/newsnation/media/media_files/2025/03/10/RgyLqG4Gj5dO8eNTD2df.png)
Derby Formal Shoes Photograph: (google)
Derby Formal Shoes: ऑफिस जाना हो या किसी भी पार्टी, फंक्शन और गैदरिंग में फॉर्मल शूज का जलवा अलग ही रहता हैं. कोई भी मौका हो अगर आपको पास एक परफेक्ट फॉर्मल जूता है तो आपका स्टाइल कई गुना बढ़ जाता हैं. लेकिन जूतों की इतनी बड़ी मार्केट से अपने लिए एक सही जूतों की जोड़ी चुनना बहुत बड़ी बात हो जाती हैं. ऐसे में आपकी इस मदद के लिए हमने यहां टॉप 5 फॉर्मल जूतों की शानदार लिस्ट तैयार की हैं.
इस कलेक्शन में हमने आपकी पसंद और जरूरत के अनुसार कुछ शूज का ऑप्शन रखा हैं. इसमें आपको क्लासिक डर्बी फॉर्मल शूज के ऑप्शन मिलने वाले हैं. इसको आप क्वालिटी, आराम और स्टाइल के लिए चुन सकते हैं. इनका ट्रेडिशनल और मॉडर्न डिजाइन आपके Fashion को कई गुना बढ़ाने वाला हैं. ये शूज ऑफिस के साथ ही फॉर्मल ओकेजन के लिए भी बेस्ट हैं.
Derby Formal Shoes में क्या है खास?
यहां हमने आपके लिए टॉप ब्रांड के डर्बी फॉर्मल शूज को लिस्ट किया है. इन्हें पहनकर आपको कंप्लीट, क्लासी और स्टाइलिश लुक मिलता है. इन सभी फॉर्मल शूज को हाई क्वालिटी के मटेरियल से तैयार किया जाता हैं. यह शूज पहनने पर काफी ज्यादा मजबूत और लॉन्ग लास्टिंग यूज के लिए बढ़िया हैं. इन लाइट वेट और कम्फर्टेबल शूज को आप आराम से पूरे दिन पहन सकते है. इन शूज को अगर आप हाई क्वालिटी के सॉक्स के साथ पहनते हैं तो आपके पैरों से स्मेल नहीं आएगी. पूरे दिन की दौड़ भाग में ये शूज आपके पैरों को कंफर्ट जोन में भी रखते हैं. आपके ओवरऑल लुक के लिए ये शूज बहुत ही महत्वपूर्ण है. इनमें आपको कई सारे डिजाइन और साइज ऑप्शन मिल जाते है. अपने सभी पार्टी फंक्शन के फॉर्मल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए इनको आप अपने शूज कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं.
1. लुईस स्टिच ब्राउन कलर का डर्बी शूज
लुईस स्टिच ब्रांड का यह पुरुषों के लिए आने वाला ब्राउन कलर का डर्बी शूज हैं. इस Derby Shoes For Men को आप अपने साइज ऑप्शन में ले सकते हैं. यह शूज आपको दो अन्य कलर ऑप्शन में भी मिल जाता हैं. इस लेस-अप फॉर्मल टेक्सचर्ड डर्बी शूज को लेदर मटीरियल से तैयार किया गया हैं.
साथ ही इस फॉर्मल शूज़ में आपको एंटी-स्किड ट्यूनिट सोल मिल जाती हैं. आराम के लिए इसमें आपको 4 मिमी डॉ ऑर्थो ईवीए इनसोल भी दी जा रही हैं. इसको आप आराम से सूती कपड़े से साफ कर सकते हैं. Louis Stitch Men Brunette Brown Egyptian Crust Leather Textured Derby Shoes Price: Rs 6999
2. एलन कूपर ब्राउन टेक्सचर्ड लेदर फॉर्मल डर्बी शूज
एलन कूपर ब्रांड का यह पुरुषों के लिए आने वाला ब्राउन कलर का टेक्सचर्ड लेदर फॉर्मल डर्बी शूज हैं. इस Men Derby Footwear में आपको ब्राउन के साथ ब्लैक कलर का भी ऑप्शन मिल रहा हैं. यह शूज आपको कई ऑप्शन में मिल जाता हैं. यह फॉर्मल डर्बी स्टाइल वाला शूज लेस-अप डिजाइन में आ रहा हैं.
