/newsnation/media/media_files/2025/02/21/bsLX3hqQHPFjUaMqe8jW.jpg)
Celebrity-approved athleisure looks Photograph: (News Nation)
Athleisure Fashion: आजकल फैशन और कम्फर्ट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन बन चुका है एथलीजर (Athleisure) फैशन. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई सेलेब्रिटीज इस ट्रेंड को अपनाकर स्टाइलिश और रिलैक्स्ड लुक क्रिएट कर रहे हैं. अगर आप भी सेलेब्स की तरह स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो ये सेलिब्रिटी-अप्रूव्ड एथलीजर लुक्स आपकी मदद कर सकते हैं.
दीपिका पादुकोण का मॉनोटोन एथलीजर लुक
/newsnation/media/media_files/2025/02/21/tQJguJtMUORvkCdFt926.jpg)
दीपिका को कई बार मोनोक्रोम एथलीजर लुक में स्पॉट किया गया है. ओवरसाइज़्ड हूडी और मैचिंग जॉगर्स के साथ व्हाइट स्नीकर्स उनका फेवरेट लुक है. यह लुक सिंपल, लेकिन सुपर ट्रेंडी लगता है.
करीना कपूर का चिल लुक( Kareena Kapoor Athleisure Look)
/newsnation/media/media_files/2025/02/21/jktNV5fxgXCt7teI7ofs.jpg)
अगर आप स्टाइलिश और कैज़ुअल लुक चाहते हैं, तो करीना कपूर का क्रॉप टॉप और हाई-वेस्ट योगा पैंट्स लुक परफेक्ट रहेगा. इसे स्नीकर्स और स्पोर्ट्स जैकेट के साथ पेयर करके आप भी ग्लैमरस दिख सकते हैं.
आलिया भट्ट का स्पोर्टी स्ट्रीट स्टाइल (Alia Bhatt's sporty street style look)
/newsnation/media/media_files/2025/02/21/hLMaijrWQn32PhpnxqUb.jpg)
आलिया अक्सर बॉम्बर जैकेट, टाइट फिटिंग जॉगर्स और बेसिक टी-शर्ट के साथ एथलीजर लुक कैरी करती हैं. उनका यह स्टाइल डेली वियर के लिए परफेक्ट है और आसानी से कैरी किया जा सकता है.
विराट कोहली का क्लासिक एथलीजर लुक (Virat Kohli Athleisure Look)
/newsnation/media/media_files/2025/02/21/jI7d3ntCB3hX0XPqByDP.jpg)
पुरुषों के लिए, विराट कोहली का क्लासिक एथलीजर लुक इंस्पिरेशन हो सकता है. ब्लैक ट्रैक पैंट्स, स्पोर्ट्स टी-शर्ट और ब्रांडेड स्नीकर्स का कॉम्बिनेशन उन्हें स्टाइलिश और रेडी-टू-गो लुक देता है.
जान्हवी कपूर का साइक्लिंग शॉर्ट्स लुक (Janhvi Kapoor Cycling Shorts Look)
/newsnation/media/media_files/2025/02/21/57ORtXKrdOMRVYGu9XCT.jpg)
जान्हवी अक्सर साइक्लिंग शॉर्ट्स और ओवरसाइज़ टी-शर्ट में नजर आती हैं. यह लुक जिम के बाद या कैज़ुअल आउटिंग के लिए बेहतरीन है. व्हाइट स्नीकर्स और मिनिमल एक्सेसरीज़ इसे और भी कूल बना देते हैं.
ऋतिक रोशन का जिम-टू-स्ट्रीट स्टाइल (Hrithik Roshan Gym Look)
/newsnation/media/media_files/2025/02/21/XOxnj3gygeXu6DMsZBJ0.jpg)
ऋतिक रोशन अपने स्लीवलेस जिम टी-शर्ट, ट्रैक पैंट्स और कैप के साथ सुपर कूल लगते हैं. यह लुक जिम के साथ-साथ कैज़ुअल आउटिंग के लिए भी परफेक्ट है.
कैसे अपनाएं सेलिब्रिटी-अप्रूव्ड एथलीजर लुक?| Celebrity-Approved Athleisure Looks
फिटिंग का ध्यान रखें. एथलीजर लुक में कपड़े न बहुत ढीले हों, न बहुत टाइट हों. सही फुटवियर चुनें. स्नीकर्स या स्लिप-ऑन शूज़ परफेक्ट ऑप्शन हैं. लेयर्स जैसे जैकेट, हूडी या क्रॉप टॉप से स्टाइल बढ़ाएं. न्यूट्रल और पेस्टल शेड्स के कलर कॉम्बिनेशन से भी आप ट्रेंडी दिख सकते हैं. फैशन न्यूज (fashion news in hindi) में सेलिब्रिटी-अप्रूव्ड एथलीजर (Athleisure Looks) लुक्स में सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि बेहद कम्फर्टेबल होने के बारे में पता चलता है. आप भी अपने पसंदीदा स्टार्स से इंस्पिरेशन लेकर अपने वॉर्डरोब में एथलीजर ट्रेंड को शामिल कर सकते हैं और हर मौके पर स्टाइलिश दिख सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us