/newsnation/media/media_files/2025/03/26/EGAOaDwV1s3vQ3QsqZ3u.jpg)
Eid Fashion Trends 2025
Eid Fashion Trends 2025: रमजान का महीना खत्म होने वाला है और ईद आने वाली है. यह मुसलमानों का सबसे खास त्योहार माना जाता है, जिसमें हर महिला खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप से लेकर आउटफिट्स तक को लेकर पूरा ध्यान रखती है. ऐसे में यहां आपको लेटेस्ट आउटफिट्स के आइडियाज दिए जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं. इन्हें आप इस ईद पर वियर करके सबसे खूबसूरत लुक पा सकती हैं. यकीन मानिए, ये सूट आपको सबसे स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने वाले हैं. आप अपने लुक को और भी प्यारा बनाने के लिए बढ़िया हेयरस्टाइल और सिंपल एक्सेसरीज भी पहन सकती हैं, जिससे आपकी सुंदरता में और भी निखार आ जाएगा.
ईद पर ब्लैक कलर का सूट ही क्यों?
हर कोई जानता है कि ब्लैक कलर की हर ड्रेस महिलाओं पर परफेक्ट लगती है. यह एक पावरफुल कलर है, जो आपके लुक को पूरी तरीके से बदल देता है और पर्सनैलिटी को निखार देता है. यह एक एवरग्रीन कलर है, जिसे महिलाओं के द्वारा काफी पसंद किया जाता है और लगभग हर स्किन टोन पर ये कलर सबसे प्यारा नजर आता है. इसलिए क्लासी महिलाओं की पहली पसंद इस कलर को माना जाता है. ऐसे में ईद पर Black Suit For Women एकदम परफेक्ट ऑप्शन रहेगा.
ईद फैशन ट्रेंड्स 2025 में महिलाओं के लिए ब्लैक सूट डिज़ाइन
ट्रेंडी और कंफर्टेबल लुक के लिए बेस्ट
सबसे ट्रेंडी और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए आप ब्लैक सूट डिज़ाइन को अपनी वार्डरोब में ऐड कर सकती हैं. क्योंकि इनका फैब्रिक काफी सॉफ्ट और लाइट है, जिससे पूरा दिन पहनने में आसानी होगी. स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देने वाले ये आउटफिट्स मॉडर्न और फैशन वाला लुक देंगे. ईद के अलावा इन्हें पार्टी या फंक्शन में भी आप पहन सकती हैं, तो देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को.
1. House of Pataudi एथनिक मोटिफ्स सीक्विन्ड जश्न कुर्ता ट्राउजर और दुपट्टे के साथ
कढ़ाई वाला कुर्ता दुपट्टे और ट्राउज़र के साथ आता है. दुपट्टे का नेट फ़ैब्रिक और टैपिंग बॉर्डर है. ए-लाइन शेप वाले कुर्ता पर किया गया वर्क आपको काफी पसंद आने वाला है. फेस्टिव ऑकेजन या पार्टी वियर के तौर पर इसे स्टाइल किया जा सकता है, जिससे आप काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव नजर आएंगी. आप Ladies Black Suit को मैचिंग ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ पेयर करके बोल्ड लगेंगी और हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा. सूट सेट कैरी करने में भी काफी आसान है. इसे डिज़ाइन करने में हाई क्वालिटी के फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है.
2. Chhabra 555 सीक्विन एम्बेलिश्ड कुर्ता पलाज़ो दुपट्टे के साथ
क्लासिक और एलिगेंट डिज़ाइन वाला कुर्ता पलाज़ो और दुपट्टे के साथ आता है, जिसे पहनकर आपको रॉयल और स्टाइलिश लुक मिलता है. यह काफी लाइटवेट Black Suit Women's है और इसका फैब्रिक भी स्किन पर एकदम जेंटल रहता है, जिससे आप इसे पूरा दिन पहन सकती हैं. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी इसे आप लें सकती हैं. बेहतरीन फिटिंग के लिए इसमें आपको कई साइज ऑप्शन भी मिल जाएंगे. सूट सेट मैरिड महिलाओं और खासतौर पर अनमैरिड लड़कियों पर बेहद खूबसूरत लगेगा. इसे बायर्स ने भी खूब पसंद करके टॉप रेटिंग्स दी है.
3. Inddus ज़री कुर्ता शरारा दुपट्टे के साथ
ज़री वर्क वाला कुर्ता शरारा और दुपट्टे के साथ आता है और इससे फोटेजेनिक लुक को और भी एन्हैंस किया जा सकता है. एथनिक के साथ ही मॉडर्न टच देने वाले कुर्ता सेट की क्वालिटी लंबे टाइम तक नए जैसी बनी रहती है. इसे क्लीन कराने के लिए ड्राई क्लीन कराया जा सकता है. Black Suit Design आपको गॉर्जियस लुक देगा और इस पर लाइटवेट वर्क होने की वजह से आपको आरामदायक फील होगा. आपकी वार्डरोब की शोभा बढ़ाने के लिए भी यह एक परफेक्ट ऑप्शन है. मैचिंग एक्सेसरीज के साथ इसे स्टाइल कर आपका लुक और भी ग्लैमरस हो जाएगा.
4. Khushal K एथनिक मोटिफ प्रिंटेड कुर्ता पलाज़ो दुपट्टे के साथ
काले रंग का प्रिंटेड कुर्ता पलाज़ो और दुपट्टे के साथ आ रहा है. इसमें कलर और साइज, दोनों के ढेरों ऑप्शन भी मिल रहे हैं. अनारकली स्टाइल वाला कुर्ता सेट को पहनकर आप सबसे ज्यादा अलग और अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं, जिससे हर कोई आपके लुक को तारीफ़ करेगा. कंफर्टेबल और ब्रीदेबल फैब्रिक से बने सूट को आप पूरा दिन भी आसानी से पहन सकती हैं. इस पर सैंडल, हाई हील्स या फ्लैट्स पहनी जा सकती है और हल्का मेकअप किया जा सकता है. Black Suit For Women को बायर्स की तरफ से हाई रेटिंग्स भी मिली है.
5. Anouk ब्लैक एथनिक मोटिफ्स योक डिज़ाइन कुर्ता पलाज़ो और दुपट्टे के साथ
ब्लैक योक डिज़ाइन वाला कुर्ता पलाज़ो और दुपट्टा के साथ आता है. प्रीमियम क्वालिटी वाले सूट सेट को पहनकर जब आप निकलेंगी तो हर किसी की नजर आप पर जरूर जाएगी. इसे आप मैचिंग ज्वेलरी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं. Ladies Black Suit की लेंथ भी काफी अच्छी है. ब्लैक कलर महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है और उन्हें ग्लैमर लुक देता है. बायर्स की तरफ से भी कुर्ता सेट को अच्छी रेटिंग्स मिली है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।