इस शूज का ऊपरी भाग चमड़े से बना हैं. गद्देदार फुटबेड वाले इस शूज में आपको बनावट वाला टीपीआर आउटसोल मिल रहा हैं. एलन कूपर का यह शानदार फॉर्मल शूज़ आपके पैरों को कंफर्ट देता है. सूखे कपड़े से ही इसे साफ किया जा सकता है. Allen Cooper Men Brown Textured Leather Formal Debys Price: Rs 1348
3. बाटा लेदर फॉर्मल डर्बी शूज
बाटा ब्रांड के शूज को भारत में लोग खूब पसंद करते हैं. इसके सूज सालों साल तक चलते हैं. इस Derby Shoes For Men को लेने के बाद आपको जल्दी किसी और शू के बारे में ख्याल भी नहीं आता है. बाटा का यह पुरुषों के लिए आने वाला फॉर्मल शूज डर्बी स्टाइल में आ रहा हैं. इसको आप अपने साइज के अनुसार चुन सकते हैं.
ब्लैक कलर का यह फॉर्मल डर्बी शूज लेस-अप क्लोजर के साथ आ रहा हैं. शूज का ऊपरी भाग लेदर से बना हैं. गद्देदार फुटबेड वाले इस शूज में आपको पैटर्न वाला टीपीआर आउटसोल मिल जाता है. इसमें लगा हुआ प्लेटफॉर्म हील आपको बढ़िया हाइट देते हैं. हाई क्वालिटी फिनिश के साथ ही इनकी फिटिंग भी जबरदस्त होती है. Bata Men Leather Formal Derbys Price: Rs 1499
4. शू आइलैंड फॉर्मल शूज
यह पुरुषों के लिए आने वाला शू आइलैंड ब्रांड का डर्बी स्टाइल का फॉर्मल शूज हैं. टैन कलर का यह Derby Formal Shoes सॉलिड पैटर्न और राउंड-टो मॉडल में आ रहा हैं. लेस-अप क्लोजर वाला यह शूज सिंथेटिक लेदर से बना हैं, और इसकी बनावट बेहद मजबूत हैं. यह सालों साल चलने वाले शूज हैं.
कुशन्ड फुटबेड वाले इस शूज में आपको टेक्सचर्ड और पैटर्न वाला सिंथेटिक आउटसोल मिल जाता हैं. यह शूज काफी लाइटवेट और फ्लेक्सिबल हैं. इसको आप अलग-अलग साइज ऑप्शन में अपना बना सकते हैं. यह शू आपके स्टाइलिश आउटफिट को कंप्लीट बना सकता है. Shoe Island Men Formal Derbys Price: Rs 999
5. मोची टेक्सचर्ड लेदर फॉर्मल डर्बीज़
मोची ब्रांड का यह पुरुषों के लिए आने वाला टेक्सचर्ड लेदर फॉर्मल डर्बीज़ शूज हैं. ब्लैक कलर के साथ इस Men Derby Footwear को आप एक और रंग में अपना बना सकते हैं. ये हर साइज ऑप्शन में अवेलेबल हैं. रेगुलर स्टाइल के लिए भी आप इस शूज को ले सकते हैं. टेचर्ड राउंड-टो मॉडल वाला यह शूज लेस-अप क्लोजर के साथ आ रहा हैं.
इसका ऊपरी भाग लेदर से बना हैं. गद्देदार फुटबेड वाले इस शूज में आपको बनावट और पैटर्न वाला PU आउटसोल मिल रहा हैं. कंपनी शूज पर आपको 1 महीने की वारंटी दे रही हैं. ऑफिस हो या पार्टी या वेडिंग फंक्शन जैसा अवसर, ये शू आपके स्टाइलिश आउटफिट को कंप्लीट बना सकता है. Mochi Men Textured Leather Formal Derbys Price: Rs 1943
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।