सोनम का ये Winter Collection है बेहद कमाल, सर्दी और लुक दोनों का रखें पूरा ख्याल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोरतीं नजर आती है. अब, इस सर्दी के मौसम में सोनम एक बार फिर से लोगों को फैशन गोल्स देती नजर आ रही है. जरा एक नजर उनके विंटर कलेक्शन पर भी डाल लें.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Sonam Kapoor winter collection

Sonam Kapoor winter collection( Photo Credit : Instagram)

सर्दियों में जितनी फिक्र ठंड से बचनी की होती है. उतनी ही फैशनेबल दिखने की भी लगी रहती है. बात फैशन की हो और बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम सामने ना आए. ये तो हो नहीं सकता. बॉलीवुड में फैशन क्वीन के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर अपने फैशन स्टाइल को लेकर खूब चर्चाओं में बनी रहती है. इसमें कोई दोराय भी नहीं है कि एक्ट्रेस बहुत ही सुंदर कलेक्शन आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. अब, इन तस्वीरों को ही देख लीजिए जिसमें वो विंटर के लिए फैशन गोल्स देती नजर आ रही हैं. 

Advertisment

                                       publive-image

इसमें सबसे पहला सोनम का ये लुक आता है जिसमें उन्होंने बेज कलर का ओवरसाइज कोट पहना हुआ है. कहना गलत नहीं होगा कि इस फैंसी ट्रेंच कोट में सोनम बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं. 

                                       publive-image

वहीं अगर आपको व्हाइट एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन पसंद है तो आप सोनम का ये वाला आउटफिट ट्राई कर सकते हैं. जिसमें उन्होंने सर्दियों में ठंड से बचने और साथ में स्टाइलिश लगने के लिए व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट के साथ खुद को पेयर किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ब्लैक हाईनैक भी पहना हुआ है. जो उनके लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रहा है.

                                       publive-image

सोनम के अगले आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में शॉट कोट पहना हुआ है. इसके साथ प्लेट्स वाली स्कर्ट कैरी की है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि सोनम ने लॉन्ग कोट कैरी किया हुआ है लेकिन, ऐसा नहीं है एक्ट्रेस का ये आउटफिट बेहद ही कमाल का लग रहा है. वे लग भी बेहद ही प्यारी रही हैं. एक्ट्रेस की ये ड्रेस जितनी गर्म है उतनी ही स्टाइलिश भी है. विंटर्स में कैरी करने के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है. 

                                       publive-image

सोनम की लास्ट ड्रेस की बात करें तो उन्होंने वुलन लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है. ब्लैक कलर वैसे भी क्लासी ही होता है. आप चाहें तो सोनम की ड्रेस की तरह ही ब्लैक कलर की ये लॉन्ग ड्रेस कैरी कर लें या चाहें तो कोई दूसरा कलर भी ट्राई कर सकते है.    

sonam kapoor dresses sonam kapoor winter look sonam kapoor winter collection dresses Sonam Kapoor sonam kapoor fashion sonam kapoor fashion statement sonam kapoor style
      
Advertisment