/newsnation/media/media_files/2025/03/12/TxXUrbkPGeYEICAL14SQ.jpg)
Best Selling Holi Gifts in India
Best Selling Holi Gifts in India: इस लेख में 5 बेस्ट होली गिफ्ट हैम्पर के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनमें हेल्दी स्नैक्स, प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स, फ्रेश ठंडाई, हर्बल गुलाल और बहुत कुछ शामिल हैं. इन ड्राई फ्रूट्स में आपको प्रोटीन, फाइबर, जिंक, मैग्नीशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा मिल सकती है साथ ही ये खाने में भी टेस्टी होते हैं. त्योहार पर मेहमानों को खिलाने के लिए या फिर गिफ्ट में देने के लिए ये बेहतरीन ऑप्शन हैं.
गुलाल में किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ये एकदम हर्बल और नेचुरल हैं, जिससे स्किन सेफ रहती है. प्रीमियम होली गिफ्ट हैम्पर देखने में काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश है. इन्हें बनाने के लिए सिर्फ नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है और इनमें आपको किसी भी तरह का प्रिजर्वेटिव नहीं मिलेगा.
बेस्ट सेलिंग होली गिफ्ट्स इन इंडिया की लिस्ट
किसी खास रिश्तेदार या ऑफिस एम्प्लॉई को इन्हें गिफ्ट करके आप स्पेशल फील करा सकते हैं. यह सभी वेजिटेरियन प्रोडक्ट हैं कम कीमत पर मिल रहे हैं, तो देखें लिस्ट.
Omay Foods गिफ्ट सेट
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/oi4ameDCPmr8bkweUE6c.jpg)
इस होली गिफ्ट हैम्पर में स्ट्रॉबेरी ब्लास्ट ट्रेल मिक्स, रोस्टेड बादाम क्लासिक सॉल्टेड, बाजरा और चना गुड़ कोटेड, रोस्टेड काजू क्लासिक सॉल्ट, चॉकलेट बादाम ब्रिटल, गुलाब इंस्टेंट ठंडाई, हेल्प अस ग्रीन हर्बल गुलाल और प्रीमियम गोल्ड-फ़ॉइल शामिल हैं. इस गिफ्ट पैक में एक खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड भी दिया जा रहा है. इस Holi Gift Hamper को आप उपहार के रूप में देकर अपने होली सेलिब्रेशन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. गुलाल में किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
Arvesa बॉडीसूट कैप बूटीज़ मिटन के साथ
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/H7Igbsmz07ZfErSRHHZ5.jpg)
इस सेट में 1 रोम्पर, 1 जोड़ी मोज़े, 1 जोड़ी मिट्टेंस और 1 टोपी शामिल है. सफ़ेद, पिंक और ग्रीन कलर के रोम्पर का राउंड नेक स्टाइल है साथ ही इस Gift For Holi में लॉन्ग स्लीव्स भी दी गई है. इनका फैब्रिक बेबी की स्किन एकदम सॉफ्ट रहता है, जिससे उन्हें कोई इरिटेशन नही होती है. आप अपने बेबी को इसे पूरे दिन पहना सकते हैं. समर सीजन में पहनने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं.
RawFruit होली स्वीट्स सेलिब्रेशन पैक
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/q52ruOKCXeTOB7hZgiL7.jpg)
इस होली गिफ्ट पैक में शाही गुजिया, भाकरवड़ी और समोसा है जो काफी ज्यादा टेस्टी हैं साथ ही इसमें हर्बल और नेचुरल गुलाल दिया गया हैं, जो स्किन को नुकसान नहीं करता है. इस पैक में आ रहे गिफ्ट हैंपर को आप उपहार के तौर पर देकर होली फेस्टिवल को बेहद स्पेशल बना सकते हैं. Gift Ideas For Holi आप किसी खास रिश्तेदार को भी गिफ्ट कर सकते हैं. प्रीमियम होली गिफ्ट हैम्पर देखने में काफी आकर्षक और स्टाइलिश है.
Healthy Treat होली सेलिब्रेशन होली गिफ्ट हैम्पर
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/LgOdIeJIv5SCDeBPN7sq.jpg)
इस होली गिफ्ट हैम्पर में प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स और हर्बल गुलाल हैं. यह घर पर किसी खास रिश्तेदार या ऑफिस एम्प्लॉई को गिफ्ट करने के लिए भी सूटेबल है. इनमें आपको प्रोटीन, फाइबर, जिंक, मैग्नीशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा मिल सकती है साथ ही ये ड्राय फ्रूट्स काफी स्वादिष्ट भी होते हैं. Gift For Holi को खुशहाली फैलाने के लिए सोच-समझकर बनाया गया है.
IGP होली हैम्पर
/newsnation/media/media_files/2025/03/12/FiiLLNVrS9VL5KiYCQuO.jpg)
इस होली हैम्पर में 1 ठंडाई, 2 पीस तांबे के गिलास, गुलाल, पर्यावरण अनुकूल बॉक्स और 4 पीस गुजिया शामिल हैं. ये सभी वेजिटेरियन प्रोडक्ट हैं. अगर आप अपने रिश्तेदारों, फैमिली मेंबर्स या फिर दोस्तों को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो यह गिफ्ट हैंपर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इन्हें आप ऑनलाइन अपने किसी दूर रहने वाले रिश्तेदार के घर डायरेक्ट भी भिजवा सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us