Hina Khan बोल्ड फोटोशूट के लिए अलमारी में हुईं फिट, फैंस को लगने लगीं 'गिरगिट'

एक्ट्रेस हिना खान (hina khan) टीवी जगत के साथ-साथ बॉलीवुड का भी जाना-माना नाम है. हाल ही में हिना नेअलमीरा में बैठकर फोटोशूट (hina khan photoshoot) करवाया है. एक्ट्रेस ने ऐसे-ऐसे पोज दिए है कि फैंस के देखकर होश ही उड़ गए है.

एक्ट्रेस हिना खान (hina khan) टीवी जगत के साथ-साथ बॉलीवुड का भी जाना-माना नाम है. हाल ही में हिना नेअलमीरा में बैठकर फोटोशूट (hina khan photoshoot) करवाया है. एक्ट्रेस ने ऐसे-ऐसे पोज दिए है कि फैंस के देखकर होश ही उड़ गए है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Hina Khan Latest Photoshoot

Hina Khan Latest Photoshoot( Photo Credit : Instagram@realhinakhan)

एक्ट्रेस हिना खान (hina khan) टीवी जगत के साथ-साथ बॉलीवुड का भी जाना-माना नाम है. वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती है. हाल ही में हिना खान ने एक फोटोशूट करवाया है. जिसकी तस्वीरें इतनी कमाल की है कि सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है. दरअसल, ये फोटोशूट (hina khan photoshoot) उन्होंने अलमीरा में बैठकर करवाया है. हिना ने ऐसे-ऐसे पोज दिए है कि फैंस के तो देखकर होश उड़ गए है. एक पल के लिए तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि कोई इस तरह से अलमारी में बैठकर फोटोशूट (hina khan latest photoshoot) कैसे करवा सकता है. जहां कभी हिना की तस्वीरें फैशन को लेकर वायरल होती थी. आज उनके पोज के चलते ताबड़तोड़ वायरल हो रही है. 

Advertisment

publive-image

आपको बता दें,  हिना खाली वॉर्डरोब में बैठकर पोज देती नजर आ रही है. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. हिना ने फोटोशूट के लिए ग्रीन कलर (hina khan green dress) की ड्रेस पहनी हुई है. जिस पर येलो कलर की स्ट्राईप बनी हुई है. वहीं कमर के पास से कटआउट डिजाइन बना हुआ है. इस ड्रेस की टाइट फिटिंग हिना की परफेक्ट फिगर को शो ऑफ करने के लिए काफी है. अपर पोर्शन में जूल नेकलाइन और फुल स्लीव इस ड्रेस को बेहद खूबसूरत बना रहे हैं.

publive-image

वहीं हिना के मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखने के लिए ड्रेस के साथ सॉफ्ट ग्लैम मेकअप किया है. जबकि येलो कलर का आईलाइनर हर किसी का ध्यान खींचने के लिए काफी हाइलाइट हो रहा है. वहीं बालों में मेसी बन और ग्लॉसी लिप्स हिना को बिल्कुल परफेक्ट लुक (hina khan sexy photoshoot) दे रहे हैं. एक ओरिजनल फैशनिस्टा की तरह हिना ने इस बॉडीकॉन शार्ट ड्रेस के साथ ब्राइट येलो कलर की स्टिलिटो को मैच किया है. जो किसी का भी ध्यान खींचने के लिए काफी है.

publive-image

तस्वीरों में हिना एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नजर आ रही है. कभी वो अलमारी से लटककर पोज दे रही है तो कभी उसमें बैठकर. लेकिन, एक्ट्रेस का हर पोज बेहद कातिलाना है. 

publive-image

हिना आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है. अब कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने मास्क हटाकर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. इस सेल्फी में हिना के चेहरे पर लाल रंग की एक लंबी-सी लाइन नजर आ रही थी. एक्ट्रेस की ऐसी हालत लगातार मास्क लगाने की वजह से हुई थी. इसका ज्रिक एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम पोस्ट में करके किया था. एक्ट्रेस इस तस्वीर में बिना मेकअप नजर आईं और उनके चेहरे पर लाल निशान साफ दिख रहा था. इस तस्वीर को देखकर ही फैंस चौंक गए थे. 

Hina Khan hot photoshoot hina khan latest photoshoot Fashion hina khan photoshoot Entertainment News Hina Khan hina khan entertainment hina khan sexy photoshoot hina khan photoshoot 2022 hina khan green dress hina photoshoot hina khan fashion
Advertisment