वापस लौट रहा है 'बोहो लुक' का फैशन, ट्राई करे ये स्टाइलिश टिप्स

हम बात कर रहे है बोहो लुक की। 70 के दशक में पहली बार सामने आया बोहो लुक सदाबहार है।

हम बात कर रहे है बोहो लुक की। 70 के दशक में पहली बार सामने आया बोहो लुक सदाबहार है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
वापस लौट रहा है 'बोहो लुक' का फैशन, ट्राई करे ये स्टाइलिश टिप्स

'दम मारो दम' में गाने में आपको जीनत अमान का लुक याद है ना। जी हां हम बात कर रहे है बोहो लुक की। 70 के दशक में पहली बार सामने आया बोहो लुक सदाबहार है। आप किसी भी दशक की बात कर लीजिए यह लुक कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं माना गया। बल्कि यह लुक आपको दूसरों से जुदा अंदाज देता है।

Advertisment

बोहो लुक को जिप्सी और हिप्पी लुक भी कहा जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए बोहो लुक के कुछ टिप्स लेकर आये है जो आपके फैशन सेंस में चार चांद लगा देगा।

Source : News Nation Bureau

Bohemian style Bell-bottoms Skirt Trousers
      
Advertisment