ये Educational Toys For Kids करेंगे बच्चों के प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स और लॉजिकल थिंकिंग को डेवलप

Educational Toys For Kids: यहां आपके प्यारे बच्चों के लिए एजुकेशनल टॉयज और गेम्स के बारे में बताया जा रहा है. बता दें कि इनमें बच्चों के सीखने की गुंजाइश काफी ज्यादा होती है.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Educational Toys For Kids

Educational Toys For Kids

Educational Toys For Kids: अपने बच्चे के बर्थडे पर उसे टॉय गिफ्ट करना चाहते हैं तो इन एजुकेशनल टॉयज और गेम्स को देख सकते हैं. इनसे बच्चे क्रिएटिव बनते हैं और उन्हें बुनियादी चीजें सिखाने में भी आसानी हो सकती है. ये टॉयज बच्चों की फिजिकल और कॉग्निटिव स्किल बेहतर बनाने में सक्षम हैं. इन से बच्चों का 100% स्क्रीन फ्री एंगेजमेंट होता है साथ ही उनका हैंड-आई कोऑर्डिनेशन, मोटर स्किल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स डेवलप भी होता है. 

Advertisment

शारीरिक गतिविधि का बच्चों के स्वास्थ्य और विकास पर बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है, ऐसे में ये Educational And Learning Toys उनके काफी काम आने वाले हैं और आजकल हस्बैंड-वाइफ, दोनों के वर्किंग रहने की वजह से बच्चे की देखरेख और परवरिश ढंग से नहीं कर पाते हैं. ऐसे में उन्हें परेशानी रहती है, कि क्या करें. उन बच्चों के लिए भी ये टॉयज बेस्ट हैं, जो उनकी लॉजिकल थिंकिंग को बढ़ाएंगे. इनकी मदद से प्ले स्कूल से पहले ही बच्चों को बेसिक जानकारियों से वाकिफ कराया जा सकता है, जिससे अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. 

कूल और कंफर्टेबल डिजाइन की ये Summer Dresses For Women देंगी एवरग्रीन ट्रेंडी लुक

यहां देखें बच्चों के लिए एजुकेशनल टॉयज 

बच्चों में इमैजिनेशन पावर डेवलप करने में ये एक्टिविटी गेम्स बड़ा रोल प्ले करते हैं, जिससे आगे चलकर बच्चों में कुछ नया रचने की सोच पैदा होती है. इनमें मैग्नेटिक बिल्डिंग ब्लॉक्स, एजुकेशनल लर्नर लैपटॉप, अर्ली एजुकेशनल कुशन बुक, इंग्लिश अल्फाबेट एजुकेशनल वुडन जैसे टॉयज शामिल हैं, जिन्हें यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स दी है, तो देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को. 

Skillmatics किड्स एजुकेशनल एक्टिविटी टॉयज एंड गेम्स 

Skillmatics Kids Educational Activity Toys and Games

प्ले स्कूल से पहले ही बच्चों को बेसिक जानकारियों से वाकिफ कराया जा सकता है. इस Educational And Learning Toys से बच्चों का हैंड-आई कोऑर्डिनेशन, मोटर स्किल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स डिवेलप होता है. इससे बच्चों को बोरियत भी नहीं होती और वे एंगेज रहते हैं साथ उन्हें मोबाइल या टीवी की स्क्रीन से दूर रखा जा सकता है. बायर्स ने भी इसे अच्छी रेटिंग्स दी है.

CHOCOZONE मैग्नेटिक बिल्डिंग ब्लॉक्स एजुकेशनल टॉयज

CHOCOZONE Magnetic Building Blocks Educational Toys

मैग्नेट बिल्डिंग टॉय से बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ाया जा सकता है. उन्हें कुछ नया सोचने और करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है. ये मैग्नेटिक ब्लॉक्स होते हैं, जिन्हें आपस में जोड़ा जा सकता है और डिजाइन बनाई जा सकती है. 10 साल के लड़के लड़कियों के लिए यह टॉय बेस्ट है. 103 पीस मैग्नेटिक बिल्डिंग ब्लॉक से बच्चे लंबे समय तक कुछ नया करने में एंगेज रहते हैं. इसमें अट्रैक्टिव मल्टीकलर में डिजाइन किया गया है. इस Educational Toys For Kids में बच्चे नई-नई डिजाइन बनाकर उत्साहित होते हैं. 

OPINA किड्स एजुकेशनल लर्नर लैपटॉप 

OPINA Kids Educational Learner Laptop

बच्चों के लिए मजेदार इंग्लिश लर्नर एजुकेशनल लैपटॉप नोटबुक कंप्यूटर माउस पैड के साथ आता है. इसमें 20 एक्टिविटी और गेम्स की सुविधा मिलती है. इस सुपर स्लिम लैपटॉप की मदद से, बच्चे अक्षरों और संख्याओं को तेज़ी से और बेहतर तरीके से सीख सकते हैं. इस टॉय से बच्चों को एंगेज रखने के साथ-साथ उनके अंदर सीखने की ललक भी पैदा की जा सकती है साथ ही इससे बच्चों की लॉजिक पावर बढ़ाई जा सकती है. इस तरह के गेम से बच्चों का 100% स्क्रीन फ्री एंगेजमेंट होता है. 

गर्मियों में फुल रिलैक्स देंगी ये फैशनेबल H&M Formal Pants For Ladies! कैजुअल और ऑफिशियल दोनों लुक में करें ट्राय

MUREN लर्निंग एंड डेवलपमेंट अर्ली एजुकेशनल कुशन बुक 

MUREN Kids Learning and Development Early Educational Cushion Book

मल्टी पेज लेयर के साथ आ रही एजुकेशनल कुशन बुक बच्चों के लिए इंटरैक्टिव लर्निंग के लिए बनी है. लर्निंग पिलो के अंदर कई पेज हैं, इसमें शरीर के अंग, फल, जानवर, वाहन, रंग का नाम, पक्षी, वर्ष के महीने, 1 से 100 तक की संख्याएं और बहुत कुछ है. आप इसे वॉश भी कर सकते हैं. लर्निंग बुक साटन सिल्क फैब्रिक से बनी है, जो बच्चों के लिए सुरक्षित है. बेस्ट Educational And Learning Toys की लिस्ट में शामिल इस टॉय से अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. 

Mini Leaves इंग्लिश अल्फाबेट एजुकेशनल वुडन 

Mini Leaves English Alphabet Educational Wooden

इस गेम से बच्चे की अंग्रेजी के लेटर्स लिखने की स्किल डिवेलप की जा सकती है. 3+साल के बच्चे के लिए ये बढ़िया Educational Learning Toys है. इसे बच्चे कहीं भी खेल सकते हैं. बच्चों को यह टॉय काफी अट्रैक्ट करता और उन्हें एंगेज रख सकता है. बर्थडे जैसे मौकों पर गिफ्ट देने के लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन है. इससे बच्चों की फिजिकल और कॉग्निटिव स्किल बेहतर होती है. इससे उन्हें लेटर्स पहचानने की स्किल डिवेलप की जा सकती है. इससे बच्चों का हैंड-आई कोऑर्डिनेशन, मोटर स्किल डिवेलप कराने में काफी सहूलियत हो सकती है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

फैशन न्यूज Educational Learning Toys Educational And Learning Toys Educational Toys For Kids fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips
      
Advertisment