पार्टी में होंगे आपके लुक के चर्चे, जब Eid Fashion 2025 में पहनकर निकलेंगी ये ट्रेंडी शरारा सूट

Eid Fashion 2025: ईद पर आपके फेस्टिव लुक को यूनिक टच देने के लिए यहां हम कुछ स्टाइलिश डिजाइन के शरारा सूट का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन सूट को आप ऑनलाइन किफायती कीमत में ऑर्डर कर सकती हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Eid Fashion 2025 Sharara Suit

Eid Fashion 2025 Sharara Suit

Eid Fashion 2025: ईद का त्योहार केवल आध्यात्मिकता और उत्सव का प्रतीक नहीं है, बल्कि फैशन और स्टाइल के माध्यम से अपनी खुशी व्यक्त करने का अवसर भी है. इस मौके पर महिलाएं विशेष रूप से तैयार होती हैं. सलमा-सितारे वाले सूट, हैवी ज्वेलरी, सिंपल-सोबर मेकअप और हाथों में फैशन एक्सेसरीज ये इनके Fashion लुक को कंप्लीट करता है. अगर आप भी इस ईद पर ट्रेडिशन तरीके से तैयार होना चाहती हैं, तो लेटेस्ट डिजाइन वाला शरारा सूट ले सकती हैं. ये पहनने में आरामदायक रहेंगे और इन्हें कैरी करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी. 

Advertisment

लग्जरी Bucket Bags For Women स्‍टाइल और स्‍टेटमेंट के लेवल को करेंगे हाई! पर्सनैलिटी में लगेंगे चार चांद

लेटेस्ट डिजाइन के शरारा सूट के साथ Eid Fashion 2025 में पाएं अप्सरा जैसा लुक

शरारा सूट एक ट्रेडिशनल डिजाइन का थ्री पेस सेट होता है. इसमें एक लंबा या छोटा कुर्ता, एक घेरदार पैंट जिसे शरारा कहते हैं और दुपट्टा शामिल होता है. इसकी विशेषता इसकी घेरदार पैंट है, जो घुटनों से नीचे की ओर फैलती है, जिससे पहनने वाले को एक शाही और आकर्षक लुक मिलता है. आप रॉयल स्टाइलिंग पसंद करती हैं, तो ईद के मौके पर Sharara Suit For Women कैरी कर सकती हैं. इससे आपको नवाबी लुक मिलेगा. साथ ही, गर्मी के मौसम में आप कंफर्टेबल भी रहेंगी. तो आइए कुछ खूबसूरत डिजाइन के शरारा सूट का कलेक्शन देखते हैं. 

1. Stylum Rose Gold & Purple अनारकली कुर्ता शरारा सेट

Stylum Rose Gold & Purple

रोज़ गोल्ड और पर्पल कलर का यह शरारा सूट दिखने में इतना प्यारा लगता है कि इसे लिए बिना आप नहीं रह पाएंगी. इसका फैब्रिक मटेरियल विस्कॉस रेयॉन है. ऑर्गेंजा के दुपट्टे के साथ इसे पेयर किया गया है. आपके एथनिक लुक को एक एडिशलन कलर मिले इसके लिए इसमें परंपल कलर का दुपट्टा है. सूट पर सिल्वर कलर के जरी का काम है, जिससे इसे एक फेस्टिव टच मिल रहा. Sharara Suit Design का टॉप अनारकली डिजाइन का है. शरारा में प्लीटेड डिजाइन है. राउंड नेकलाइन और थ्री क्वाटर स्लीव्स के साथ इस सूट में आप कंफर्टेबल फील करेंगी.

