दीपिका का लाल मिर्ची लुक, फैंस भी बोले उफ उफ उफ...

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी बेहद मशहूर है. उनके फैंस उनकी हर एक तस्वीर और वीडियो के दीवाने हैं.

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी बेहद मशहूर है. उनके फैंस उनकी हर एक तस्वीर और वीडियो के दीवाने हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Deepika Padukone

Deepika Padukone( Photo Credit : News Nation)

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी बेहद मशहूर है. उनके फैंस उनकी हर एक तस्वीर और वीडियो के दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शायद ही कोई ऐसी तस्वीर या वीडियो होगी जिस पर फैंस अपना प्यार नहीं बरसाते होंगे. ऐसा ही हाल ही में हुआ, जब दीपिका ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थी. दीपिका के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं. यही नहीं, दीपिका के ड्रेसिंग सेंस को भी काफी पसंद किया जाता है. लोग उन्हें कॉपी करते हैं और उनके जैसी ड्रेस पहनकर उनके जैसा दिखने की कोशिश भी करते हैं. 

Advertisment

publive-image

हाल ही में दीपिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिनमें वे रेड कलर के टॉप और ब्लैक जींस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं. अपनी मदर-इन-लॉ के बर्थ डे सेलिब्रेशन में इस अंदाज में पहुंची दीपिका वाकई बेहुद कमाल की लग रही हैं.  

publive-image

बता दें, इससे पहले भी कईं बार दीपिका ने रेड ड्रेसेज़ पहनी हैं. जिसमें वह कहर बरसाती नजर आ चुकी हैं. अब ये साड़ी ही ले लीजिए. एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट और मैचिंग ब्लाउज के साथ लाल साड़ी में दिलकश दिखाई दी. साड़ी के साथ ही उन्होंने बड़े-बड़े ईयरिंग्स भी पहने हुए थे. और बहुत ही परफेक्ट मेकअप किया हुआ था. इसमें कोई दोराय नहीं कि उनका ये लुक फैंस को उनका दीवाना बनाना में कोई कसर छोड़ता है. 

publive-image

दीपिका ने मेट गाला में भी रेड गाउन पहना था, जिसका थीम ‘Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination’ था. उन्होंने आउटफिट को और बेहतर दिखाने के लिए डायमंड ज्वैलरी और रेड हाई हील्स पहनी थीं. इसमें कोई शक की बात नहीं है कि दीपिका पादुकोण इस आउटफिट में कहर बरपा रहीं थीं.

publive-image

2018 में रणवीर सिंह के साथ शादी होने के बाद, एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपनी रेड ड्रेस का जादू बिखेरा था. पार्टी की शाम उन्होंने एक डीप रेड स्लीवलेस ड्रेस पहनी थी जिसमें एक बैकलेस डिजाइन था. उन्होंने अपने रेड ईयरिंग्स, मंगलसूत्र, चूड़े और सिंदूर से अपनी ड्रेस को कम्प्लीट किया. जिसमें वह बिल्कुल राजकुमारी जैसी लग रहीं थीं. 

Source : News Nation Bureau

bollywood deepika deepika red dresses Deepika Padukone Ranveer-Deepika Wedding deepika indian deepika outfits deepika saree deepika reception Deepika-Ranveer deepika red outfits deepika met gala actress deepika padukone deepika blouze deepika looking hot
Advertisment