/newsnation/media/media_files/2025/03/06/pzHiLXAPQ8mSGHZ8tcJ2.jpg)
Holi 2025 Makeup Guide
Holi 2025 Makeup Guide: होली रंगों, मस्ती और सेलिब्रेशन का त्योहार है. लेकिन इन सबके बीच अगर स्किन का ख्याल सही तरीके से न रखा जाए, तो ये आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसलिए यहां हम कुछ ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप धूप में भी रेडिएंट ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. टैनिंग से भी बचने के लिए ये मेकअप टिप्स बेहद उपयोगी है और इसमें आपको Fashion एन्हेंसिंग लुक मिलेगा. ये ईजी स्किनकेयर स्टेप्स हैं, जिन्हें फॉलो करना आसान है.
Holi 2025 Makeup Guide एलिगेंट ब्यूटीफुल लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स
सही मेकअप न केवल आपको खूबसूरत दिखने में मदद करता है, बल्कि आपकी स्किन को हार्श केमिकल वाले रंगों से भी बचाता है. चाहे आप मिनिमल लुक चाहती हों या फिर फेस्टिव ग्लैम लुक, यहां आपके लिए बेस्ट Holi Makeup Looks की जानकारी दी गई है, जिन्हें आप कम मेहनत और कम समय में पा सकती हैं. इसमें कुछ बेसिक स्किनकेयर रूटीन भी दिए गए हैं, जिन्हें मेकअप करने से पहले करना जरूरी है. तो आइए जानते हैं, इस इंस्टेंट ग्लोइंग सीक्रेट के बारे में.
1. होली से पहले ऐसे करें स्किन प्रेप
मेकअप लगाने से पहले स्किन को प्रोटेक्ट करना बहुत जरूरी है. स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें. एक हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि रंगों से स्किन ड्राई न हो. इसके बाद सन्सक्रीन लगाएं. चूंकि होली आमतौर पर बाहर खेली जाती है, इसलिए SPF 50+ का वॉटरप्रूफ सन्सक्रीन लगाना ही सही रहेगा ताकि आपकी स्किन सन डैमेज से बची रहे. इसके बाद, प्राइमर लगाना न भूलें. सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर एक स्मूद बेस बनाता है और रंगों को स्किन में जाने से रोकता है.
2. हल्का लेकिन वॉटरप्रूफ बेस चुनें
होली में पानी और रंगों की बौछार होती है, इसलिए आपका मेकअप लाइटवेट और वॉटरप्रूफ होना चाहिए. इसमें BB या CC क्रीम सबसे असरदार होता है. लाइट और नेचुरल लुक के लिए आप BB या CC क्रीम चुन सकती हैं. अगर आपको ज्यादा कवरेज चाहिए, तो लॉन्ग लास्टिंग और वॉटर रेसिस्टेंट फाउंडेशन चुनें. इस Holi Makeup Ideas से आपको होली पार्टी में ग्लैम लुक मिलेगा. फ्रेश लुक के लिए कंसीलर सबसे बेस्ट मेकअप प्रोडक्ट है. अंडर आई एरिया पर हल्का सा कंसीलर लगाएं और बस आपका ब्राइट फेस होली पार्टी में शाइन करने के लिए तैयार है.
3. आंखों को अट्रैक्टिव बनाएं
जी हां, होली में आप आंखों का मेकअप भी कर सकती हैं. लेकिन लाइट और वॉटरप्रूफ आई मेकअप. अपनी आंखों को शार्प और डीप दिखाने के लिए स्मज प्रूफ काजल और लाइनर लगाएं. यह पूरे दिन टिका रहेगा. आईलैशेज को वॉल्यूम देने के लिए आप मस्कारा लगा सकती हैं. अगर आपको अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो पेस्टल या नियॉन शेड्स के ब्राइट आईशैडो ट्राय कर सकती हैं. ये आपको फेस्टिव वाइब देंगे.
यह भी पढ़ें: हाई फैशन Best Sneakers For Women के साथ लेवल अप करें अपना स्टाइल गेम, एक से बढ़कर एक है डिजाइन
4. ब्लश और हाइलाइटर से पाएं नेचुरल ग्लो
हल्का ब्लश और हाईलाइटर लगाने से आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखेगा. क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें. क्रीम बेस्ड ब्लश स्किन में आसानी से ब्लेंड होता है और नेचुरल ब्लश देता है. लिक्विड हाइलाइटर को चीकबोन्स और ब्रॉबोन्स पर लगाएं ताकि स्किन में हेल्दी ग्लो बना रहे. ऐसे Holi Makeup Looks की सभी तारीफ करेंगे.
5. बोल्ड या न्यूट्रल लिप्स
लिपस्टिक का चुनाव आपके स्टाइल और कम्फर्ट पर निर्भर करता है. ब्राइट पिंक, रेड और कोरल शेड्स होली के लिए परफेक्ट हैं और ये शेड्स लंबे समय तक टिकते हैं. आप नेचुरल लुक कैरी करना चाहती हैं, तो हाइड्रेटिंग टिंटेड लिप बाम लगा सकती हैं. ये आपके होंठों को नरिश भी रखेंगे.
6. मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए सेटिंग टिप्स
होली का जश्न लंबे समय तक चलता है, इसलिए मेकअप को सेट करना जरूरी है. अगर आपके पास सेटिंग स्प्रे है, तो इसका इस्तेमाल करें. वॉटरप्रूफ सेटिंग स्प्रे से मेकअप लॉक रहेगा और पसीने व रंगों से जल्दी खराब नहीं होगा. आप चाहे तो Holi Makeup Ideas में ट्रांसलूसेंट पाउडर भी लगा सकती हैं. हल्का पाउडर लगाने से आपका चेहरा ऑयली नहीं दिखेगा और मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा. होली के बाद स्किन केयर करना न भूलें
7. बालों को भी दें खास प्रोटेक्शन
मेकअप के साथ-साथ बालों की देखभाल भी जरूरी है ताकि रंगों से उन्हें नुकसान न पहुंचे. इसलिए होली खेलने से पहले बालों में नारियल या जैतून का तेल अच्छी तरह लगाएं ताकि रंग स्कैल्प में न जाए. हेयर डैमेज से बचने के लिए जूड़ा, चोटी या पोनीटेल बनाकर रखें. सीरम लगाने से बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनेगी, जिससे रंग आसानी से नहीं चिपकेंगे. इसलिए सीरम लगाना गलती से भी न भूलें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।