2. Sangria Paisley Embroidered सिल्क शरारा सूट 

Sangria Paisley Embroidered

अगर आप चटकीले रंग पहनना पसंद करती हैं, तो ब्लू और पिंक कलर का यह शरारा सूट जरूर लेना चाहेंगी. इसमें गोल्डन कलर का जरी वर्क है, जो जल्दी खराब नहीं होता. सूट में वी नेकलाइन दी गई है, जो इनदिनों ट्रेंडी है. शॉर्ट स्लीव्स के साथ इस सूट को पहनकर आप घर के हल्के-फुल्के काम भी कर सकती हैं. यह चंदेरी सिल्क का सूट है, जो ईद पर किसी को गिफ्ट करने के लिए भी सही है. सिल्क फैब्रिक के पिंक दुपट्टा के साथ इस Sharara Suit For Women को पेयर किया गया है. इसमें सीक्विन वर्क है. ए लाइट शेप होने की वजह से यह हर किसी को अच्छी तरह से फिट आता है. आप इस शूट को मशीन वॉश कर सकती हैं. 

3. SERONA FABRICS सेक्विन शरारा सूट

SERONA FABRICS

सिंपल सोबर लुक पसंद करने वाली लड़कियां ऑफ व्हाइट कलर का यह शरारा सूट ले सकती हैं. इसके शरारा और दुपट्टे पर फ्लोरल प्रिंट वर्क है, जबकि टॉप पर सिल्वर कलर का जरी वर्क किया गया है. ईद के मौके पर इस सूट में आपको एलिगेंट लुक मिलेगा. सीक्विन वर्क इस सूट की खूबसूरती को बढ़ा रहा है. स्ट्रेट फिटिंग होने की वजह से इस Sharara Suit Design को पहनने में आपको परेशानी नहीं होगी. इसमें राउंड नेकलाइन और थ्री क्वार्टर स्लीव्स दी गई है. नी लेंथ साइज और स्ट्रेट हेमिंग होने की वजह से इसे आप आराम से पहन सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: खुशबू जो आपका दिन बना दे यादगार, Best Body Mist For Women का ऑलटाइम फेवरेट कलेक्शन

4. House of Pataudi जरी वर्क शरारा सूट

House of Pataudi

जरी, सीक्विन, गोटा-पट्टी, और मिरर वर्क जैसे कढ़ाई के काम शरारा सूट को विशेष बनाते हैं. ईद के अवसर पर आप हल्की कढ़ाई वाले ऐसे सूट ले सकती हैं. इस Eid Fashion 2025 अगर आपका ब्रांडेड सूट लेने का प्लान है, तो हाउस ऑफ द पटोदी फैशन लेबल को जरूर एक्सप्लोर करें. इसमें आपको पेस्टल शेड्स और न्यूट्रलर कलर में ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे. हालांकि ईद पर पहनने के लिए ग्रीन कलर का सूट सबसे अच्छा माना जाता है. ऑलिव ग्रीन कलर के इस सूट की बात करें, तो इसपर केवल जरी का काम है और इसमें पर्पल कलर का खूबसूरत सूट ऑप्शन भी दिया गया है. 

5. Libas Art स्ट्रेट शरारा सूट

Libas Art

यलो कलर आपका फेवरेट है और मॉडर्न डिजाइन में आप एथनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो स्ट्रेट स्टाइल का यह सूट ले सकती हैं. इस फ्लोरल पैटर्न वाले सूट पर मिरर वर्क और जरी का काम है. इसमें बैलून डिजाइन की स्लीव्स दी गई है. फैब्रिक सिल्क ब्लेंड है, जो गर्मी के मौसम में पहनने के लिए उपयुक्त है. इसकी यूनिक स्लीव डिजाइन और घेरदार शरारा इसे एक मॉडर्न लुक देती है. आकर्षक लुक पाने के लिए हाई हिल्स और लाइट ज्वेलरी के साथ इस Sharara Suit For Women को आप पेयर कर सकती हैं. फेस्टिव टच देने के लिए बालों को ओपन हेयर स्टाइल और सिंपल मेकअप में थोड़ा बल्श ऐड करके तैयार हों.  

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Eid Fashion 2025 Sharara Suit फैशन न्यूज Sharara Suit Design fashion news in hindi फैशन टिप्स Sharara Suit For Women fashion tips in hindi
      
Advertisment