New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/03/84-cleavage.jpg)
मशहूर फैशन मैगजीन के मुताबिक 'क्लीवेज' अब फैशन का हिस्सा नहीं रहा। फैशन बाइबल कही जाने वाली मैगजीन Vogue के मुताबिक मॉडल्स अब कंधे, पैर और पेट जैसे हिस्से को शो करने को ज्यादा तवज्जो दे रही हैं।
पढ़ना ना भूलें- लव लाइफ हो रही है बोरिंग..? अपनाएं ये छोटे-छोटे TIPS
Advertisment
मशहूर स्टाइलिस्ट एलिजाबेथ साल्ट्जमैन ने कहा है कि एक शो के दौरान एक अभिनेत्री के क्लीवेज ज्यादा एक्सपोज़ करने के बाद उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1 लाख कमेंट्स थे, जिसमें से करीब 90 हजार काफी अश्लील थे।
पढ़ना ना भूलें-नींबू में होते हैं ये गुण, मोटापा ऐसे करें दूर, और भी हैं फायदे
आज सोशल मीडिया साइट्स पर इसे मुद्दा बनाकर महिलाओं पर काफी टीका-टिप्पणी की जाती है। इसी वजह से वेस्टर्न कल्चर से क्लीवेज एक्सपोज करने का फैशन धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है।
Source : News Nation Bureau