Day Wise Colour: वास्तु के हिसाब से किस दिन कौन से रंग का कपड़ा पहनना चाहिए? लव लाइफ होगी बेहतर और मिलेगी कामयाबी

Day Wise Colour: वैदिक ज्योतिष में विश्वास रखते हैं और पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान हैं, तो दिन के हिसाब से कपड़े पहनकर देख सकते हैं. हो सकता है यह कि बदलाव आपके जीवन में गुड लक लाए. 

Day Wise Colour: वैदिक ज्योतिष में विश्वास रखते हैं और पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान हैं, तो दिन के हिसाब से कपड़े पहनकर देख सकते हैं. हो सकता है यह कि बदलाव आपके जीवन में गुड लक लाए. 

author-image
Priya Singh
New Update
Day Wise Colour Clothes

Photograph: (Freepik)

Day Wise Colour: सुबह उठने के साथ क्या आप उदास, कमजोर और बेचैनी महसूस करते हैं? ये मंडे ब्लूज की वजह से हो सकता है. मंडे ब्लूज का मतलब है सुबह ऑफिस या स्कूल जाने से पहले निराश महसूस करना. इसकी वजह कोई निजी समस्या या फिर निगेटिव वाइब्स हो सकती है. अगर आप वैदिक ज्योतिष में यकीन रखते हैं, तो आपको नकारात्मक शक्तियों के बारे में जरूर मालूम होगा. नकारात्मक शक्तियां हावी होने पर हम सबकुछ सही होते हुए भी उदास महसूस करते हैं. हालांकि इसे ठीक किया जा सकता है. वो भी केवल अपने Fashion क्लोद्स के रंग को बदलकर. अगर हम दिन के हिसाब से अपने कपड़ों का चुनाव करें, तो हमारी वाइब और पर्सनालिटी पर इसका असर पड़ सकता है. 

Advertisment

Cotton Vs Linen Shirt For Men: कॉटन या लिनेन, गर्मियों में कौन-से फैब्रिक से बनी शर्ट रहेगी सही, यहां जानें

Day Wise Colour: सप्ताह के सातों दिन पहनें इस रंग के कपड़े

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, हर दिन का एक ग्रह स्वामी होता है और उस ग्रह से जुड़ा एक खास रंग भी होता है. सही रंग पहनने से न केवल आपके मूड में फर्क आता है, बल्कि पॉजिटिव वाइब्स भी मिलती हैं. वास्तु के अनुसार इसे कामयाबी और लव लाइफ से भी जोड़कर देखा जाता है. तो अब सवाल ये है कि आखिर कैसे 7 Days Colour Dress को फॉलो करें, जो बेहतर रिजल्ट मिले. आइए दिन के हिसाब से सही रंग के कपड़ों का चुनाव करते हैं और अपने जीवन में गुड लक लाते हैं. जो लोग ज्योतिष में यकीन नहींरखते उनके लिए भी यह स्टाइलिंग गाइड मजेदार क्योंकि इससे उन्हें फ्री कलर स्टाइलिंग आइडिया मिलेगा. 

क्या है कलर एस्ट्रोलॉजी?

कपड़ों का चुनाव करने से पहले जानते हैं कि आखिर ये कलर एस्ट्रोलॉजी है क्या? ये वैदिक ज्योतिष की एक ब्रांच है, जिसमें माना जाता है कि हर रंग एक खास ग्रह की एनर्जी से जुड़ा होता है. इन ग्रहों की एनर्जी हमारे मूड, लक और ओवरऑल वाइब पर असर डाल सकती है. और जब आप सही दिन पर सही रंग पहनते हैं, तो आप उन पॉजिटिव एनर्जी के साथ खुद को ट्यून कर सकते हैं. वास्तु के हिसाब से Colours Of The Day यह तय करता है कि आपका पूरा दिन कैसा जाएगा. 

Vastu Tips For Clothes किस दिन कौन-सा रंग पहनें? 

