Best Clay Masks For Skin: बेहतर और खूबसूरत त्वचा चाहिए? तो बता दें क्ले मास्क इन दिनों महिलाओं और पुरुषों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है. साथ ही और भी कई फायदे मिलते हैं. चेहरे को ग्लोइंग, सुंदर और बेदाग बनाने के लिए यह एक नेचुरल तरीका है. क्ले मास्क काफी इफेक्टिव होता है. इसमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसी कारण कई कंपनियों और ब्रांड के क्ले मास्क मौजूद हैं. ऐसे में यहां 5 बेस्ट ब्रांड के Clay Face Mask के बारे में बताया जा रहा है.
कैसे लगाएं क्ले मास्क
- आप क्ले मास्क का अपनी स्किन के अनुसार ही इस्तेमाल करें. बता दें कि ये हर टाइप की स्किन के लिए सूटेबल होते हैं.
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप क्ले मास्क में एशेंसियल ऑयल मिला सकते हैं.
- अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आप गुलाब जल और नींबू को पैक में मिला सकते हैं.
- इसे चेहरे पर करीब 10 से 20 मिनट रहने दें.
- इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को वॉश कर लें.
- क्ले मास्क होते हैं 4 तरह के
क्ले मास्क 4 तरह के होते हैं, जो इस प्रकार हैं:
बेंटोनाइल क्ले मास्क
आइरिश मूस क्ले मास्क
फ्रेंच ग्रीन क्ले मास्क
ऑस्टेरियन ब्लैक क्ले मास्क
फॉरएवर न्यू के Stylish Western Wear सनी डेज में देंगे हॉट और बोल्ड लुक! लगेंगी सबसे मॉडर्न
यहां देखें स्किन के लिए बेस्ट क्ले मास्क
क्ले मास्क लगाने के फायदे
- क्ले मास्क के इस्तेमाल से आप ब्लेकहेड्स और एक्ने दूर हो सकते हैं.
- क्ले मास्क लगाने से चेहरे पर ब्लड फ्लो को बढ़ाने का असरदार तरीका है.
- चेहरे की गंदगी को साफ करने के लिए क्ले मास्क काफी इफेक्टिव है.
ऑयली स्किन पर क्ले मास्क बेहतर तरीके से असर दिखाता है.
DOT & KEY टी-एक्ने सैलिसिलिक ग्रीन क्ले फेस मास्क
/newsnation/media/media_files/2025/03/23/4QyuS2ris56D8OazTvjV.jpg)
ग्रीन क्ले से बना फेस मास्क प्रदूषण, रिंकल्स और मुँहासे को दूर करता है. यह नेचुरल तरीके से चेहरे के पोर्स को साफ करने और ब्लैकहैड हटाने के लिए भी ग्रीन क्ले फेस पैक बेहतर काम करता है. इससे दाग-धब्बों को भी कम किया जा सकता है. इसमें फ्रेंच ग्रीन क्ले है जो एंटी एजिंग इफ़ेक्ट देता है. नॉन-कॉमेडोजेनिक फेस मास्क से स्किन सॉफ्ट और ब्राइट बनती है. डॉट एंड की के इस Clay Mask For Face में किसी तरह के हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसमें प्राकृतिक वनस्पतियों का इस्तेमाल किया गया है.
Quench ब्राइटनिंग क्ले मास्क
/newsnation/media/media_files/2025/03/23/CRCREEeTSFkQimu6yVvQ.jpg)
यह क्ले मास्क दो क्ले - बेंटोनाइट और काओलिन से तैयार किया गया है जो डेड स्किन को हटाने के साथ ही एक्स्ट्रा ऑयल को अवशोषित कर लेता है. यह आपके पोर्स को साफ करने में मदद करता है और आपकी स्किन को हेल्दी बनाता है. Clay Mask Facial विटामिन सी से भरपूर है और सैलिसिलिक एसिड का एक नेचुरल सोर्स है, जो इसे एक बेहतर नेचुरल एक्सफोलिएंट बनाता है. इस क्ले मास्क में पर्ल एक्सट्रैक्ट होते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं.
Tattvalogy फार्मा ग्रेड काओलिन क्ले लाइट फेस मास्क
/newsnation/media/media_files/2025/03/23/RCHzJGgHTrjM9ljVSKwy.jpg)
काओलिन मिट्टी एक हल्की मिट्टी है जिसे स्किन पर लगाने पर नेचुरल अवशोषण के गुण होते हैं. यह पोर्स को साफ़ करता है और स्किन को डिटॉक्स करता है क्योंकि इसमें डिटॉक्सीफाइंग इफ़ेक्ट होता है. Clay Face Mask स्किन से गंदगी, तेल और अन्य अशुद्धियों को हटा देता है. इसे अपने बालों और फेस पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपके बोल्ड लुक को उभरेगा Biba Casual Shirt का यह लेटेस्ट समर कलेक्शन! अट्रैक्टिव प्रिंट बनेंगे पसंद
Physicians Formula ब्राइटनिंग एक्लेयरसिसेंट ट्रिपल रोज़ क्ले मास्क
/newsnation/media/media_files/2025/03/23/tlBNZ3ccVEN73gxghAjx.jpg)
ब्राइटनिंग क्ले मास्क से स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ जाती है. इससे स्किन की डिटैनिंग होती है साथ ही पोर्स में चिपके डर्ट से छुटकारा भी मिल जाता है. इसे बायर्स ने भी अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. स्किन टोनिंग के साथ चेहरे का ग्लो भी बढ़ जाता है. इससे स्किन पर डेड सेल्स को हटाने में मदद मिलती है. Clay Mask Facial स्किन को नरिशमेंट भी देता है और एक्स्ट्रा ऑयल को हटा देता है.
WOW SKIN SCIENCE नीम और टी ट्री क्ले फेस मास्क
/newsnation/media/media_files/2025/03/23/C9VVDlaieutK88fPkqRk.jpg)
WOW स्किन साइंस एंटी-एक्ने नीम टी ट्री ऑयल Clay Face Mask एक्ने और ऑयली वाली त्वचा को तरोताज़ा और निखारने के लिए मदद करता है. इसमें कोई पैराबेन, सल्फेट और मिनरल ऑयल नहीं है. नीम का अर्क स्किन की जलन को दूर रखने में मदद करता है, मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है और त्वचा को प्रदूषकों और यूवी किरणों से सुरक्षित रखता है. वही हायलूरोनिक एसिड त्वचा को गहराई से नमी देता है. काओलिन और बेंटोनाइट क्ले त्वचा को टोन और फर्म करने में मदद करते हैं, और पैची टोन को भी ठीक करते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।