मलाइका का देखकर साड़ी लुक, फैंस के दिल की धड़कन गई रुक

बॉलीवुड की 'अनारकली' मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) यूं तो अपनी एक्टिंग के लिए बहुत फेमस है. लेकिन, एक्टिंग के अलावा अगर मलाइका किसी और वजह से जानी जाती है तो वो उनकी फिटनेस और फैशन है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Malaika Arora

Malaika Arora( Photo Credit : Instagram)

बॉलीवुड की 'अनारकली' मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) यूं तो अपनी एक्टिंग के लिए बहुत फेमस है. लेकिन, एक्टिंग के अलावा अगर मलाइका किसी और वजह से जानी जाती है तो वो उनकी फिटनेस और फैशन है. बहरहाल, ये तो जग जाहिर है कि मलाइका आए-दिन फिटनेस टिप्स, वीडियोज और रूटीन शेयर करती रहती हैं. लेकिन, इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी बेहद कमाल का है. अब, इन तस्वीरों को ही ले लीजिए जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है. मलाइका ने हाल ही में ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisment

                                          publive-image

मलाइका आए दिन अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए वीडियोज वगैराह शेयर करती रहती हैं. साथ ही फैशन को लेकर भी बेहद अपडेटिड रहती है. जो सभी को पता है. ऐसे में उनकी साड़ी में ये रीविलिंग तस्वीरें फैंस का दिल लूट रही है. बता दें, मलाइका ने बेहद ही खूबसूरत मल्टी सेक्विन साड़ी पहनी हुई है. फॉरेस्ट ग्रीन कलर की ये साड़ी लेडीज को काफी अट्रैक्टिव लग रही है. इस साड़ी में मलाइका सिजलिंग लुक दे रही हैं. साड़ी में उनकी दिलकश अदाएं देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थम नहीं रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस आउटफिट को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पिक किया था.

                                         publive-image

ये डिजाइनर साड़ी वेडिंग सीजन के लिए तो परफेक्ट है ही साथ ही इसमें ट्रेडिशनल टच, कलर्स का फ्यूजन, स्टेटमेंट प्रिंट्स डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की खासियत है. मलाइका ने इस चमकीली ग्रीन कलर की साड़ी के साथ ग्रीन कलर का सिंपल और प्लेन कट स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना है. उनका प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज मलाइका को शानदार लुक दे रहा है.

                                        publive-image

मलाइका के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को साइड-पार्टेड हेयरस्टाइल (side-parted hairstyle) में खुला छोड़ा है. वहीं मलाइका ने अपने लुक को एक चेन-लिंक नेकपीस और ब्रेसलेट के साथ पूरा किया हुआ है. जिसमें वे कहर बरपाती नजर आ रही है. वहीं उनके मेकअप पर नजर डालें तो एक्ट्रेस ने आई शैडो टिंट की मैचिंग की ब्राउन लिपस्टिक लगाई हुई है. पिंक ब्लश और चिक्स को हाइलाइट किया हुआ है. मलाइका की इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

                                        publive-image

अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम भी मलाइका वाली साड़ियां पहनें. तो बता दें, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये पता चला है कि मनीष मल्होत्रा कलेक्शन की मल्टी सेक्विन फॉरेस्ट ग्रीन साड़ी का अमाउंट 1 लाख 35 हजार रुपए है. आप भी सुनकर हक्के-बक्के रह गए ना. तो भई मलाइका तो इतनी ही कीमती साड़ियां पहनती है. इसमें कोई शक नहीं है कि वे इन्हें पहनकर बेहद ही खबसूरत लगती हैं. 

                                        publive-image

ये पहली बार नहीं है जब मलाइका साड़ी में इतनी खूबसूरत लग रही हैं. इससे पहले भी वे गोल्डन साड़ी में नजर आ चुकी है. मलाइका की उन तस्वीरों पर भी जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार की गई थी. 

HIGHLIGHTS

  • मलाइका ने बेहद ही खूबसूरत मल्टी सेक्विन साड़ी पहनी हुई है.
  • फॉरेस्ट ग्रीन कलर की ये साड़ी लेडीज को काफी अट्रैक्टिव लग रही है.
  • साड़ी में उनकी दिलकश अदाएं देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थम नहीं रहे हैं.
malaika arora hot malaika arora outfit malaika arora photoshoot Malaika arora fitness malaika arora green saree malaika arora indian look Malaika Arora actress malaika arora
      
Advertisment