/newsnation/media/media_files/2025/02/21/hZAbZ4q5z3YbIXcE1xHP.png)
Casual Streetwear Looks For Men Photograph: (myntra.com)
Casual Streetwear Looks For Men: अगर आप अपने लिए क्लासिक कैज़ुअल स्टाइल स्टेटमेंट वाले स्ट्रीटवियर खोज रहे हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं. यहां हमने आपके लिए डिजाइनर स्ट्रीटवियर को लिस्ट किया हैं. स्ट्रीटवियर एक ऐसा Fashion स्टाइल है जो हिप हॉप, स्केटबोर्डिंग और सोशल मीडिया के ज़रिए हाल के दिनों में लोकप्रिय हुआ है. यह आम तौर पर कैज़ुअल होता है. इसमें हम आपको बैगी टी-शर्ट, बोल्ड ग्राफ़िक्स वाले शर्ट जैसे और बहुत सारे ऑप्शन दे रहे हैं. इन दिनों फैशन इंडस्ट्री में इन स्ट्रीट वियर का काफी ज्यादा बोलबाला है.
Casual Streetwear Looks For Men में क्या है खास?
असल में स्ट्रीट फैशन एक कैजुअल पहनावा है जो काफी आरामदायक होता है. इसमें आप ढीले ढाले हैरम पैंट्स से लेकर शॉर्ट्स और टी शर्ट के साथ शर्ट भी पहन सकते हैं. इन परिधानों को पहले केवल घरों पर ही पहना जाता था लेकिन अब लोग कार्यालयों व पार्टियों तक में पहन रहे हैं. गर्मी के मौसम में ये स्ट्रीट वियर काफी कंफर्टेबल होते हैं. इस तरह के कपड़े पहनने से आपको बेहतरीन लुक मिल जाता हैं. युवा इन दिनों स्ट्रीट फैशन के दिवाने हैं और ये स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर सामने आया है. इनमें आपको कई कलर्स डिजाइंस और पैटर्न्स मिल जाते हैं.
1. फिट डेनिम शर्ट
द लाइफस्टाइल कंपनी का यह रिलैक्स्ड फिट डेनिम शर्ट्स स्ट्रीटवियर फैशन स्टाइल में आता हैं. ब्लू कलर का यह शर्ट डेनिम फैब्रिक से बना हैं. इस Mens Streetwear Outfits में आपको स्प्रेड कॉलर के साथ फुल आस्तीन और बटन पट्टिका मिल रही हैं.
ठोस पैटर्न वाली इस शर्ट को आप आराम से मशीन वॉश कर सकते हैं. 2 पैच जेब वाली इस शर्ट को आप स्वेटशर्टस और हूडीज के उपर से कैरी कर सकते हैं. यह कई कलर्स साइज और पैटर्न्स के साथ उपलब्ध हैं. Roadster The Lifestyle Co Relaxed Fit Denim Shirts Price: Rs 539
2. ब्लू वाइड लेग स्ट्रेचेबल जींस
नीले कलर की यह कार्गो जींस स्ट्रीट फैशन के लिए बेस्ट हैं. पुरुषों के लिए आने वाली यह Men's Street Style जींस वाइड लेग के साथ आ रही हैं. इसमें आपको 5 पॉकेट मिल रही है. बटन और ज़िप बंद के साथ आने वाला यह कार्गो जींस पैंट आपको साफ-सुथरा लुक देता है.
स्ट्रेचेबल कॉटन फैब्रिक से बना यह कार्गो पैंट कंफर्टेबल होने के साथ-साथ ब्रीदेबल भी हैं. इसे आप टीशर्ट और स्नीकर के साथ पेयर करके स्टाइलिश लुक पा सकते हैं. Snitch Men Blue Wide Leg Stretchable Cotton Cargo Jeans Price: Rs 917
3. Crazybee Tshirt और प्रिंटेड टी-शर्ट
पुरुषों के लिए आने वाला यह प्रिंटेड टी-शर्ट हिप हॉप और स्केटबोर्डिंग वाले लोग खूब यूज करते हैं. बोल्ड ग्राफ़िक्स वाला यह Mens Streetwear Outfits टी शर्ट सफ़ेद कलर में आ रहा हैं. इसमें आपको गोल गला के साथ हॉफ स्लिव मिल रही हैं.
इस ओवरसाइज़्ड टी शर्ट को कॉटन फैब्रिक की मदद से तैयार किया गया हैं. इस टी-शर्ट का कलर और डिजाइन बहुत ही शानदार है. यह टी शर्ट काफी हवादार और हल्का है. Crazybee Tshirt Men Printed T-shirt Price: Rs 399
यह भी पढ़ें: होली पर ये White Kurta For Men करेंगे आपके एथनिक फैशन को अपग्रेड, देखें लेटेस्ट कलेक्शन
4. Green Pure Cotton कैजुअल शर्ट
पुरुषों के लिए आने वाला यह कैज़ुअल शर्ट ग्रीन कलर में आ रहा हैं. प्योर कॉटन फैब्रिक से बना यह Casual Streetwear Looks For Men शर्ट रेगुलर फिट साइज और सॉलिड पैटर्न में आ रहा है. यह एक सस्टेनेबल कैज़ुअल शर्ट हैं.
स्प्रेड कॉलर वाली इस शर्ट में आपको फुल आस्तीन के साथ 2 फ्लैप पॉकेट मिल रही हैं. बटन प्लैकेट के साथ आ रही इस शर्ट को बनाने में कॉटन फैब्रिक का उपयोग किया गया हैं. रेगुलर फिट साइज वाली इस शर्ट को आप मशीन वॉश कर सकते हैं. Roadster Men Green Pure Cotton Regular Fit Solid Sustainable Casual Shir Price: Rs 662
5. प्रिंटेड शर्ट
पुरुषों के लिए आने वाली यह एनीमे प्रिंटेड ओवरसाइज़्ड बॉक्सी स्ट्रीटवियर शर्ट लोगों को खूब पसंद आती हैं. एनीमे प्रिंटेड वाली यह Men's Street Style कैजुअल शर्ट स्प्रेड कॉलर के साथ आ रही हैं. इसमें आपको बटन प्लैकेट और ड्रॉप-शोल्डर स्लीव्स मिल रहा हैं.
यह ओवरसाइज़्ड शर्ट स्ट्रीट फैशन का एक कैजुअल पहनावा है. कॉटन फैब्रिक से बनी इस शर्ट को आप मशीन वॉश कर सकते हैं. ग्राफ़िक पैटर्न वाला यह शर्ट लोगों को खूब पसंद आता हैं. The Indian Garage Co Men Anime Printed Cotton Oversized Boxy Streetwear Shirt Price: Rs 709
Casual Streetwear Looks For Men में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।