Advertisment

कृति सेनन का देखकर लुक ये Awesome, फैंस के मन में जागे Emotion

बॉलीवुड की नैचुरल ब्यूटी कृति की तस्वीरें देखकर कोई भी एक बार में ही आसानी से उनका दीवाना हो जाता है. अब ये हम नहीं कह रहे हैं. ये तो सोशल मीडिया पर उनकी वायरल होती तस्वीरें कह रही है. जो हाल ही में कृति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Kriti Sanon

Kriti Sanon ( Photo Credit : Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन यूं तो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. लेकिन, वहीं दूसरी तरफ वो अपनी लंबी हाइट और कमाल के फैशन सेंस के लिए भी काफी फेमस है. बॉलीवुड की नैचुरल ब्यूटी कृति की तस्वीरें देखकर कोई भी एक बार में ही आसानी से उनका दीवाना हो जाता है. अब ये हम नहीं कह रहे हैं. ये तो सोशल मीडिया पर उनकी वायरल होती तस्वीरें कह रही है. जो हाल ही में कृति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी. कहना गलत नहीं होगा कि तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर तबाही मचाई हुई है. 

                                     publive-image

कृति की इन तस्वीरों को देखकर साफ पता चलता है कि वे अपनी फिटनेस का कितना ख्याल रखती है. अब इन तस्वीरों को ही ले लीजिए. एक्ट्रेस ने एक प्रमोशनल इवेंट के लिए बिल्कुल हटकर और बेहद स्टाइलिश आउटफिट चुना है. जिसमें वे बिजनेस चिक वाले लुक को कैरी किए हुए नजर आ रही है. कृति इस आउटफिट में जितनी प्रोफेशनल दिख रही है. उतनी ही ग्लैमरस भी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर भी फैंस ने तस्वीरें शेयर होते ही जमकर तारीफ करना शुरू कर दिया.

                                     publive-image

आउटफिट की बात जरा डीटेल में करें तो कृति ने ऑलिव ग्रीन कलर की मिनी ब्लेजर ड्रेस कैरी की हुई है. वैसे भी इन दिनों ब्लेजर ड्रेस ट्रेंड में चल रही है. ऐसे में कृति सेनन ने इस ड्रेस को कैरी करके सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है. कृति का आउटफिट बेहद ही अट्रैक्टिव लग रहा है. ड्रेस में क्लासिक स्टाइल ब्लेजर की तरह ही फ्रंट पर पैनल्स भी देखे जा सकते है. जिन्हें वेस्ट पर क्रॉस करते हुए नीचे के पार्ट के साथ अटैच किया गया है. बॉटम्स पर इसे स्कर्ट लुक देते हुए बटन्स, पॉकेट और ए-सिमेट्रिकल हेमलाइन दी गई है. जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. 

                                    publive-image

वहीं अगर बात कृति के मेकअप कि की जाए तो एक्ट्रेस ने चिक थेरेपी और खूबसूरत ज्वेलरी के साथ अपने आउटफिट को एक्सेसराइज (accessorize) किया हुआ है. जिसमें कृति ने ग्रीन लेस पीप-टो स्टिलेटोस, ऑलिव ग्रीन मैट नेल पेंट, लेयर्ड सिल्वर चेन नेकलेस, सिल्वर हूप इयररिंग्स और स्टेटमेंट-मेकिंग रिंग्स के साथ मिनी ड्रेस पहनी हुई है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स भी पहनी हुई है. जो उनके लेग्स को और ज्यादा हाइलाइट कर रही है. कृति का ये लुक किसी को भी अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है. इस ड्रेस की फिटिंग कृति के फिगर को एक अलग ही तरह का कॉम्प्लिमेंट दे रही है. कृति भी इस ड्रेस में एक से बेहतर एक पोज देती हुई नजर आ रही है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि एक्ट्रेस की तस्वीरें फैंस का दिल लूट रही है. 

                                     publive-image

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मिमि ने बड़े पर्दे पर काफी धूम मचाई थी. जिसके कारण उन्होंने फैंस के दिलों में उन्होंने अपने लिए जगह और पक्की कर ली है. बता दें, कृति पहले दिलवाले, बरेली की बर्फी, हीरोपंती और हाउसफुल 4 जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.  

HIGHLIGHTS

  • कृति सेनन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है.
  • कृति ने ऑलिव ग्रीन कलर की मिनी ब्लेजर ड्रेस कैरी की हुई है.
  • एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 
Kriti Sanon Sexy photos bollywood-actress kriti sanon hot photos Kriti sanon videoiral photos Kriti Sanon Short dress kriti sanon green outfit actress kriti sanonanon
Advertisment
Advertisment
Advertisment