logo-image

इस दिवाली पर दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स

मेकअप करते समय अपनी स्किन का ध्यान रखें. ड्राय और ऑयली स्किन के मुताबिक, प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. ऑयली स्किन के लिए वॉटरबेस्ड फाउंडेशन और ड्राय स्किन के लिए मॉयस्चराइजर बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. 

Updated on: 10 Nov 2020, 02:06 PM

नई दिल्ली:


दिवाली का त्योहार देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 14 नवंबर के दिन दिवाली पड़ रहा है. दिवाली के मौके पर हर कोई अपने घर को सुंदर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता है. इसके साथ ही इस खास मौके पर महिलाएं भी खुद के श्रृंगार में कोई कमी नहीं रहने देती है. तो ऐसे में आप भी दिवाली पर कुछ अलग और परफेक्ट दिखना चाहती है तो मेकअप करते समय इन कुछ बातों का खासतौर से ध्यान रखें. 

1. स्किन रंग के मुताबिक करें मेकअप-

मेकअप करते समय अपनी स्किन का ध्यान रखें. ड्राय और ऑयली स्किन के मुताबिक, प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. ऑयली स्किन के लिए वॉटरबेस्ड फाउंडेशन और ड्राय स्किन के लिए मॉयस्चराइजर बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. 

2. ऐसे करें लिपस्टिक रंगों का चुनाव

चेहरे के मेकअप में सबसे अहम लिपस्टिक होता है. तो इसका रंग सेलेक्ट करते समय काफी सावधानी बरतें. लिपस्टिक रंग का चुनाव करने के लिए आप ट्रेंड को भी फॉलो कर सकती है. वैसे गेहूआ या सांवले रंग की महिलाएं मैहरून और रेड रंग को चुने या कोई डार्क शेड्स भी ट्राइ कर सकती है. वहीं गोरी स्किन की महिलाएं पर्पल, नारंगी या न्यूड पिंक कलर लगा सकती है. 

3. ऐसे बनाएं आंखों को खूबसूरत-

आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए उसपर अच्छे से आईलाइन लगाएं. आंखों को बड़ा दिखाने के लिए पलकों पर आईलाइन और मस्करा अच्छे से लगाएं. इसके अलावा आप हल्के या लाइट रंगों के आईशेडों भी लगा सकती हैं.

4. प्राइमर का करें इस्तेमाल

अगर आप दिवाली पर ग्लोइंग दिखना चाहती है तो प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें. फाउंडेशन लगाने के बाद प्राइम लगाएं. ऐसा करने रिंकल्स, फाइन लाइन्स छिप जाती है. तो मेकअप के बाद प्राइमर लगाना न भूलें.