logo-image

हाई हील्स पहनने का फैशन बढ़ा सकता है आपकी टेंशन!

वहीं कुछ महिलाएं अपने छोटे कद को छुपाने के लिए भी हाई हिल्स सैंडल पहनती हैं।

Updated on: 26 Mar 2017, 10:57 PM

नई दिल्ली:

हाई हील्स फैशनेबल महिलाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। कॉलेज से लेकर आॅफिस जाने वाली हर महिला अपने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने और पर्सनैलिटी बढ़ाने के लिए हाई हील्स पहनती हैं।

छोटे कद को छुपाने के लिए हाई हिल्स
छोटे कद को छुपाने के लिए हाई हिल्स

वहीं कुछ महिलाएं अपने छोटे कद को छुपाने के लिए भी हाई हिल्स सैंडल पहनती हैं। लेकिन हाई हील्स जितना आपको आकर्षक बनाने का काम करता है, उतना ही यह उनके लिए घातक साबित हो सकता है।

पैरों में सूजन और बेवजह दर्द की शिकायत
पैरों में सूजन और बेवजह दर्द की शिकायत

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां की देखा देखी कई महिलाएं हाई हील्स को दूसरे फूटवियर के मुकाबले ज्यादा तवज्जो देती हैं, जो उनकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक है। इससे पैरों में सूजन और बेवजह दर्द की शिकायत बनी रहती है।

बैलेंस बना पाना भी बस की बात नहीं
बैलेंस बना पाना भी बस की बात नहीं

वहीं इसे पहनकर चलना और सड़क पर बैलेंस बना पाना भी हर किसी के बस की बात नहीं है।

पर्सनैलिटी को निखारने में मददगार
पर्सनैलिटी को निखारने में मददगार

खैर, हाई हील्स का फैशन भले ही महिलाओं की पर्सनैलिटी को निखारने में मददगार हो, लेकिन इससे कई बार उन्हें शर्मिंदगी भी महसूस करनी पड़ती, जब वह बैलेंस संभाल पाने में कामयाब नहीं हो पाती हैं।