'धड़क' गर्ल की इस फ्लोरल साड़ी का है महंगा रेट, देखकर लोगों के मुंह से निकला 'मम्मा की डुप्लिकेट'

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी जो अब जनकर वायरल हो रही है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor( Photo Credit : Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई है. जान्हवी ने बहुत ही कम टाइम में बी-टाउन में अपनी जगह बना ली है. एक्ट्रेस इन दिनों जमकर वाहवाही लूट रही है. उनके वाहवाही लूटने का कारण सोशल मीडिया पर उनकी जमकर वायरल होती तस्वीरें है. जिसमें वे एथनिक लुक में नजर आ रही है. बता दें, जान्हवी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उन्होंने बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है. सिंपल और एलिगेंट फ्लोरल साड़ी में जान्हवी बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही है. 

Advertisment

                                          publive-image

एक्ट्रेस की साड़ी की बात जरा डीटेल में करें तो उन्होंने पिंक कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी हुई है. जिसके साथ एक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है. इसके साथ ही उन्होंने ईयरिंग्स भी डाले हुए है और माथे पर बिंदी लगाई हुई है. जो उनके लुक को बहुत ही अट्रैक्टिव बना रही है. साड़ी के फॉल से लेकर पल्लू तक रोज़ डिटेलिंग को उकेरा गया था. जो कि इस सिंपल आउटफिट को बेहद ही ग्लैमरस बना रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बी-टाउन सेलेब्स के पसंदीदा लेबल रॉ मैंगो के कलेक्शन की इस साड़ी को जान्हवी ने बहुत खूबसूरती से कैरी किया है.

                                         publive-image

जान्हवी के इस लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने का काम उनके व्हाइट ब्लाउज ने किया है. जान्हवी ने साड़ी से मैच करता हुआ ही व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ था. जो कि ब्रालेट स्टाइल में था. ब्लाउज पर किसी भी तरह की एम्ब्रॉयड्री नहीं की गई थी. बस, इसमें ग्लैमर ऐड करने के लिए नेकलाइन को डीप U कट लुक दिया गया था. उज के बैक पोर्शन पर भी मैचिंग की डिटेलिंग ऐड की गई थी. जिसकी फिनिशिंग को कंफर्टेबल बनाने के लिए पतली पट्टी को जोड़ा गया था. 

                                          publive-image

इसमें कोई दोराय नहीं है कि जान्हवी खूबसूरती के मामले में बिल्कुल अपनी मां की तरह ही दिखती है. एक्ट्रेस जिस ढंग से अपनी एक्टिंग को दिन पर दिन निखार रही है. उसी तरह से अपने फैशन स्टाइल को भी बखूबी तरह से चेंज करती नजर आ रही है. उनकी ये तस्वीरें इस बात का सुबूत है कि एक्ट्रेस अपने फैंस की संख्या में इजाफा करती नजर आ रही है. 
 

jhanvi kapoor traditional look jhanvi kapoor floral saree actress janhvi kapoor jhanvi kapoor saree look jhanvi kapoor jhanvi kapoor gorgeous in saree
      
Advertisment