वेडिंग Fashion Tips: शादी में दुल्हन और ब्राइड्समेड क्या पहनें?

Fashion Tips: क्या आपकी शादी होने वाली है? या फिर आप किसी वेडिंग फंक्शन में शामिल होने वाली हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनें? तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है.

Fashion Tips: क्या आपकी शादी होने वाली है? या फिर आप किसी वेडिंग फंक्शन में शामिल होने वाली हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनें? तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है.

author-image
Priya Singh
New Update
Fashion Tips For Wedding

Fashion Tips

Fashion Tips: वेडिंग सीजन आ गया है. इसी के साथ शादी-विवाह की तैयारियां जोरों-शोरों से होने लगी हैं. कैटरिंग, हलवाई, होटल की बुकिंग, कपड़ों की खरीदारी, गेस्ट्स की लिस्ट तैयार करना आदी. इन सबके बीच दुल्हन और उनकी दोस्तों के गेटअप पर भी ध्यान देना जरूरी होता है. क्योंकि शादी के दौरान, हर किसी की नजरें दुल्हन और उनकी दोस्तों पर रहती हैं. क्या आप भी किसी की शादी में शामिल होने वाली हैं या आपकी शादी होने वाली है? अगर हां, तो घबराइए नहीं! यहां हम आपको कुछ आसान Fashion टिप्स दे रहे हैं, जिसकी मदद शादी में दुल्हन और ब्राइड्समेड सबसे स्टाइलिश दिख सकती हैं.

Advertisment

Affordable Streetwear Brands अर्बन मंकी, इंस्टिंक्ट फर्स्ट, ऑफ-व्हाईट जैसे ब्रांड बने न्यू जेनरेशन का फैशन स्टेटमेंट

Fashion Tips: कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट स्टाइलिंग ऑप्शन

चाहे आप दुल्हन हों या ब्राइड्समेड, सबसे पहले यह तय करें कि क्या आप अपने कपड़ों में कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट महसूस कर रहे हैं? शादी का दिन बस फैशन नहीं, बल्कि एक खास एहसास होता है, और आपको उस एहसास को पूरी तरह जीना चाहिए. अपने आउटफिट को अच्छे से स्टाइल करें. उसमें अपनी पर्सनालिटी का टच दें. इस तरह से आप किसी भी शादी में सबसे स्टाइलिश नजर आएंगी. 

1. दुल्हन के लिए फैशन टिप्स:

दुल्हन के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है. इसलिए उनकी स्टाइलिंग भी किसी खास मौके से कम नहीं होना चाहिए. दुल्हनें इन दिन के लिए ट्रेडिशनल कलर्स जैसे कि रेड, गोल्डन, या मैजेंटा चुन सकती हैं. ब्राइड्स स्टाइलिंग में ये कलर हमेशा शानदार और आकर्षक नजर आते हैं. अगर आप कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं, तो पेस्टल शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं, जो इन दिनों ट्रेंड में हैं.

हाथों में मेहंदी और ब्यूटीफुल ज्वैलरी

दुल्हन की खूबसूरती मेहंदी और ज्वैलरी से भी उभर कर आती है. बड़े झुमके, चूड़ियां, कड़ा और हार जैसे ज्वैलरी के साथ आप अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं.

सिल्क, शिफॉन और नेट के कपड़े

सिल्क, शिफॉन और नेट की साड़ी या लहंगे दुल्हन के लिए शानदार रहते हैं. शादी के दौरान, ये कपड़े न केवल रिच दिखते हैं बल्कि दुल्हन को भी कम्फर्टेबल महसूस कराते हैं. वर्सेटाइल स्टाइलिंग के लिए दुल्हनें इन फैब्रिक का आउटफिट ले सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Fashion Tips ससुराल में नई नवेली दुल्हन को खूबसूरत दिखने के लिए वॉर्डरोब में रखना चाहिए ये ड्रेसेज

2. ब्राइड्समेड के लिए फैशन टिप्स:

ब्राइड्समेड्स का ट्रेंड इनदिनों खूब वायरल हो रहा है. दुल्हन के बाद अगर किसी को सबसे ज्यादा अटेंशन मिलता है, तो वो है ब्राइड्समेड. इसलिए ब्राइड्समेड को दुल्हन के साथ स्टाइलिश और एक ही फैशन पैटर्न में दिखना चाहिए. लेकिन ध्यान रहे कि आपका लुक दुल्हन से थोड़ा अलग होना चाहिए. 

सेम कलर लेकिन अलग पैटर्न

ब्राइड्समेड को दुल्हन से मिलता-जुलता रंग पहनना चाहिए. आप चाहे तो दुल्हन की थीम के हिसाब से हल्के रंग, जैसे पिंक, बेज, या लाइट ग्रीन चुन सकती हैं. ये कलर शेड्स रेड कलर को कॉम्पलिमेंट करते हैं, जिससे दुल्हन का लहंगा निखरकर सामने आता है. हालांकि ब्राइड्समेड हमेशा लाइटवेट और अलग पैटर्न वाले लहंगा का चुनाव करें.

लहंगा या साड़ी?

अगर ट्रेडिशनल शादी हो रही हो, तो ब्राइड्समेड्स साड़ी या लहंगा पहन सकती हैं. वहीं, अगर फैशनेबल शादी हो, जिसमें अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है, तो आप ग्लैमरस लुक वाली साड़ी ट्राय कर सकती हैं. इसमें आपको बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक मिलेगा. 

सिंपल लेकिन चमकदार ज्वेलरी

ब्राइड्समेड्स सिंपल लेकिन इफेक्टिव ज्वेलरी पहनें. जैसे छोटे झुमके और एक खूबसूरत चूड़ी. एलिगेंट स्टाइलिंग के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट रहेगा.

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi fashion trends फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips फैशन न्यूज़ fashion trends in hindi latest Fashion News in hindi
Advertisment