Sonam Kapoor Looks: सोनम कपूर का हर लुक है कातिलाना, आप भी सीखें उनसे ये फैशन टिप्स 

जब बात फैशन और स्टाइल की आती है तो एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को कोई मात नहीं दे सकता है.

जब बात फैशन और स्टाइल की आती है तो एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को कोई मात नहीं दे सकता है.

author-image
Divya Juyal
New Update
artical image 12

Sonam Kapoor Looks( Photo Credit : Social Media)

जब बात फैशन और स्टाइल की आती है तो एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को कोई मात नहीं दे सकता है. वह बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश लेडी में से एक हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस को फैशन गोल्स देती रहती हैं. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लुक्स से सबको प्रभावित करती रहती हैं. आज हम सोनम कपूर के ऐसे ही कुछ खूबसूरत लुक्स के बारे में बात करने जा रहे हैं. 

Advertisment

हाल ही में, एक्ट्रेस को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के लॉन्च इवेंट में देखा गया था, जहां उनके ओओटीडी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. एक्ट्रेस के NMACC लुक के बारे में बात करें तो, उन्होंने एक कस्टम JJ Valaya Couture आउटफिट पहना था. एक्ट्रेस के इस रॉयल और ईथर लुक ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींच लिया था. सोनम ने जॉर्जेट की एक प्यारी सी साड़ी पहनी थी जिसमें पूरे ड्रेप पर रेड प्रिंटेड डीटेल्स थीं. उन्होंने इसे एक रेशम जैकेट के साथ पेयर किया था. यह काफी चौंकाने वाला था, कि सोनम ने साधारण साड़ी को एक आनंददायक मेकओवर दिया.  

हमने हर खूबसूरत चीज के लिए हमेशा सोनम कपूर की ओर देखा है, और सोनम कपूर का ये लुक भी सभी का ध्यान उनकी ओर खींचता है. 
सोनम इस अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत नजर आरही हैं. इस ड्रेस को एक्ट्रेस ने नेट दुपट्टे के साथ जोड़ा है, जिसके बॉडर पर सुनहरे काम किया हुआ है. इस आउटफिट को, उन्होंने स्टेटमेंट झुमकों के साथ पेयर किया है. 

जैकेट को आप किसी भी आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं ये हमे सोनम कपूर ने सिखाया है. उनके इस लुक में भी हम यह देख सकते हैं. उन्होंने जाने-माने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला की डिज़ाइन की हुई इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी. सोनम ने ऑफ-व्हाइट ऑर्गेना जंपसूट पहना था, जिस पर स्ट्राइप्ड बॉर्डर, सिल्वर और गोटा डिटेलिंग थी. पहनावा में लंबी आस्तीन और गहरी प्लंजिंग नेकलाइन भी थी. अपने इस लुक में एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं. 

इन दिनों मटमैले रंगों का चलन है और हमें आइडिया देने के लिए सोनम कपूर से बेहतर कौन हो सकता है? एक बार, उन्होंने अबू जानी संदीप खोसला की ऑफ-व्हाइट सिल्क नेट साड़ी पहनी थी. सोनम ने इसे शानदार कढ़ाई वाले चिकनकारी दुपट्टे के साथ पेयर किया था. हालाँकि, अपने लुक को टॉप करने के लिए उन्होंने नेचुरल मेकअप का इस्तेमाल किया. सोनम कपूर अपने इस लुक में बेहद ग्रेसफुल नजर आरही हैं. 

saree and jacket Fashion Entertainment News news-nation Sonam Kapoor Hindi Movies News news nation live Bollywood News
Advertisment