शादी में खरीदनी हो ज्वैलरी तो ट्राई करे चोकर, टेम्पल के साथ चांद बाली

आप सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो फिर सोने की टेम्पल ज्यूलरी पहन सकती हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
शादी में खरीदनी हो ज्वैलरी तो ट्राई करे चोकर, टेम्पल के साथ चांद बाली

अगर आप यह तय नहीं कर पा रही हैं कि शादी के दिन आप क्या पहनें तो फिर आप लाइटवेट लहंगे के साथ सफेद हीरे जड़ा चोकर पहन सकती हैं और अगर आप सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो फिर सोने की टेम्पल ज्यूलरी (देवी-देवताओं की आकृति वाले आभूषण) पहन सकती हैं। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें: शादी के दिन ज्यादा मेकअप से करें परहेज, जरूर पढ़ें ये खास टिप्स

Source : News Nation Bureau

Bridal Look
      
Advertisment