डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएंगे ये 9 घरेलू उपाय, आज ही करें ट्राई

Home remedies For Dandruff : क्या आपके बालों में डैंड्रफ है? तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि यहां हम आपको 9 रामबाण घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिससे आपको इसमें आराम मिल सकता है...

Home remedies For Dandruff : क्या आपके बालों में डैंड्रफ है? तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि यहां हम आपको 9 रामबाण घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिससे आपको इसमें आराम मिल सकता है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Home remedies For Dandruff

Home remedies For Dandruff( Photo Credit : Social Media)

Home remedies For Dandruff : डैंड्रफ, इतनी कॉमन प्रॉब्लम है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान रहते हैं. कई बार तो ये प्रॉब्लम इतनी बढ़ जाती है कि लोग डार्क कलर स्पेशली ब्लैक कलर के कपड़े पहनने से भी बचते हैं, क्योंकि उनमें डैंड्रफ काफी अधिक दिखता है. बात करें, सर्दियों की, तो डैंड्रफ सर्दियों में कुछ ज्यादा ही परेशान करता है. लेकिन, इस आर्टिकल में हम आपको 9 ऐसे घरेलू उपाय बतएंगे, जिनकी मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.

Advertisment

1. मेथी दाना :- मेथी दाना डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है. एक चम्मच मेथी दाना रात-भर पानी में भिगोकर सुबह बालों में लगाएं, फिर धुले. आपको पहले ही वॉश से डैंड्रफ कम होता दिखेगा.

2. नीम का तेल: नीम के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण काफी अधिक मात्रा में होते हैं जो रुसी को कम कर सकते हैं. नीम के तेल को हल्का गुनगुना करके बालों में मालिश करें और एक घंटे के बाद धो लें.

3. प्याज और निम्बू :- प्याज के रस को और नीम्बू के रस को मिलाकर बालों में लगाने से छुटकारा पा सकते हैं. इसे लगाने के बाद 30 मिनट तक रखें और फिर बाद धो लें.

4. दही :- दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स रुसी को कम करने में काफी कारगर साबित होते हैं. दही को बालों में लगाकर 20-30 मिनट रखें और फिर धो लें. इससे आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है.

5. एलोवेरा जेल :- ये बात किसी से छिपी नहीं है कि एलोवेरा जेल में एंटीफंगल क्वालिटीज होती हैं, जो रुसी को कम कर सकते हैं. एलोवेरा जेल को बालों में लगाकर 15-20 मिनट तक रखें और फिर धो लें.

6. नीबू और टी ट्री ऑयल :- नीबू का रस और टी ट्री ऑयल रुसी से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार साबित होते हैं. इन्हें मिलाकर बालों में लगाए और 15-20 मिनट तक रखें और फिर धो लें. आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा.

7. मेथी और दही का पैक : मेथी का पाउडर और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे बालों पर लगाकर 30 मिनट तक रखें, फिर धो लें. इससे आपको डैंड्रफ से आराम मिलेगा.

8. कोकोनट ऑयल:- कोकोनट ऑयल में एंटीफंगल क्वालिटीज होती हैं, जिससे डैंड्रफ में राहत मिलती है. रातभर कोकोनट ऑयल से सर पर मालिश करें और सुबह बाल धोएं.

9. मेथी और नीम का पानी :- मेथी और नीम को पानी में उबालें और फिर उस उबले हुए पानी से बाल धोने से डैंड्रफ कम हो जाता है. 

Source : News Nation Bureau

how to remove dandruff Home remedies For Dandruff lifestyle dead skin on head home remedies dandruff home remedies in hindi dandruff home remedies
Advertisment