Best Crocs For Kids: गर्मियां शुरू होने ही वाली हैं. ऐसे में तेज धूप के कारण बच्चों के पैर जल्दी थक जाते हैं. इसका कारण है गर्मी के दिनों में पैरों का तापमान मौसम के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है, जिससे पैर गर्म रहते हैं और पसीना आने की दिक्कत होने लगती है. इस स्थिति से बचने के लिए आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर बच्चों को इस मौसम में किस तरह का फुटवियर पहनने चाहिए. बता दें कि क्रॉक्स गर्मी के सीजन में पहनने के लिए एकदम बेहतर रहते हैं. इनमें एयर सर्कुलेशन मेंटेन करने के लिए होल दिए हुए हैं, जिससे पसीना आने की दिक्कत नहीं होती है.
इनके सोल में कुशंड फुटबेड लगे हैं, जिससे पैरों को जल्दी थकान नहीं होती है साथ ही इनसे फिसलने या गिरने का डर नहीं रहता है, क्योंकि ये बेहतर ग्रिप के साथ आते हैं. हल्के और टिकाऊ क्रॉक्स पैरों को भारी-भारी फील नहीं कराते हैं और इन्हें पहनकर किसी तरह की चुभन भी नहीं होती है. दिखने में स्टाइलिश होने की वजह से इन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है.
आपकी एलिगेंट पर्सनैलिटी को और उभारेंगी ये Cotton Jute Saree! देंगी क्लासिक एलीट लुक
Best Crocs For Kids में लगे कुशंड फुटबेड देते हैं आराम
इनमें साइज के अलग-अलग ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. गीले होने पर भी यह बहुत ही कम टाइम में ड्राई हो जाते हैं और इन्हें क्लीन करना भी काफी आसान है. इन पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जा रही है साथ ही ये लंबे टाइम तक आपका साथ निभाते हैं.
Crocs Kids Navy Blue Bayaband Solid Clogs
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/7PNdxpUEPLxFJmjDGv4u.jpg)
नेवी ब्लू कलर की क्रॉक्स क्रॉसलाइट आउटसोल और कुशंड फुटबेड लगे हैं, जिससे आपके बच्चे इन्हें आसानी से पहनकर खेल-कूद सकेंगे और जल्दी थकेंगे भी नहीं. पैरों को आराम और स्टाइल देने वाले क्रॉक्स बेहतरीन ग्रिप देते हैं, जिससे बच्चों के फिसलने या गिरने का डर नहीं रहता है. हल्के और टिकाऊ क्रॉक्स रेगुलर यूज के लिए एकदम बढ़िया हो सकते हैं. इसमें साइज के अलग-अलग ऑप्शन मिल रहे हैं.
Crocs Kids Textured Clogs
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/mRnnFWGbstul0InAC1vk.jpg)
बैकस्ट्रैप और स्लिप-ऑन क्लोजर के साथ ग्रे टेक्सचर वाले क्रॉक्स का सोल काफी आरामदायक है. गर्मी के सीजन में इसे पहनकर पूरा आराम मिलता है. मजबूत और आरामदायक क्रॉक्स को आप आसानी से क्लीन भी कर सकते हैं. गीले होने पर भी यह बहुत ही कम टाइम में ड्राई हो जाते हैं. यह राउंड टो स्टाइल वाला क्रॉक्स हैं, जो पैरों में न तो चुभन करते हैं और न ही भारी-भारी लगते हैं. आप अपने बच्चों को इसे गिफ्ट भी कर सकते हैं, जिससे वे खुश हो जायेंगे.
Crocs Kids Printed Clogs
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/7cOEQyOh7QCKpY2pNUNl.jpg)
3 महीने की वारंटी के साथ आ रहे क्रॉक्स अच्छी फिटिंग के लिए अलग-अलग साइज ऑप्शन में आते हैं. पहनने में ये काफी आरामदायक क्रॉक्स हैं. इनका प्रिंटेड डिज़ाइन काफी प्यारा है, जो आपके बच्चों को काफी पसंद आएगा. हाई क्वालटी वाले क्रॉक्स लम्बे टाइम तक आपके बच्चों का साथ निभाएंगे. ये जल्दी घिसते भी नहीं हैं, जिससे बच्चों के स्लिप होने का डर नहीं रहता है. Crocs For Kids का कलर और डिज़ाइन काफी यूनिक और अट्रैक्टिव है.
Corded Vs Cordless Trimmers में जानें अंतर, सेफ और इफेक्टिव ट्रिमिंग के लिए कौन-सा ऑप्शन रहेगा सही
Crocs Toddler Classic Clog
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/X81uWziTIPwpFLU8y9Sc.jpg)
स्लिप-ऑन क्लोजर के साथ आ रहे क्रॉक्स को पहनना और उतरना आसान है. इसमें साइज के अलग-अलग ऑप्शन मिल रहे हैं. हल्के और बढ़िया क्वालिटी के क्रॉक्स को पहनकर भारी-भारी फील नहीं होता है. इसे पहनकर बच्चों को आरामदायक फील होता है और प्रॉपर वेंटिलेशन की वजह से पसीना आने की दिक्कत भी नहीं होती है. इसे लंबे टाइम तक पहनने के लिए बनाया गया है. रेगुलर तौर पर बच्चे इन्हें पहन सकते हैं.
Crocs Kids Brand Logo Printed Croslite Clogs
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/SV8QKiKbjMLUyMRauvMQ.jpg)
इनमें एयर सर्कुलेशन मेंटेन करने के लिए होल दिए हुए हैं, जिससे पसीना आने की दिक्कत नहीं होती है. बच्चे इसे घर पर भी पहन सकते हैं और बाहर घूमने जाते वक्त भी पहन सकते हैं. क्रॉक्स की क्वालिटी भी काफी मजबूत है, जिससे ये आसानी से नहीं फटेंगे और इन्हें पहनकर कोई भारी-भारी या चुभन फील होती है. बच्चे उसे पहनकर भाग-दौड़ सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।