Coconut Milk Hair Mask: कई लोग हैं जो हेयर केयर में नारियल के दूध से बने मास्क का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल बालों की अलग-अलग दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए और उन्हें शाइनी और स्मूद बनाने के लिए इस हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जाता है. ये बालों को मजबूत और घना भी बनाते हैं साथ ही नारियल का दूध लगाने से दो मुंहे बालों की समस्या भी खत्म की जा सकती है और आपको Fashionable हेयर मास्क के कई फायदे हैं, जिनके बारे में इस लेख में बताया जा रहा है.
नारियल के दूध में शामिल हैं ये विटामिन
नारियल के दूध में विटामिन C, E, B1, B3, B5 और B6 के साथ ही आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सेलेनियम और सोडियम की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है.
नारियल के दूध से बने हेयर मास्क के फायदे
इससे बालों को नेचुरल कंडीशनिंग मिलती है साथ ही उन्हें काफी पोषण भी मिलता है. इससे बालों का टूटना काफी कम होता है. बालों का अच्छे से विकास होता है और बाल घने और लंबे बनते हैं. इससे बालों की रूसी और जूं से राहत मिल सकती है. बालों को टेक्सचर बेहतर बनाता है. उनकी चमक को बढ़ाता है और बालों में नमी बनाएं रखता है. इसे आप अपने लाइफस्टाइल में एड कर सकते हैं.
हेयर मास्क लगाने का तरीका
सबसे पहले बालों में अच्छे से शैंपू करें और फिर उसे टॉवल से पोछ लें. इसके बाद बालों को दो से चार हिस्सों में बांटते हुए मास्क को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से उनकी मसाज करें. ध्यान रहे कि मास्क 20-30 मिनट तक आपके बालों में लगा रहना चाहिए. इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें. अगर चाहें, तो कंडीशनर भी लगा सकते हैं और गर्म टॉवल से बालों को थोड़ी देर बाँध सकते हैं.
हेयर मास्क का चुनाव करते समय ध्यान रखने वाली बातें
- ऑयली हेयर से लेकर फ्रिजी हेयर तक, सभी तरह के बालों के लिए अलग-अलग तरह के हेयर मास्क आते हैं. ऐसे में अपने हिसाब से विकल्पों का चुनाव करें.
- आप एसेंशियल ऑयल, प्रोटीन और विटामिन जैसे पौष्टिक तत्वों से बने मास्क का ही हमेशा चुनाव करें.
- ऐसे हेयर मास्क को न चुनें, जिसमें सल्फेट्स, पैराबेन और हार्ड केमिकल हो.क्योंकि इनसे बाल डैमेज हो सकते हैं.
1. Coco Crush Rosemary कोकोनट हेयर रिपेयर मास्क
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/2NtDVTJYtqpX4APqE4Em.jpg)
नारियल के दूध से बना हेयर मास्क आपके बालों को पोषण और नमी देने के साथ-साथ बालों को टूटने से भी बचाता है. आसान स्टेप्स के साथ इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. यह मास्क बालों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है. नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने हेयर मास्क को रेगुलर यूज़ करने पर आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं. Coco Crush Hair Mask Price: Rs255
2. OHRIA AYURVEDA मास्क रिपेयर
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/m8ouFBvpGQNxbEuuxifN.jpg)
सभी तरह के बालों के लिए सुरक्षित हेयर मास्क बालों को पोषण देता है, उन्हें डैमेज होने से बचाता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है. इसे कोकोनट बटर, बनाना एक्सट्रेक्ट और आंवला के साथ बनाया गया है. इससे आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं. OHRIA AYURVEDA Hair Mask Price: Rs1705
3. COROnation Herbal Set Of 2 कोकोनट मिल्क हेयर मास्क
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/ByJ4TYrckU3nWzCAdwso.jpg)
यह बालों के झड़ने की समस्या को जड़ से खत्म करता है और बालों को होने वाले उन नुकसान को कम करता है, जिससे बाल दोमुंहे हो जाते हैं और टूटते हैं. पुरुषों और महिलाओं के लिए मास्क एकदम बेस्ट है. COROnation Hair Mask Price: Rs539
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।