गुच्छा-गुच्छा झड़ रहे हैं बाल? Anti-Hair Fall Serum से बालों को बेहतर ग्रोथ के साथ मिलेंगे कई लाभ

Anti-Hair Fall Serum: ये हेयर सीरम बालों को जड़ से पोषण देते हैं, जिससे वह काफी मजबूत होते हैं. इन्हें हेयर फॉल कंट्रोल करने में भी काफी हद तक फायदेमंद माना जाता है.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Anti-Hair Fall Serum

Anti-Hair Fall Serum

Anti-Hair Fall Serum: बालों के झड़ने और टूटने से परेशान लोगों के लिए ये सीरम काफी काम आने वाले हैं. हेयर लॉस की प्रॉब्लम को कम करने के लिए एंटी हेयर फॉल सीरम को नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार किया गया है, जिससे इनके इस्तेमाल से आपको अच्छे रिजल्ट भी मिल सकते हैं. ये बालों को बेहतर ग्रोथ देने में भी काफी मददगार माने जाते हैं. इन्हें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बनाया गया है. 

Advertisment

इन हेयर सीरम में किसी भी हार्मफुल केमिकल को ऐड नहीं किया गया है, जिससे आप इनका रेगुलर तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. बालों को पोषण देने वाले हेयर सीरम चिपचिपे नहीं होते हैं और इन्हें आपके बाल आसानी से सोख लेते हैं. बालों के सभी लाभों के लिए सीरम काफी काम आते हैं. यूज़र्स ने भी इन्हें अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. 

Anti-Hair Fall Serum बालों को बेहतर ग्रोथ देने में करेंगे मदद 

ये Libas Kurta Sets For Women सिर्फ ट्रेडिशनल नहीं मॉडर्न महिलाओं की भी बने पसंद! प्रीमियम कलेक्शन देगा खूबसूरत लुक

इन्हें अप्लाई करना भी काफी आसान है. इन्हें इस्तेमाल करने के कुछ ही दिनों में आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं. ये सीरम ऑयली, नॉर्मल, ड्राय और कॉम्बिनेशन सभी तरह के बालों के लिए एकदम बढ़िया रहते हैं, तो देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को. 

1. Thriveco 2.0 Hair Growth Serum For Hair Fall

Thriveco 2.0 Hair Growth Serum For Hair Fall

इस हेयर ग्रोथ सीरम रेडेंसिल, एनागेन, रोजमेरी, प्रोकैपिल, कैपिलिया लॉन्गा जैसी नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनाया गया है. इसके यह सीरम नुकसान पहुंचाने वाले पैराबेन से पूरी तरह से मुक्त भी है. इसे पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बनाया गया है साथ ही सभी तरह के बालों के लिए सीरम उपयुक्त है. इसका हर रात सोने से पहले इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. 7 DAYS Organic Ginger Hair Serum

7 DAYS Organic Ginger Hair Serum

जिंजर सीरम में मिनरल्स और जरुरी तेल भरपूर मात्रा में है जो स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे बाल हेल्दी और मजबूत होते हैं. यह स्कैल्प पर हो रही खुजली को भी कम करने में मदद करता है. सीरम मॉइस्चराइजिंग है, जो घुंघराले बालों को कंट्रोल करने और बालों के क्यूटिकल्स को सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं. जिंजर में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्कैल्प और बालों को फ्री रेडिकल्स और यूवी एक्सपोजर से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.

3. Bare Anatomy Advanced Hair Growth & Hair Fall Control Serum

Bare Anatomy Advanced Hair Growth & Hair Fall Control Serum

हेयर सीरम 45 दिन के रेगुलर यूज में बालों को लंबा, घना और मोटा बना सकता है. अच्छे नतीजों के लिए इस हेयर सीरम को 90 दिनों तक यानी 3 महीने तक लगातार यूज करना होता है. इस सीरम से बालों का झड़ना 89% तक रुक जाता है. इसमें बालों को नेचुरली बढ़ाने वाले 3 इंग्रीडिएंट्स, रोजमेरी, बायोटीन और राइस एक्सट्रैक्ट शामिल हैं. इससे बाल चिपचिपे नहीं होते हैं. 

ट्रेंडी Mango Outfits For Women का आरामदायक और रिच कलेक्शन समर सीजन के लिए है परफेक्ट! मिलेगा अल्ट्रा मॉडर्न लुक

4. Minimalist 18% Hair Growth Actives Hair Serum

Minimalist 18% Hair Growth Actives Hair Serum

यह सीरम 18% तक हेयर ग्रोथ एक्टिव्स के साथ आता है. यह हेयर सीरम आपके बालों को मोटा बनाने में सहायक हो सकता है. इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा नहीं होगा. इसमें कई सारे ऐसे एजेंट मिलते हैं, जिन्हें बालों को मजबूत बनाने में असरकारक माना जाता है. इसे इस्तेमाल करके आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं. 

5. Pilgrim Advanced Hair Growth Serum

Pilgrim Advanced Hair Growth Serum

डैंड्रफ-प्रोन स्कैल्प के लिए 3% रेडेंसिल और 4% एनागेन एडवांस्ड हेयर ग्रोथ सीरम एक नॉन-ग्रीसी, लीव-इन ट्रीटमेंट है जिसे बालों के झड़ने और डैंड्रफ दोनों से निपटने के लिए बनाया गया है, जिसे लगाने के बाद शैम्पू की ज़रूरत नहीं होती है. सीरम सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Anti-Hair Fall Serum fashion trends Hair Serum fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips
      
Advertisment