नाक में नथ, बालों में गजरा Gudi Padwa 2025 में दिखाएं अपने एथनिक लुक का जलवा

Gudi Padwa 2025: गुड़ी पड़वा, एक ऐसा त्योहार है, जिसमें आप अपने एलिगेंट लुक से सभी को प्रभावित कर सकती हैं. लेकिन बिना ज्वेलरी के यह संभव नहीं. इसलिए आइए देखते हैं गुड़ी पड़वा स्पेशल ज्वेलरी डिजाइन का नया कलेक्शन. 

author-image
Priya Singh
New Update
Gudi Padwa 2025

Gudi Padwa 2025

Gudi Padwa 2025: गुड़ी पड़वा, महाराष्ट्र नववर्ष की नई शुरुआत का यह त्योहार, समृद्धि और परंपरा का उत्सव है. इसे अंग्रेजी न्यू ईयर की तरह ही खूब धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन महाराष्ट्र के लोग घर में रंगोली बनाते हैं, खूब सारा पकवान पकता है, बच्चों के लिए नए कपड़े लिए जाते हैं, महिलाएं खास तरीके से तैयार होती हैं. पूरा माहौल त्योहार और उत्सव का होता है. इस त्योहार में भले ही आपका ध्यान कपड़े पर हो, लेकिन Fashion एक्सेसरीज एक ऐसी चीज है, जिसे अगर आप कैरी न करें, तो आपका ट्रेडिशनल लुक पूरा नहीं होगा. इसलिए अगर आप गुड़ी पड़वा पर तैयार होने के लिए कुछ बेहतरीन डिजाइन की ज्वेलरी ढूंढ रही हैं, तो इस कलेक्शन को चेक कर सकती हैं. 

Advertisment

Best Body Scrub For Ingrown Hair बनाएंगे आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार

Gudi Padwa 2025: बजट फ्रेंडली दाम में पाएं रॉयल लुक

ट्रेडिशनल नथ, बुगाडी बालियां, चांदबाली झुमके, तुशी और लक्ष्मी हार ये सब ऐसे फैशन एक्सेसरीज हैं, जो गुड़ी पड़वा पर आपके ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करते हैं. सिंपल एथनिक लुक को एन्हेंस करने के लिए आप बजट फ्रेंडली दाम में ये एक्सेसरीज ले सकती हैं. ऑनलाइन इसमें आपको ढेर सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. मॉडर्न लुक पाने के लिए इसमें भी आप Latest Jewellery Design को चुन सकती हैं, जो इन दिनों फैशन वर्ल्ड में ट्रेंड कर रही हैं. तो आइए खूबसूरत डिजाइन के इन ज्वलेरी का कलेक्शन देखते हैं और अपने लिए कुछ बेहतरीन ज्वेलरी लेते हैं. 

1. ट्रेडिशनल नथ

Marathi Nose Pin

महाराष्ट्रीयन नथ ट्रेडिशन और एलिगेंस का प्रतीक है. अगर आप गुड़ी पड़वा पर प्योर ट्रेडिशनल गेटअप में तैयार होने की सोच रही हैं, तो New Jewellery Design के नथ ले सकती हैं. यह आपके एथनिक लुक में एक रॉयल टच जोड़ेगा. क्लासिक लुक के लिए आप साड़ी के साथ मोती जड़ा हुआ गोल्डन नथ ले सकती हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ बालों में गजरा लगाएं. स्लीक बन क्रिएट करें और बाकी ज्वेलरी को लाइट रखें. इससे आपका नथ सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना रहेगा.  

2. चांदबाली

Chandbali Earrings

एथनिक लुक में एक ड्रामा क्रिएट करना हो या फिर उसे थोड़ा ग्लैम अप करना हो, तो चांदबाली से बेहतर विकल्प कुछ भी नहीं. अगर आपको ज्यादा तैयार होना पसंद नहीं, लेकिन आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एथनिक आउटफिट्स के साथ चांदबाली पेयर कर सकती हैं. ये किसी भी आउटफिट को अल्ट्रा ट्रेडिशनल वाइब देते हैं. गोल्डन कलर या फिर कुंदन स्टोन से बने Latest Jewellery Design के चांदबाली और भी खूबसूरत लगते है. इन्हें एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले सूट या साड़ी के पेयर किया जा सकता है. लंबे डिजाइन वाले चांदबाली झुमके के साथ नेकलेस बिल्कुल भी कैरी न करें. 

3. चूड़ियां

Rajwadi Bangle

चाहे कोई भी फेस्टिवल हो शादीशुदा महिलाओं का चूड़ियों में एक अलग तरह का ही इंटरेस्ट होता है. खूबसूरत कड़े, लाख की चूड़ियां, सिप का चूड़ा, शंखा पोला, गोल्डन बैंगल्स आदी. ये सभी महिलाएं अलग-अलग तरह से कैरी करती हैं. अगर आप भी अपने गुड़ी पड़वा लुक को एक चमकदार और कलरफुल टच देना चाहती हैं, तो New Jewellery Design में गोल्ड, ग्लास या फिर कुंदन के बैंगल्स ट्राय कर सकती हैं. बैलेंस लुक के लिए इन्हें ड्रेस से मैचिंग चूड़ियों के साथ पेयर करें. वहीं, आप क्लासी लुक पाना चाहती हैं, तो इसे सिंगल कलर में ही रखें. 

यह भी पढ़ें: इस बार Ugadi Festival 2025 पर पहनें ये 5 साउथ इंडियन साड़ियां! अपनी सादगी और शान के लिए हैं फेमस

4. जूती

Slip-On Mojaris

ट्रेडिशनल त्योहारों में हम भले कितना ही हील सैंडल या फिर फ्लैट सैंडल कैरी कर लें, लेकिन जूती का जादू सबसे अलग होता है. यह हमारे हर एथनिक लुक को एक सॉफेस्टिकेटेड लुक और रॉयल टच देता है. साड़ी के साथ पेयर करने के लिए Gudi Padwa 2025 में हम एम्ब्रॉयडरी डिजाइन या फिर मोती और स्टोन जड़ी हुई जूती ले सकते हैं. इससे हम चलने में कंफर्टेबल रहेंगे और कोई काम करने में भी परेशानी नहीं होगी. आउटफिट को कॉम्पलिमेंट करने के लिए ड्रेस से मैचिंग या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर वाली जूती लें. 

5. कोल्हापुरी चप्पल

Kolhapuri Flats

महाराष्ट्र में हैं और कोल्हापुरी चप्पल कैरी न करें. भला ये हो सकता है! अगर आप पारंपरिक तरीके से महाराष्ट्रियन स्टाइल में साड़ी कैरी कर रही हैं और इसके साथ पेयर करने के लिए एक अच्छा-सा फुटवियर लेना चाहती हैं, तो कोल्हापुरी चप्पल से बेहतर विकल्प कुछ भी नहीं. यह आपको ट्रेडिशनल लुक देने के साथ कंफर्ट भी देगा. कोल्हापुरी चप्पल पहनकर आप आराम से घर के काम या फिर डांस कर सकेंगी. इसमें आपको ढरे सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. सूट या एथनिक आउटफिट्स के साथ भी आप इन्हें पेयर कर सकती हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

फैशन न्यूज fashion news in hindi Gudi Padwa फैशन टिप्स Jewellery Design fashion tips in hindi Latest Jewellery Design New Jewellery Design Gudi Padwa 2025
      
Advertisment