Advertisment

Best Watches For Women Under 5000: क्लासिक डिजाइन की ये घड़ियां हो रहीं फटाफट ऑर्डर, ऑफिस-पार्टी फंक्शन में कैरी करने के लिए परफेक्ट

Best Watches For Women Under 5000: नई वॉचेज लेने की सोच रही हैं, तो हमारे इस लेटेस्ट कलेक्शन को एकबार जरूर एक्सप्लोर करें. यहां हमने टॉप ब्रांड के खूबसूरत घड़ी की जानकारी दी है.

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Best Watches For Women Under 5000

Best Watches For Women Under 5000

Advertisment

Best Watches For Women Under 5000: स्टाइलिश घड़ियां आजकल हमारे ड्रेसअप होने का हिस्सा बन गई हैं. हम चाहे ऑफिस जा रहे हों या फिर किसी पार्टी-फंक्शन में अपने आउटफिट से मैचिंग वॉचेज कैरी करना बेहद पसंद करते हैं. अगर आपकी भी वॉचेज कलेक्शन पुरानी हो गई है और आप नई वॉचेज लेने की सोच रही हैं, तो टॉप ब्रांड के वॉचेज ऑर्डर कर सकती हैं. अमेजन पर इस वक्त टाइटन, टाइमेक्स, फास्टट्रैक जैसे बेहतरीन ब्रांड की घड़ियां सस्ते दामों में मिल रही हैं. ऊपर से इनपर डिस्काउंट भी है. इसलिए अगर आपको नई घड़ी लेनी है, तो इन्हें आप तुरंत ऑर्डर कर सकती हैं. इन घड़ी की क्वालिटी अच्छी है. इनपर आपको क्रिस्टल क्लीयर इंटरफेस मिलेगा. 

कुछ वॉचेज में आप टाइम के साथ-साथ दिन और तिथि भी देख सकेंगी. इसके अलावा, इन वॉचेज की बनावट ऐसी है कि इन्हें आप वेडिंग फंक्शन पर अपने ट्रेडिशनल ड्रेसेज के साथ भी कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा, इन अट्रैक्टिव डिजाइन के वॉचेज को वेस्टर्न आउटफिट के साथ पेयर करके भी पहना जा सकता है. तो आइए इन खूबसूरत डिजाइन के वॉचेज की कीमत और उनके फीचर्स के बारे में जानते हैं. ये Women's Watches मेटल स्ट्रैप में आ रहे हैं, जिनका कलर जल्दी फेड यानी कि हल्का नहीं होती है. साथ ही स्ट्रैप की मजबूती ऐसी है कि ये जल्दी टूटते या अलग भी नहीं होते हैं. सभी घड़ियों में आपको अलग-अलग तरह का डायल मिल जाएगा. 

इन Best Hair Dryers से हर रोज क्रिएट करें स्टाइलिश लुक

Best Watches For Women Under 5000: खूबसूरत घड़ी का खास कलेक्शन

अगर आप वर्सेटाइल तरह की घड़ी ढूंढ रही हैं, तो हमारे इस कलेक्शन में से अपने लिए बेस्ट घड़ी का चुनाव कर सकती हैं. ये टाइटन, टाइमैक्स, फास्टट्रैक और न्वॉइज जैसे टॉप ब्रांड की घड़ियां हैं. इनका डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी दोनों इतना आकर्षक है कि आप इन्हें ऑर्डर किए बिना शायद ही रह पाएं. साथ ही ये घड़ियां गिफ्ट करने के लिए भी अच्छी ऑप्शन हैं. 

1. Titan Raga Quartz Watch

रोज गोल्ड कलर की यह घड़ी एक ट्रेंड सेटर है. इसका डिजाइन इतना यूनिक है कि इसे आप फैशन एक्सेसरीजी की तरह भी कैरी कर सकती हैं. इसका डिजाइन ब्रेसलेट तरह का है. यह एनालॉग वॉच है, जिसमें आपको केवल समय का पता चलता है. टाइमिंग बताने के लिए 12 गोल्डेन प्वॉइंट बने हुए हैं. इसकी डायल राउंड शेप की है. घड़ी में दोनों स्ट्रैप में व्हाइट मोती लगा है. इस Ladies Watches की बैटरी काफी ड्युरेबल है. यह फॉर्मल और कैजुअल दोनों तर के आउटफिट के साथ पेयर होती है. 

Titan Raga Quartz Watch

इसे कैरी करने से आपको एक एलिगेंट लुक मिलेगा. घड़ी पर 1 साल की वारण्टी है. यह वाटरप्रूफ घड़ी है. पानी में गिरने से यह खराब नहीं होती है. इसका वाटर रेजिस्टेंट 30 मीटर तक का है. डायल की लेंथ 32 मिमी की है. इसकी चौड़ाई 26 मिमी की है. केस मटेरियल ब्रास का है. Titan Raga Quartz Watch Price: Rs 4,395

2. NIBOSI Women Stainless Steel Watches

रोज गोल्ड कलर की यह वॉच बिल्कुल लग्जरी क्लासिक डिजाइन की है. इसका डायल रोज ब्लू कलर का है, जो आपको एक चार्मिंग और ब्यूटीफुल अपीयरेंस देता है. इस घड़ी को आप किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं. रॉक सॉलिड क्वालिटी होने की वजह से यह घड़ी जल्दी खराब नहीं होती है. इसमें एक्यूरेंट टाइमिंग देखा जा सकता है. ये Women's Watches क्वार्ट्ज मूवमेंट में समय बताती है. इसका स्ट्रैप स्टेनलेस स्टील का है. मिनरल ग्लास घड़ी को एक अच्छा लुक देता है. 

