Floor Length Maxi Dresses में पाना है स्टनिंग और यूनिक लुक? इस तरह से करें स्टाइल

Floor Length Maxi Dresses: क्या आपको भी मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद है? अगर हां तो इन फ्लोर लेंथ मैक्सी ड्रेस को स्टाइल करने के तरीके यहां जान सकती हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Floor Length Maxi Dresses

Floor Length Maxi Dresses

Floor Length Maxi Dresses: ऐसा हो ही नहीं सकता कि महिलाओं के लिए एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट की बात हो और उसमें मैक्सी ड्रेस को शामिल नहीं किया जाए और ऐसा हो भी क्यों न, यह ड्रेस सुपर कंफर्टेबल आउटफिट में जो आती है. इनसे आपके लुक को सबसे यूनिक टच मिलता है, जिससे आपका परफेक्ट लुक क्रिएट होता है. मैक्सी ड्रेस में आजकल कलर्स से लेकर प्रिंट तक. कई वैरायटी देखने को मिल जाती है. उमस भरे मौसम में हैवी फैब्रिक और टाइट कपड़े वैसे भी नहीं पहने जा सकते हैं. ऐसे में ये हल्की और ब्रेथेबल ड्रेस आपको कूल और क्लासी लुक देती हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस भी परफेक्ट समर लुक के लिए मैक्सी ड्रेस को काफी पसंद कर रही हैं, जिससे उन्हें कूल और एलिगेंट लुक मिलता है. ऐसे में आप मैक्सी ड्रेस को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.

Advertisment

स्प्रिंग फ्लोरल या सॉलिड पैटर्न, किन आउटफिट्स को पहनकर मिलेगा ब्रीजी-ईजी और कंफर्टेबल लुक? यहां जानें

कैजुअल लुक के लिए ऐसे करें ट्राय

अगर आप समर सीजन में परफेक्ट कैजुअल लुक पाना चाहती हैं तो Floor Length Maxi Dresses को फ्लैट्स या वेजेज के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही स्टेटमेंट बैग और सनग्लासेस को भी स्टाइल कर सकती हैं.

फॉर्मल लुक के लिए ऐसे करें ट्राय 

आपको अगर मैक्सी ड्रेस को पहनकर फॉर्मल लुक चाहिए, तो हील्स, क्लच और एक स्टेटमेंट ज्वेलरी को ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं साथ ही आप ब्लेजर भी पहन सकती हैं. 

बीच लुक के लिए ऐसे करें ट्राय

बीच लुक के लिए आप मैक्सी ड्रेस के साथ स्ट्रैपी हील्स, सनग्लासेस और राफ़िया बैग को स्टाइल कर सकती हैं साथ में आप हैट भी पहन सकती हैं. 

बोहेमियन लुक के लिए सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का लें सहारा 

बोहेमियन लुक के लिए सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का लें सहारा

अगर आप कुछ हटकर लुक पाना चाहती हैं तो Maxi Party Wear Dress को चोकर के साथ स्टाइल कर सकती हैं या फिर सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ भी मैच कर सकती हैं, साथ ही हाथों में ढेर सारी बैंगल्स और कोहल आई मेकअप कर सकती हैं, जिससे आपको बोहेमियन लुक आसानी से मिलेगा. यह ड्रेस कैजुअल से लेकर पार्टी वियर तक हर ऑकेजन के लिए सूटेबल रहती है. 

बेल्ट के साथ करें मैच

बेल्ट के साथ करें मैच

फ्लोर लेंथ मैक्सी ड्रेस को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसके साथ किसी भी चौड़े या फिर पतले डिजाइन की बेल्ट को मैच किया जा सकता है, जिससे आपको आरामदायक भी फील होगा साथ ही आप Maxi Dress For Party Wear में स्टाइलिश भी दिखेंगी. ड्रेस की बात करें, तो इसमें कई साइज के ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसे आप अपनी फिटिंग के हिसाब से ले सकती हैं. इसका फैब्रिक काफी स्ट्रॉन्ग है, जो न तो आसानी से फटता है और न ही फेड होता है.

मल्टी-कलर प्रिंट्स मैक्सी ड्रेस को करें स्टाइल 

मल्टी-कलर प्रिंट्स मैक्सी ड्रेस को करें स्टाइल

अगर आप बीच पर जा रही हैं तो मल्टी-कलर प्रिंट्स मैक्सी ड्रेस को पहन सकती हैं. समर डे आउट के लिए Long Maxi Dress परफेक्ट रहती है, जिसके साथ सनग्लासेस, कैजुअल हैट और फ्लैट्स को स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आपको समर ट्रेंडी लुक मिलेगा. इस खूबसूरत कलर और शानदार डिजाइन वाली प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस को गिफ्ट भी किया जा सकता है. इस ड्रेस का फैशन कभी ओल्ड नहीं होता है. 

डैंगलर्स को करें स्टाइल 

डैंगलर्स को करें स्टाइल

क्या आप मैक्सी ड्रेस को सही तरीके से मिक्स एंड मैच करके पहनना चाहती हैं? अगर हां तो इसके साथ डैंगल्स जरूर पहने. इन्हें ड्रेस के साथ मैच किया जा सकता है. वहीं किसी पार्टी फंक्शन में जा रही हैं तो मैचिंग के पेंडेट के साथ मैच कर सकती हैं और साथ ब्रेसलेट या फिर बैगल्स को भी स्टाइल कर सकती हैं. यह ड्रेस लेडीज के फैशन सेंस को रिजेंबल करती है और इसे पहनने के बाद आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाता है.

पेयर करें वेजेस

पेयर करें वेजेस

अगर आपकी हाइट छोटी है तो मैक्सी ड्रेस के साथ वेजेस फुटवियर को स्टाइल कर सकती हैं, जिससे आपका लुक काफी बेहतर नजर आएगा. इसके अलावा वेजेस हील्स भी आपके लिए सूटेबल हो सकती हैं. ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक रिप्रेजेंट करने वाली ड्रेस आजकल क़ाफी ट्रेंड में है.

समर सीजन में किस टाइप की मैक्सी ड्रेस रहेगी परफेक्ट 

गर्मियों के सीजन में अगर आप ऐसी मैक्सी ड्रेस पहनना चाहती हैं, जो आरामदायक और ट्रेंडी दोनों हो तो फ्लोरल प्रिंट वाली मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं. आप लाइटवेट फैब्रिक से बनी Maxi Dress For Party Wear को चूज़ कर सकती हैं. इनके साथ आप स्टेटमेंट ज्वेलरी और कलरफुल बैग को भी स्टाइल करके प्यारा लुक पा सकती हैं.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Floor Length Maxi Dresses Long Maxi Dress Maxi Party Wear Dress Maxi Dress For Party Wear fashion news in hindi fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment