकलकर आती है जब आपकी गर्दन साफ और चमकदार होती है. कुछ लोगों की स्किन का कलर ही ऐसा होता कि साफ गर्दन भी काली दिखती है तो कुछ लोगों की गर्दन की चमक और रंगत पसीने या मैल के कारण काली पड़ने लगती है. ऐसे में आप अपनी गर्दन की पार्लर में जाकर कितनी मसाज क्यों ना करवा लें आपको इसका पुख्ता इलाज नहीं मिलता. यानि जब तक स्किन पर ब्लीच या केमिकल प्रोडक्ट का असर रहता है तब तक गर्दन चमकती है और जैसे की क्रीम, ब्लीच या केमिकल प्रोडक्ट का असर खत्म होता है वैसे ही गर्दन गंदी और मैली नज़र आने लगती है. ऐसे में हम आपको ऐसे रामबाण घरेलू नुस्खों के  बारे में बताने वाले हैं जिससे आपकी गर्दन भी दीपिका पादुकोण की गर्दन जैसी खूबसूरत दिखने लगेगी. लोगों की नज़र आपके चेहरे से ज्यादा आपकी गर्दन पर रहेगी. 

Advertisment

फिटकरी वाला घरेलू नुस्खा 
अगर आपकी गर्दन बहुत ज्यादा काली हो गई है तो आप बाज़ार में मिलने वाली फिटकरी का पहले पाउडर बना लें फिर उसमें से 1 चम्मच फिटकरी पाउडर लेकर उसमें 1 चम्मच गुलाब जल और 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें. इस मिश्रण को आप अब अपनी गर्दन पर लगाकर हल्के-हल्के हाथों से 10 मिनट मसाज करें. उसके बाद आप पेस्ट गर्दन पर लगा रहने दें और 20-30 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें. हो सकता है पहली बार में आपकी गर्दन पूरी तरह  साफ ना हो लेकिन लगातार हफ्ते में 2-3 बार अगर आप इस घरेलू नुस्खे से अपनी गर्दन साफ करेंगे तो महीनेभर में दीपिका पादुकोण जैसी दिखने लगेंगी.

बेकिंग सोडा वाला घरेलू नुस्खा
अगर गर्दन का कालापन काफी पुराना है तो आप 1 चम्मच फिटकरी पाउडर में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और गुलाब जल मिलाकर इसे अपनी गर्दन पर अप्लाई करें. इसे 15-20 मिनट सूखने दें और उसके बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें. 70-80 प्रतिशत गर्दन की मैल पहली बार में ही साफ हो जाएगी.

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा वाला घरेलू नुस्खा
मुलायम और चमकदार गर्दन चाहिए तो मुल्तानी मिट्टी पाउडर में थोड़ा सा एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें फिर इसे पैक की तरह गर्दन के काले हिस्से पर लगाएं. इससे आपकी स्किन पर ना सिर्फ ग्लो आएगा बल्कि मैल भी साफ हो जाएगी

तो आप अगर अपनी खूबसूरती पर और चार चांद लगाना चाहती हैं  तो इन घरेलू नुस्खों पर आज ही काम करें. इन घरेलू नुस्खों के नतीजे जीवनभर रहेंगे तो पार्लर को कहें बाय-बाय और ये घरेलू नुस्खे आज ही अपनाएं
इसी तरह की और खबरे पढ़ने के लिए न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए 

Source : News Nation Bureau

neck wrinkles Aloe Vera Dark Neck Multani mitti Home Remedies For Beauty gharelu nuskha
      
Advertisment