अधीर रंजन चौधरी ने बंगाली प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
मानसून सत्र से पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ की अपील, 'परस्पर सम्मान रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें'
BAN vs PAK: मुस्तफिजुर रहमान ने T20I में रच दिया नया इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया पीछे
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं को उद्धव ने खारिज किया : परिणय फुके
पुरी नाबालिग पीड़िता से दिल्ली एम्स में बीजेडी सांसद ने की मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के बीच निकाह मामले में तीन गांवों की पंचायत ने सुनाया फैसला
Himachal Pradesh : हिमाचल के सिरमौर में एक ही लड़की से दो सगे भाइयों ने क्यों की शादी?
IND vs ENG: मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल टीम से मिली Team India, दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के जर्सी पहने आए नजर
जेसन रॉय : वो खिलाड़ी जो वनडे में इंग्लैंड का सफलतम बल्लेबाज बनने से चूक गया

चिलचिलाती धूप में लगाएं Best Sunscreen Under 500, गर्मी में स्किन को मिलेगा बजट-फ्रेंडली प्रोटेक्शन

Best Sunscreen Under 500: सन प्रोटेक्शन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. सही जानकारी और स्मार्ट चॉइस से आप अपनी स्किन को बजट फ्रेंडली कीमत में फ्रेश और प्रोटेक्टेड रख सकते हैं. 

Best Sunscreen Under 500: सन प्रोटेक्शन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. सही जानकारी और स्मार्ट चॉइस से आप अपनी स्किन को बजट फ्रेंडली कीमत में फ्रेश और प्रोटेक्टेड रख सकते हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best Sunscreen Under 500

Best Sunscreen Under 500

Best Sunscreen Under 500: गर्मियों की तपती धूप और बढ़ता तापमान हमारी स्किन के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं कि आपको स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए महंगे सनस्क्रीन खरीदने पड़ेंगे. मौजूदा समय में मार्केट में कई ऐसे किफायती और असरदार सनस्क्रीन मौजूद हैं जो ₹500 से कम में आपकी स्किन को धूप, टैनिंग और सनबर्न से पूरी सुरक्षा देते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि ये सभी सनस्क्रीन कस्टमर द्वारा हाई-रेटेड हैं.

Advertisment

गर्मी में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ट्राय करें ये Summer Skincare Products, ₹500 के अंदर है कीमत

1. Plum Green Tea & Zinc सनस्क्रीन जेल

Plum Green Tea & Zinc सनस्क्रीन जेल

आपकी स्किन ऑयली है, तो आप प्लम का ये ग्रीन टी और जिंक से भरपूर SPF 50 सनस्क्रीन जेल लगा सकते हैं.  इसका मैट फिनिश और नो व्हाइट कास्ट टेक्सचर स्किन को फ्रेश बनाए रखता है. एक्ने फ्री स्किन के लिए भी आप इसे लगा सकती हैं. इसमें एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करने की क्षमता है. यह Budget Sunscreens India स्किन बैरियल से छुटकारा दिलाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. 

2. The Derma Co 1% Hyaluronic सनस्क्रीन जेल

The Derma Co 1% Hyaluronic सनस्क्रीन जेल

सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल सनस्क्रीन ढूंढ रहे हैं, तो द डर्मा को यह एक्वा जेल सनस्क्रीन आपको जरूर पसंद आएगा. इसमें 1% हयालूरोनिक एसीड है, जो त्वचा को हाइड्रेशन देता है. बिना स्टिकी फील कराए, यह स्किन में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाता है. ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन वाले भी इसे लगा सकते हैं. यह सभी स्किन टोन के लिए सूटेबल है. 

3. Lotus Herbals Safe सन मैट जेल SPF 50 

Lotus Herbals Safe सन मैट जेल SPF 50

ऑयली स्किन वालों के लिए लोटस का यह हर्बल सेफ सन मैट जेल एक परफेक्ट सनस्क्रीन ऑप्शन है. इसकी हर्बल फॉर्मूला और लॉन्ग-लास्टिंग इफेक्ट इसे डेली यूज के लिए सूटेबल बनाते हैं. एलोवेरा युक्त होने की वजह से यह सन प्रोटेक्शन के साथ आपको अच्छी मॉइश्र्चराइजिंग भी देता है. रेगुलर यूज के लिए यह Affordable Sunscreens For Summer है. आप इसे कभी भी लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र में रेटिनॉल लगाने से त्वचा को मिलेगा यंग और ग्लोइंग इफेक्ट, हमेशा दिखेंगी जवां और फ्रेश

4. Biotique Sandalwood सन शील्ड लोशन SPF 50+

Biotique Sandalwood सन शील्ड लोशन SPF 50+

नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से भरपूर सनस्क्रीन लेना चाहते हैं, तो बायोटिक का यह SPF 50+ सन शील्ड लोशन लें. इसमें टैनिंग से बचाने के लिए आम सनस्क्रीन से क्षमता है. यह सनस्क्रीन स्किन को सॉफ्ट भी रखता है. सभी स्किन टाइप वाले इसे लगा सकते हैं. इसे लगाने से आपकी स्किन सॉफ्ट और मॉइश्र्चराइज्ड रहेगी. इसकी हाई SPF 50+ रेटिंग सनबर्न, पिगमेंटेशन और एजिंग को कम करती है. 

5. DOT & KEY Watermelon सनस्क्रीन  

DOT & KEY Watermelon सनस्क्रीन  

हायलूरोनिक एसीड से भरपूर यह सनस्क्रीन UVA और UVB किरणों से असरदार प्रोटेक्शन देता है. इसे लगाने से आपकी स्किन हाइड्रेटेड और सॉफ्ट रहेगी. इसमें तरबूज का अर्क है, जो त्वचा को पोषण देता है. रेडिएंट ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप इसे लगा सकते हैं. लाइटवेट और नॉन ग्रिसी टेक्सचर होने की वजह से इसे लगाने पर व्हाइटकास्ट नहीं होगा. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

lifestyle fashion news in hindi Best Sunscreen Under 500 Budget Sunscreens India Affordable Sunscreens For Summer Best Sunscreen Budget Sunscreens Affordable Sunscreens
      
Advertisment