Cigarette Pants For Women: ऑफिस गोइंग गर्ल हैं और आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जिसे कैरी करते ही कॉन्फिडेंस आए तो आप सिगरेट पैंट ट्राय कर सकती हैं. इस बॉटमवियर को शर्ट और फॉर्मल टॉप दोनों के साथ पेयर किया जा सकता है. प्रोफेशन मीटिंग्स हों या फिर कैजुअली ऑफिस पहनकर जाना हो, यह पैंट हर मौके के लिए परफेक्ट है. आप इसे कंफर्टेबली कई तरह के शर्ट्स के साथ पेयर कर सकती हैं. तो आइए इस Fashion गाइड में जानते हैं सिगरेट पैंट स्टाइल करने का तरीका जानते हैं.
गर्मियों में फुल रिलैक्स देंगी ये फैशनेबल H&M Formal Pants For Ladies! कैजुअल और ऑफिशियल दोनों लुक में करें ट्राय
Cigarette Pants For Women क्यों हैं लड़कियों को पसंद?
अगर आप सोशल मीडिया यूजर्स हैं और इंस्टाग्राम या पिंटरेस्ट यूज करती हैं, तो आपने किसी न किसी सिगरेट पैंट में जरूर देखा होगा. इंस्टाग्राम पर स्लिम लुक वाले सिगरेट पैंट काफी पॉपुलर हो रहे हैं. एंकल लेंथ में होने की वजह से इसे कई तरीके से स्टाइल किया जा सकता है. यह एक वर्सेटाइल बॉटमवियर है, जो आपको मॉडर्न और प्रोफेशनल लुक देता है. खास बात यह है कि Cigar Pants Ladies अब केवल ऑफिस लुक में ही कैरी नहीं किया जा रहा. बल्कि इसे ओवरसाइज्ड टी शर्ट और क्रॉप्ड स्वेटर के साथ पेयर कर कैजुअल लुक भी क्रिएट किया जा रहा है.
कैसे चुनें परफेक्ट सिगरेट पैंट?
/newsnation/media/media_files/2025/04/19/tbbETTwl6FOsaqdopjr3.jpg)
स्टाइल के लिए केवल सही फिटिंग वाला पैंट ही नहीं बल्कि सही कलर टोन वाला सिगरेट पैंट चुनना भी जरूरी है. सभी टॉप और शर्ट के साथ पेयर करने के लिए कुछ लोग न्यूट्रल कलर का पैंट चुनना पसंद करते हैं. तो वहीं कुछ को अपने फैशन लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए चेक्स, स्ट्राइप्स और कलर ब्लॉक वाला Women's Cigarette Pant पसंद आता है. आप स्ट्रक्चर्ड लुक की फैन हैं, तो कॉटन या ट्विल फैब्रिक का पैंट चुनें. इसमें आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा. कंफर्टेबल स्टाइलिंग के लिए स्ट्रेचेबल फैब्रिक वाला सिगरेट पैंट बेस्ट ऑप्शन है.
क्या रोजाना पहनने के लिए सिगरेट पैंट सही है?
/newsnation/media/media_files/2025/04/19/nfq52RQbX9jOaDyivcUj.jpg)
जी हां, सिगरेट पैंट की यही तो खासियत है. यह जींस की तुलना में बहुत कंफर्टेबल बॉटमवियर है. आप इसे अपनी पसंद और मूड के हिसाब से किसी भी दिन कैरी कर सकती हैं. कैजुअल लुक चाहिए, तो इसे ग्राफिक टी शर्ट और स्नीकर्स के साथ पेयर करें. दोस्तों के साथ नाइट आउट पर कहीं जा रही हों, तो सिल्क टॉप या स्ट्रक्चर्ड शर्ट के साथ इसे पेयर करें. इसमें आपको एलिगेंट लुक मिलेगा. कूल लुक के लिए आप चाहे तो इसे डेनिम जैकेट या ओवरसाइज हुडी के साथ भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीटवियर में Cargo Pants Vs Cargo Joggers का बढ़ रहा क्रेज, जानिए इसे स्टाइल करने के तरीके
Cigarette Pants For Women के कलर ऑप्शन क्या सूटेबल होते हैं?
/newsnation/media/media_files/2025/04/19/evdf6xv7pZw5LBzyNuXL.jpg)
सभी आउटफिट्स में ब्लैक और व्हाइट कलर हर किसी का फेवरेट होता है और यह लगभग हर किसी के वॉर्डरोब में होता है. लेकिन Gen Z अपने फैशन एक्सपेरिमेंट के लिए फेमस हैं. इनकी वॉर्डरोब में सेज़ ग्रीन से लेकर डस्टी रोज, क्ले ब्राउन, सॉफ्ट लैवेंडर और बटर यलो कलर के पैंट होते हैं. ट्रेंडी फैशन को आप फॉलो करती हैं, तो इन कलर्स को आप भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।