HM Men White T Shirt

सोमवार का दिन चंद्रमा का होता है, जो शांत ऊर्जा, इमोशन्स और इंट्यूशन का प्रतीक है. इसलिए इस दिन सफेद, सिल्वर या लाइट ग्रे कलर का कपड़ा पहनना बेस्ट होता है. इस दिन एक सिंपल सफेद टी-शर्ट, लाइट ग्रे शर्ट, और साथ में ब्लैक जींस या कार्गो पैंट्स पहनें. 

मंगलवार - लाल रंग

Typography Printed Red T Shirt

मंगलवार का मालिक है मंगल ग्रह, जो जोश, एनर्जी और स्ट्रेंथ का प्रतीक है. रेड कलर आपको पॉजिटिव एटीट्यूड और कॉन्फिडेंस देता है. इस दिन एक रेड टी-शर्ट या जैकेट पहनें और उसे बेज कार्गो या ब्लू जींस के साथ पेयर करें.

बुधवार - हरा रंग

Green Polo Collar T-shirt

बुधवार को बुध ग्रह नियंत्रित करता है, जो कम्युनिकेशन और क्रिएटिविटी से जुड़ा होता है. ऑलिव ग्रीन स्वेटशर्ट, ग्रीन पोलो या टी-शर्ट पहनें और ब्राउन कार्गो या डिस्ट्रेस्ड जींस के साथ स्टाइल करें.

यह भी पढ़ें: टाइपोग्राफी प्रिंट डिजाइन में आ रहीं Stylecast T Shirt For Men देंगी आपके बेसिक कैजुअल लुक को फैशनेबल टच

गुरुवार - पीला, मस्टर्ड या गोल्डन

Yellow Polo Collar T-shirt

इस दिन गुरु ग्रह का राज होता है, जो ज्ञान, समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी देता है. एक ब्राइट यलो पोलो या मस्टर्ड टी-शर्ट पहनें, साथ में ब्राउन ट्राउजर या स्नीकर्स और कूल सनग्लास कैरी करें. इससे आपको स्टाइलिश लुक के साथ गुड लक भी मिलेगा. 

शुक्रवार - पिंक और व्हाइट

Men Light Pink Shirt

शुक्र ग्रह का दिन, मतलब लव, ब्यूटी और लग्जरी का दिन. लाइट पिंक शर्ट, या पिंक-व्हाइट स्ट्राइप्स वाली पोलो टी शर्ट पहनें और डार्क जींस या ब्लैक ट्राउजर्स के साथ इसे पेयर करें. डेट हो या कैजुअल डे आउट पर इस स्टाइलिंग में आपको सुपर अट्रैक्टिव लुक मिलेगा. 

शनिवार - ब्लैक या डार्क ब्लू

Men's Slim Fit T SHIRT

शनिवार शनि देव का दिन है, जो स्ट्रेंथ और डिसिप्लिन का प्रतीक है. ब्लैक टी-शर्ट या हुडी पहनें, उसे जींस या कार्गो पैंट्स के साथ पेयर करें. लुक को सिंपल और पावरफुल बनाएं. 

रविवार - ऑरेंज, रेड या ब्राइट यलो

Orange Cotton T-shirt

रविवार सूर्य देव का दिन है, और इसका मतलब है एनर्जी और पॉजिटिव वाइब्स. एक ब्राइट ऑरेंज पोलो या रेड बैगी टी-शर्ट पहनें, उसे ब्लू जींस और स्नीकर्स के साथ स्टाइल करें. कूल ड्रेसिंग सेंस आपका फैशन स्टाइल है, तो इसके साथ कैप और सनग्लासेज ऐड करें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

vastu tips fashion news in hindi फैशन टिप्स vedic astrology Vastu Tips for clothes वास्तु टिप्स फैशन न्यूज Day Wise Colour 7 Days Colour Dress Colours Of The Day
      
Advertisment