दिव्यांका ने विवेक संग शेयर की तस्वीर, बताया 'खूबसूरत रिश्ते का राज'
पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और स्पीकर को दिए गिफ्ट, भारतीय कला और विरासत से है खास जुड़ाव
राहुल को बताना चाहिए तेलंगाना चुनाव में गड़बड़ी हुई थी या नहीं : संजय जायसवाल
पुणे रेप केस मामले में आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी : चित्रा वाघ
छत्तीसगढ़ : खेल और आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने की पीएम मोदी की तारीफ, नई खेल नीति का किया स्वागत
2047 तक विकसित भारत विजन में पीएम गतिशक्ति योजना निभाएगी अहम भूमिका : शांतनु ठाकुर
नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर उस्मान को दी गई श्रद्धांजलि, सेना ने याद किया बलिदान
महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्याएं सरकार की नाकामी का परिणाम : सुनील प्रभु
अमेरिका में बढ़े डेंगू बुखार के मामले, स्वास्थ्य अधिकारी हो गए अलर्ट

Chhath Puja पर दिखेंगे ब्यूटीफुल और गॉर्जियस, फॉलो करें ये Beauty Tips

छठ पूजा (chhath puja) का फेस्टिवल कितना इंपोर्टेंट है. इस दिन लेडीज एथनिक आउटफिट्स पहनती है. इसके साथ ही खूबसूरत मेकअप करके रेडी भी होती है. आज जरा आपको मेकअप के कुछ टिप्स (makeup tips) बता देते है.

छठ पूजा (chhath puja) का फेस्टिवल कितना इंपोर्टेंट है. इस दिन लेडीज एथनिक आउटफिट्स पहनती है. इसके साथ ही खूबसूरत मेकअप करके रेडी भी होती है. आज जरा आपको मेकअप के कुछ टिप्स (makeup tips) बता देते है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Beauty Tips for Chhath Puja

Beauty Tips for Chhath Puja( Photo Credit : न्यूज नेशन)

छठ पूजा का फेस्टिवल कितना इंपोर्टेंट है. ये तो सभी जानते है. इस फेस्टिवल के क्रेज सबसे ज्यादा लेडीज के बीच देखने को मिलता है. मिले भी क्यों ना, इस दिन पूरे-पूरे दिन का फास्ट. इस दिन लेडीज तरह-तरह के साज-श्रंगार करती हैं. इस दिन लेडीज एथनिक आउटफिट्स पहनती है. इसके साथ ही खूबसूरत मेकअप करके रेडी भी होती है. छठ पूजा के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि हर तरह से लुक सुंदर लगा जा सके. अब, इसके लिए हमने आपको साड़ी के तो अलग-अलग पैटर्नस बता दिए. अब, जरा आपको मेकअप के भी कुछ डिफरेन्ट तरीके और पैटर्नस बता देते है. ताकि छठ पर लुक एकदम गजब का दिख सके. 

Advertisment

                                          publive-image

जिसमें सबसे पहली टिप साड़ी के साथ का ब्लाउज आता है. छठ पूजा के दौरान ज्यादातर लेडीज साड़ियां ही कैरी करती है. इसे परंपरा कह लें या सभ्यता कि इंडिया में फेस्टिवल और पूजा के दौरान साड़ियां ही पहनी जाती है. लेकिन, इसके साथ ही फैशन पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है. इसलिए, आप साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज कैरी करके साड़ी के लुक को डिफरेन्ट बना सकते है. इसके साथ ही अपनी खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकते है. इसलिए, छठ पूजा जैसे बड़े मौके पर साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज आपको स्टनिंग लुक देगा. बैकलेस के प्लेस पर पतली डोरियों वाला ब्लाउज भी कैरी किया जा सकता है. 

                                           publive-image

वहीं दूसरे नंबर पर ज्वेलरी आती है. ज्यादातर छट के दौरान ज्वेलरी में सबसे ज्यादा नथ हाइलाइट होती है. इसलिए, अगर आप इस फेस्टिवल के दौरान एक नथ कैरी करती है. तो, आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे. इसके साथ ही साड़ी पर नथ बहुत ही प्यारी लगती है. इसलिए, छठ के दौरान साड़ी के साथ नथ बहुत ही प्यारी और खूबसूरत लगती है. आप भी छठ पूजा के साथ नथ कैरी करके अपने लुक की शोभा बढ़ा सकते है. 

                                           publive-image

वहीं ज्वेलरी में हैवी ईयरिंग्स भी आते है. आजकल वैसे भी कम ज्वेलरी का फैशन है. तो, आप भी अपने लुक को एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखाने के लिए नेकलेस और हैवी ज्वेलरी के बजाय ईयरिंग्स कैरी कर सकते है. ईयरिंग्स वैसे भी साड़ी, सूट, शरारा सभी के साथ आसानी से कैरी किए जा सकते है. इन दिनों वैसे भी हैवी सिल्वर ईयरिंग्स ट्रेंड में है. 

                                           publive-image

अब, ये तो हो गई ज्वेलरी और कपड़ों की बात. अब, जरा मेकअप की भी बात कर लेते है. छठ पूजा के दौरान घाट पर जाना पड़ता है. जिसकी वजह से बहुत स्वैटिंग होती है. क्योंकि इस दिन घाट पर पूजा के दौरान बहुत भीड़ होती है. स्वैटिंग के चलते मेखअप खराब हो जाता है. इसलिए, अगर आपको ब्यूटीफुल दिखना है और मेकअप भी खराब नहीं करवाना चाहते. तो, वॉटरप्रूफ मेकअप ट्राई कर सकते है. जो कि लंबे टाइम तक चलता है. इसके साथ ही स्किन को शाइनी भी रखता है. 

Chhath Puja chhath puja makeup look chhath puja 2021 chhath puja makeup chhath puja makeup tutorial easy chhath makeup tutorial chhath puja 2021 beauty tips chhath puja beautiful look beauty tips on chhath chhath puja beauty and makeup tips Chhath pooja 2
      
Advertisment