वेडिंग सीजन में Katrina Kaif का ये खूबसूरत लहंगा कलेक्शन, किसी की भी खींच लेगा अटेंशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस Katrina Kaif इन दिनों चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है. शादी के सीजन में एक्ट्रेस के इस लहंगे कलेक्शन पर एक नजर डाल लें.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Katrina Kaif Lehnga Collection

Katrina Kaif Lehnga Collection( Photo Credit : Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की शादी की बातों ने फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा रखा है. वहीं आए दिन उनका कोई ना कोई लुक वायरल होता ही रहता है. इसी मौके पर हमने सोचा आपको कटरीना के कुछ लहंगा कलेक्सन दिखा दें. वैसे तो कटरीना आए दिन अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरतीं हुई नजर आती है. लेकिन, आजकल वो विकी कौशल के साथ ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है. ऊपर से शादियों का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में आपको कैटरीना के कुछ ट्रेंडी लहंगा लुक्स दिखाते है. जो शादियों में पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

Advertisment

                                       publive-image

रेड एंड येलो फ्लोरल लहंगा
जिसमें सबसे पहले कैटरीना कैफ का फ्लोरल लहंगा लुक आता है. इसमें उन्होंने रेड और येलो कलर का लहंगा पहना है. जो कि एकदम फेस्टिव सीजन वाली वाइब दे रहा है. इस खूबसूरत लहंगे के साथ कैटरीना ने रेड कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया हुआ है. इस दुपट्टे में गोटा वर्क किया गया है. ब्लू डाउनटाउन इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप में वह सबका ध्यान अपनी ओर खींचती हुई नजर आ रही हैं.

                    publive-image

ब्लैक फ्लोरल लहंगा 
इस तस्वीर में कैटरीना ने ब्लैक फ्लोरल लहंगा पहना हुआ है. इसमें कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही है. लहंगे के साथ उन्होंने फुल स्लीव्स का ब्लाउज ही पहना हुआ है. जिसमें वे बेहद स्टनिंग लग रही है. 

                          publive-image

पिंक फ्लोरल लहंगा 
कैटरीना ने लहंगे से मैच करता हुआ व्हाइट बैकग्राउंड और फ्लोरल प्रिंट वाली बैकलेस चोली पहनी हुई है. अपने लहंगा लुक को कंप्लीट करने के लिए कैटरीना ने जरी फ्लोरल प्रिंट का दुपट्टा भी कैरी किया है. उनके इस दुपट्टे के बॉर्डर पर गोटे का काम किया गया है. बहुत ही कम एक्सेसरीज से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. ट्रेडिशनल लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए उन्होंने ईयरिंग्स भी कैरी किए है. फ्लोरल लहंगे के लिए कैटरीना का प्यार साफ तौर पर देखा जा सकता है. 

                                          publive-image

ब्लैक एंड सिल्वर लहंगा
कैटरीना ने ब्लैक एंड सिल्वर एम्ब्रॉयड्री वाला लहंगा पहना हुआ है. जिसमें वे बेहद ही स्टाइलिश लग रही है. 

                                          publive-image

ब्लू फ्लोरल लहंगा 
कैटरीना इस ब्लू फ्लोरल लहंगे और मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज में बेहद ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रही है. 

katrina kaif dress collection Katrina Kaif beautiful katrina kaif lehenga design katrina kaif lehenga design collection katrina kaif lehenga collection katrina kaif lehenga designs
      
Advertisment