NIBOSI Women Stainless Steel Watches

इस वॉच में स्क्रैच नहीं पड़ती है. घड़ी का स्ट्रैप इतना फ्लेक्सिबल है कि इसे पहनकर आप एकदम कंफर्टेबल फील करेंगे. घड़ी 30 मीटर तक पानी के रेंज में गिरने से खराब नहीं होती है. इस वॉच को किसी भी मौसम में पहना जा सकता है. सबसे आकर्षक इस घड़ी का डायल शेप है, जो कि चौकोड़ डिजाइन का है. NIBOSI Women Stainless Steel Watches Price: Rs 2,599

3. Noise Pro 5 Smart Watch 

सिंपल स्टनिंग लुक चाहिए, तो व्हाइट कलर की इस वॉच को कैरी करें. ये न्वॉइज प्रो स्मार्टवॉच 1.85 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें आपको कंफर्टेबल इंटरफेस स्पेस मिलता है. घड़ी को आप ऑफिस आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं. या फिर लाइट कलर आउटफिट्स के साथ यह घड़ी आसानी से मैच होती है. इस Ladies Watches का डायल शेप रेक्टेंगूलर है. घड़ी की एमोलेड डिस्प्ले पर एक्टिविटी ट्रैकर, कैलोरी ट्रैकर, ऑक्सीमीटर, नोटिफिकेशन, हर्ट रेट जैसी जानकारियां मिलती हैं. 

Noise Pro 5 Smart Watch 


यह घड़ी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी खूबियों के साथ आता है. इसपर आप मौसम और तापमान की जानकारी भी ले सकती हैं. अगर आपको एयर क्वालिटी इंडेक्स का पता करना है, तो आप यह घड़ी देख सकती हैं. इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन है. इसके बटन कस्टमाइजेबल हैं. Noise Pro 5 Smart Watch Price: Rs 3,499

यह भी पढ़ें: Fossil Watches For Women देंगी आपके पर्सनालिटी को इंप्रेसिव लुक

4. TIMEX Analog Gold Dial Women's Watch

अगर आपको फॉर्मल लुक ज्यादा पसंद है, तो आप सिंपल डिजाइन के इस पिंक कलर की घड़ी को ले सकती हैं. Best Watches For Women Under 5000 के रेंज में मिल रही यह घड़ी एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ जाएगा. इसका केस डायमीटर 30 मिमी का है. घड़ी में आप आसानी से समय देख सकती हैं. बैंड का मटेरियल स्टेनलेस स्टील है. वॉच मूवमेंट क्वार्ट्ज टाइप है. 

TIMEX Analog Gold Dial Women's Watch

मल्टी फंक्शन स्टाइल की इस घड़ी में आप डेट और डे दोनों देख सकती हैं. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह अच्छी घड़ी है. इसका ओवरऑल लुक सुपर इंप्रेसिव है. घड़ी का स्ट्रैप मेटल से बना है, जिससे यह काफी मजबूत है. इसे आप आसानी से पूरे दिन कैरी कर सकती हैं. TIMEX Analog Gold Dial Women's Watch Price: Rs 3,851

यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर ये 5 Red Suit For Karwa Chauth खूब जचेंगी

5. Fastrack Ruffles Quartz Watch 

फास्टट्रैक की घड़ी काफी फेमस है. वॉच इंडस्ट्री मे इस ब्रांड का अच्छा खासा नाम है. इस ब्रांड की घड़ी को ड्युरेबिलिटी के लिए पसंद किया जाता है. घड़ी में स्ट्रैप रफल्स डिजाइन का दिया गया है. इसमें आप क्वार्ट्ज मूवमेंट में समय देख सकते हैं. बेज कलर का डायल इस घड़ी को एक एलिगेंट लुक देता है. घड़ी का स्ट्रैप स्टनेल स्टील का है. इस Women's Watches का केस डायमीटर 35.3 मिमी का है. बैंड का कलर ब्राउन है. 

Fastrack Ruffles Quartz Watch 

मैचिंग आउटफिट्स के साथ आप इस घड़ी को पहन सकती हैं. इस लाइटवेट घड़ी को पूरे दिन कैरी किया जा सकता है. यह वाटरप्रूफ घड़ी है. इसे किसी भी मौसम में कैरी किया जा सकता है. हालांकि स्विमिंग करते वक्त या फिर ज्यादा पानी में इस वॉच को आप कैरी नहीं कर सकते हैं. Fastrack Ruffles Quartz Watch Price: Rs 3,995

Women's Watch Best Watches For Women Watches For Women Watches For Women Under 5000 Ladies Watch Ladies Watches Women's Watches Best Watches For Women Under 5000
Advertisment
Advertisment
Advertisment