Advertisment

Holi पर दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें आइडिया

होली (Holi) के त्योहार पर बॉलीवुड के सभी सेलेब्स अपने गिले-शिकवे भूल जाते हैं और रंगों के उमंग में डूब जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको उनकी तस्वीरों से आउटफिट आईडिया देने वाले हैं. जिसे आप होली के मौके पर ट्राई कर सकते हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
happy

बॉलीवुड सेलेब्स की तरह पहने आउटफिट( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

होली (Holi) का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है. जिसमें लोग रंगों में डूब जाते हैं और अपने सभी गिले-शिकवे भूल जाते हैं. कुछ ऐसा ही होता है बॉलीवुड में. जब सभी फिल्म स्टार्स अपने दुख-दर्द भूलकर रंगों के उमंग में डूब जाते हैं. उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. ऐसे में अगर आप भी ऐसी तस्वीरें लेना चाह रहे हैं और उनकी तरह दिखना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको उनके कुछ लुक्स दिखाने वाले हैं. जिन्हें अप्लाई करके आप इस लुक में दिख सकते हैं. साथ ही आप खूबसूरत तस्वीरें भी ले सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं 

publive-image

प्रियंका चोपड़ा
एक्ट्रेस (Priyank Chopra) ने यहां व्हाइट कलर का एंब्रॉयडरी वाली फ्रॉक कैरी की हुई है. इसके साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है. उनका लुक काफी अमेजिंग लग रहा है. वहीं, उनके साथ निक भी दिख रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का लहंगा स्टाइल किया हुआ है. लड़के निक का लुक अप्लाई कर सकते हैं. 

publive-image

जान्हवी कपूर
जान्हवी (Janhvi Kapoor) भी होली के मौके पर रंगों से खूब खेलती नज़र आती हैं. आप होली के मौके पर व्हाइट कलर का सूट और साथ में किसी भी कलर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. आपका लुक अमेजिंग लगने वाला है. 

publive-image

सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा (Sara Ali Khan) की तरह आप व्हाइट कलर के सेम कॉम्बिनेशन की कुर्ती-पजामा और चुन्नी स्टाइल कर सकते हैं. इसके साथ उन्होंने ईयरिंग्स स्टाइल की हैं और अपने बालों को खुला रखा है. उनका लुक देखने लायक है. 

publive-image

अदिति राव हैदरी
एक्ट्रेस (Aditi Rao Hydari) ने यहां शॉर्ट कुर्ते के साथ शॉर्ट्स स्टाइल किए हैं. जो उनके लुक को काफी कूल बना रहे हैं. जो लोगों को काफी पसंद आता है. ऐसे में आप भी होली के मौके पर ये लुक ट्राई कर सकते हैं. 

publive-image

दीपिका पादुकोण
अगर आप सबकी तरह व्हाइट ड्रेस में वहीं पुराना लुक नहीं लेना चाहते हैं, तो आपका दीपिका (Deepika Padukone) का ये लुक स्टाइल कर सकते हैं. उन्होंने यहां रेल कलर की आउटफिट कैरी की है. जो होली में रंग जमा देगा. 

Holi 2022 holi Friday prayers bollywood celebs holi celebration bollywood celebs fashion celeb inspired holi outfits
Advertisment
Advertisment
Advertisment